CCC 20 November 2025 Previous Questions | NIELIT CCC Old Paper Analysis in Hindi
पेश है आपके लिए CCC 20 November 2025 Previous Questions का एक व्यापक संग्रह। इस पोस्ट में NIELIT CCC की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए चुनिंदा प्रश्न और उनके हल हिंदी में दिए गए हैं। CCC परीक्षा में सफलता पाने के लिए पुराने पेपर्स का विश्लेषण (Analysis) करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि कई प्रश्न दोहराए जाते हैं। इस पेपर के माध्यम से आप अपनी तैयारी की कमज़ोर कड़ियों को पहचान सकते हैं और उन्हें मज़बूत बना सकते हैं।
CCC NIELIT Paper 20 November 2025 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 20 November 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 20 November 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 20 November 2025 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 20 November 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q.1. What is the full form of URL?URL का पूर्ण रूप क्या है?
(A) User Resource Locator
(B) Uniform Resource Link
(C) Universal Resource Location
(D) Uniform Resource Locator
Right Answer: (D)
Q.2. What is the shortcut key to edit the content of a cell in LibreOffice Calc?
LibreOffice Calc में सेल की सामग्री को संपादित (Edit) करने के लिए किस फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) F1
(B) F2
(C) F4
(D) F7
Right Answer: (B)
Q.3. Which of the following is a component of the CPU?
निम्नलिखित में से कौन-सा CPU का एक घटक (Component) है?
(A) ALU
(B) Monitor
(C) Hard Disk
(D) Mouse
Right Answer: (A)
Q.4. What is the term for linking Aadhaar with a Bank Account?
आधार को बैंक खाते से जोड़ने को क्या कहा जाता है?
(A) Aadhaar Linking
(B) Aadhaar Registering
(C) Aadhaar Seeding
(D) Aadhaar Verification
Right Answer: (C)
Q.5. Which of the following is a type of Non-Volatile memory?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अस्थायी (Non-Volatile) मेमोरी का प्रकार है?
(A) ROM
(B) RAM
(C) Cache
(D) Register
Right Answer: (A)
Q.6. What is the shortcut key to apply the Currency format in LibreOffice Calc?
LibreOffice Calc में सेल में करेंसी सिंबल लगाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + $
(B) Ctrl + Shift + $
(C) Ctrl + Shift + 4
(D) Ctrl + 4
Right Answer: (C)
Q.7. What is the main characteristic of Linux?Linux की मुख्य विशेषता क्या है?
(A) Closed Source
(B) Proprietary
(C) Single User
(D) Open Source
Right Answer: (D)
Q.8. Where does a Footnote appear in a document in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में किसी डॉक्यूमेंट में फुट नोट कहाँ दिखाई देता है?
(A) At the top of the page
(B) At the end of the document
(C) In the middle of the paragraph
(D) At the bottom of the page
Right Answer: (D)
Q.9. What is the full form of BCC in an email?
ईमेल में BCC का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Best Carbon Copy
(B) Big Copy Center
(C) Business Carbon Copy
(D) Blind Carbon Copy
Right Answer: (D)
Q.10. Which protocol is used to transfer files over the Internet?
इंटरनेट पर फाइल ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
(A) HTTP
(B) POP3
(C) FTP
(D) SMTP
Right Answer: (C)
Q.11. What is the name of the last column in LibreOffice Calc?
LibreOffice Calc में अंतिम कॉलम का नाम क्या है?
(A) XFD
(B) AMJ
(C) IV
(D) MDI
Right Answer: (B)
Q.12. What does G2C stand for in E-governance?
ई-गवर्नेंस में G2C का क्या अर्थ है?
(A) Government to Company
(B) Government to Customer
(C) General to Citizen
(D) Government to Citizen
Right Answer: (D)
Q.13. What is the term for computer programs that learn without being explicitly programmed?
वह कौन सी तकनीक है जो कंप्यूटर को बिना प्रोग्राम किए सीखने की अनुमति देती है?
(A) Big Data
(B) Cloud Computing
(C) Machine Learning
(D) Blockchain
Right Answer: (C)
Q.14. What is the shortcut key for Cut action?Cut (काटना) के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + X
(D) Ctrl + Z
Right Answer: (C)
Q.15. Which web browser was the first one?
पहला वेब ब्राउज़र कौन सा था?
(A) Netscape
(B) Mosaic
(C) Internet Explorer
(D) WWW (WorldWideWeb)
Right Answer: (D)
Q.16. What is the process of illegally acquiring sensitive personal information called?
अवैध रूप से संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) Spoofing
(B) Hacking
(C) Firewalling
(D) Phishing
Right Answer: (D)
Q.17. What is the role of a Repeater in a computer network?
एक कंप्यूटर नेटवर्क में, रिपीटर का क्या कार्य है?
(A) To filter data
(B) To translate addresses
(C) To connect devices
(D) To amplify the signal
Right Answer: (D)
Q.18. What is the largest font size available in the drop-down menu in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में ड्रॉप-डाउन मेनू में उपलब्ध अधिकतम फ़ॉन्ट साइज़ कितना होता है?
