इस पोस्ट में आपको CCC 19 November 2025 Real Exam Paper के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके सही उत्तर हिंदी में दिए गए हैं। यह पेपर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो NIELIT CCC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यहाँ दिए गए प्रश्न आपको एग्जाम के पैटर्न और पूछे जाने वाले टॉपिक्स को समझने में मदद करेंगे। अगर आप आने वाले CCC एग्जाम में अच्छे अंक पाना चाहते हैं, तो इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और प्रैक्टिस करें।
CCC NIELIT Paper 19 November 2025 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 19 November 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 19 November 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 19 November 2025 को हुआ था, उसे हल करें!
👉 Libre office Questions
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 19 November 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q.1. Which of the following is an example of an input device?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट उपकरण है?
(A) Monitor
(B) Keyboard
(C) Printer
(D) Speaker
Right Answer: (B)
Q.2. The brain of the computer is called –
कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है –
(A) Monitor
(B) CPU
(C) Mouse
(D) Hard Disk
Right Answer: (B)
Q.3. Which key is used to move the cursor to the beginning of a line in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में कर्सर को लाइन की शुरुआत में ले जाने के लिए कौन सी कुंजी प्रयोग की जाती है?
(A) End
(B) Ctrl + Home
(C) Home
(D) Shift + Home
Right Answer: (C)
Q.4. What is the extension of a LibreOffice Calc file?
LibreOffice Calc फ़ाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
(A) .odt
(B) .odp
(C) .ods
(D) .xls
Right Answer: (C)
Q.5. The smallest unit of data in a computer is –
कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(A) Bit
(B) Byte
(C) Nibble
(D) KB
Right Answer: (A)
Q.6. Operating System acts as a –
ऑपरेटिंग सिस्टम किसके रूप में कार्य करता है?
(A) User and Hardware ke beech interface
(B) Input device
(C) Application software
(D) Compiler
Right Answer: (A)
Q.7. Which option is used to create a slide show in LibreOffice Impress?
LibreOffice Impress में स्लाइड शो बनाने के लिए कौन-सा विकल्प प्रयोग किया जाता है?
(A) View → Slide Sorter
(B) Slide Show → Start from First Slide
(C) Insert → New Slide
(D) Tools → Options
Right Answer: (B)
Q.8. Which of the following is a web browser?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउज़र है?
(A) Google Chrome
(B) Gmail
(C) Facebook
(D) Yahoo Mail
Right Answer: (A)
Q.9. The process of starting a computer is called –
कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) Booting
(B) Uploading
(C) Installing
(D) Downloading
Right Answer: (A)
Q.10. Shortcut key to save a document in LibreOffice Writer is –
LibreOffice Writer में डॉक्यूमेंट सेव करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + O
Right Answer: (C)
Q.11. Which of the following is NOT an operating system?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux
(B) Windows
(C) MS Word
(D) macOS
Right Answer: (C)
Q.12. In spreadsheet, intersection of row and column is called –
Spreadsheet में row और column के मिलने से क्या बनता है?
(A) Field
(B) Table
(C) Cell
(D) Range
Right Answer: (C)
Q.13. Which protocol is used for email sending?
ईमेल भेजने के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग किया जाता है?
(A) FTP
(B) SMTP
(C) HTTP
(D) POP3
Right Answer: (B)
Q.14. Which component stores data permanently?
कौन-सा कंपोनेंट डेटा को स्थायी रूप से संग्रहित करता है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) Hard Disk
(D) Cache
Right Answer: (C)
Q.15. What does URL stand for?
URL का पूरा नाम क्या है?
(A) Uniform Resource Locator
(B) Uniform Registered Link
(C) Unified Resource Link
(D) Unique Reference Locator
Right Answer: (A)
रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन!
अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे।
Q.16. Which of the following is a digital payment method?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक डिजिटल भुगतान तरीका है?
(A) NEFT
(B) IMPS
(C) UPI
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer: (D)
Q.17. Slide transition effect is used in –
Slide Transition Effect का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) LibreOffice Writer
(B) LibreOffice Impress
(C) LibreOffice Calc
(D) Internet Browser
Right Answer: (B)
Q.18. Which of the following is a social networking site?
निम्नलिखित में से कौन-सी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है?
(A) Twitter
(B) Gmail
(C) Google Docs
(D) Chrome
Right Answer: (A)
Q.19. Which key combination is used to copy selected text?
चुने गए टेक्स्ट को कॉपी करने की कुंजी संयोजन क्या है?
(A) Ctrl + V
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + C
(D) Ctrl + A
Right Answer: (C)
Q.20. Malware stands for –
Malware का अर्थ है –
(A) Machine Software
(B) Malicious Software
(C) Manual Software
(D) Management Software
Right Answer: (B)
Q.21. Which part of the CPU performs calculations and logical operations?
CPU का कौन-सा भाग गणना और तार्किक कार्य करता है?
(A) ALU
(B) CU
(C) MU
(D) ROM
Right Answer: (A)
Q.22. In spreadsheet, SUM() function is used to –
Spreadsheet में SUM() फ़ंक्शन का प्रयोग किसके लिए होता है?
(A) जोड़ने के लिए
(B) घटाने के लिए
(C) गुणा करने के लिए
(D) औसत निकालने के लिए
Right Answer: (A)
Q.23. The full form of HTTP is –
HTTP का पूरा नाम क्या है?
(A) Hyper Text Transfer Protocol
(B) High Transfer Text Protocol
(C) Hyper Text Transmission Process
(D) High Transmission Text Protocol
Right Answer: (A)
Q.24. E-Governance mainly aims to –
ई-गवर्नेंस का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) Government ko privatize karna
(B) नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं देना
(C) Computer sale karna
(D) Social media chalana
Right Answer: (B)
Q.25. The first page of a website is called –
किसी वेबसाइट का पहला पेज क्या कहलाता है?
(A) Index Page
(B) Homepage
(C) Login Page
(D) Front Page
Right Answer: (B)
Q.26. LibreOffice Writer is similar to –
LibreOffice Writer किसके समान है?
(A) MS Excel
(B) MS PowerPoint
(C) MS Word
(D) MS Paint
Right Answer: (C)
Q.27. The Recycle Bin stores –
Recycle Bin में क्या संग्रहीत होता है?
(A) Deleted Files
(B) Installed Programs
(C) Running Applications
(D) Temporary Internet Files
Right Answer: (A)
Q.28. Which of the following is a cloud storage service?
निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्लाउड स्टोरेज सेवा है?
(A) Google Drive
(B) YouTube
(C) Instagram
(D) Firefox
Right Answer: (A)
Q.29. The shortcut key for creating a new document is –
नया दस्तावेज़ बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + O
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + P
Right Answer: (A)
Q.30. AI stands for –
AI का पूरा नाम क्या है?
(A) Artificial Internet
(B) Artificial Intelligence
(C) Advanced Interface
(D) Automated Input
Right Answer: (B)
यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है।
शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤
Join Now!
Q.31. Which of these is NOT a digital payment app?
इनमें से कौन-सा डिजिटल भुगतान ऐप नहीं है?
(A) Paytm
(B) BHIM
(C) Google Pay