(A) 96
(B) 72
(C) 100
(D) 1000
Right Answer: (A)
Q.19. What is the full form of MMID?MMID का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Mobile Money Identifier Device
(B) Merchant Mobile Identity
(C) Mobile Money Identifier
(D) Mobile Money Index Data
Right Answer: (C)
Q.20. What is a common example of Secondary Storage Device?
सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस का एक सामान्य उदाहरण कौन सा है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) Cache
(D) Hard Disk
Right Answer: (D)
Q.21. What is the primary use of a Hashtag (#) on social media?
सोशल मीडिया पर Hashtag (#) का प्राथमिक उपयोग क्या है?
(A) To lock the account
(B) To send a message
(C) To upload a photo
(D) To link a post to a specific topic
Right Answer: (D)
Q.22. What is the shortcut key for Underline action in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में टेक्स्ट को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + I
(B) Ctrl + B
(C) Ctrl + L
(D) Ctrl + U
Right Answer: (D)
Q.23. What does the function =SUM(A1:A5) do in Calc?
LibreOffice Calc में फ़ंक्शन =SUM(A1:A5) का क्या मतलब है?
(A) Multiply the numbers from A1 to A5
(B) Add the numbers between A1 and A5
(C) Add the numbers in A1 and A5 only
(D) Sum the cell values from A1 to A5
Right Answer: (D)
Q.24. What is the process of loading the Operating System into memory called?
ऑपरेटिंग सिस्टम को मेमोरी में लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) Tasking
(B) Swapping
(C) Paging
(D) Booting
Right Answer: (D)
Q.25. The three main dimensions of Big Data are known as:बिग डेटा के तीन मुख्य आयाम (Dimensions) क्या हैं?
(A) Speed, Size, Security
(B) Data, Storage, Processing
(C) Input, Output, Storage
(D) Volume, Velocity, Variety
Right Answer: (D)
Q.26. What is the full form of ISP?ISP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) International Service Protocol
(B) Information Service Provider
(C) Internal Service Program
(D) Internet Service Provider
Right Answer: (D)
Q.27. What is the smallest unit of data in a computer?
कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(A) Byte
(B) Nibble
(C) Gigabyte
(D) Bit
Right Answer: (D)
Q.28. What is the shortcut key to select the entire worksheet in LibreOffice Calc?
LibreOffice Calc में संपूर्ण वर्कशीट का चयन (Select All) करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + Shift + Space
(C) Ctrl + Alt + A
(D) Ctrl + Space
Right Answer: (A)
Q.29. What is the primary use of Cloud Computing?क्लाउड कंप्यूटिंग का प्राथमिक उपयोग क्या है?
(A) Local computer storage
(B) Weather forecasting
(C) Only hardware usage
(D) Services and storage over the Internet
Right Answer: (D)
Q.30. What kind of device is an Optical Mouse?
एक ऑप्टिकल माउस किस प्रकार का उपकरण है?
(A) Uses a ball
(B) Only works with a wire
(C) Is for a touch screen
(D) Uses a laser or LED
Right Answer: (D)
Q.31. What is the full form of IMPS?IMPS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) India Mobile Payment Service
(B) Immediate Money Processing System
(C) Immediate Payment Service
(D) Indian Money Protection System
Right Answer: (C)
Q.32. What is the purpose of the Gutter Margin in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में गटर मार्जिन का उद्देश्य क्या है?
(A) Aligning text
(B) Binding side for printing
(C) Adjusting paragraph space
(D) Adding header/footer
Right Answer: (B)
Q.33. How many digits does an Aadhaar number have?आधार संख्या में कितने अंक होते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 8
Right Answer: (B)
Q.34. What is the shortcut key to exit the slide show in LibreOffice Impress?
LibreOffice Impress में स्लाइड शो से बाहर निकलने के लिए कौन सी कुंजी उपयोग की जाती है?
(A) Ctrl + E
(B) Ctrl + Q
(C) Esc (Escape)
(D) End
Right Answer: (C)
Q.35. Which of the following is a mobile operating system?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) Windows 10
(B) Android
(C) macOS
(D) Fedora
Right Answer: (B)
Q.36. What is the term for a single webpage address?
एक वेबपेज एड्रेस को और क्या कहा जाता है?
(A) Protocol
(B) Domain
(C) Server
(D) URL
Right Answer: (D)
Q.37. What is the function of the Ctrl + B shortcut key in LibreOffice?
LibreOffice में Ctrl + B शॉर्टकट कुंजी का कार्य क्या है?
(A) Underline text
(B) Italicize text
(C) Bold text
(D) Increase font size
Right Answer: (C)
Q.38. ENIAC was the first:ENIAC पहला क्या था?
(A) Mechanical Computer
(B) Electronic Digital Computer
(C) Personal Computer
(D) Transistor Computer
Right Answer: (B)
Q.39. Which payment system uses MMID for funds transfer?
फंड ट्रांसफर के लिए कौन सी भुगतान प्रणाली MMID का उपयोग करती है?
(A) NEFT
(B) RTGS
(C) IMPS
(D) UPI
Right Answer: (C)
Q.40. What is the term for the storage of emails you haven't yet sent?
उन ईमेल के स्टोरेज को क्या कहते हैं जिन्हें आपने अभी तक भेजा नहीं है?
(A) Inbox
(B) Sent Items
(C) Trash
(D) Drafts
Right Answer: (D)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 20 November 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Model Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari




Post a Comment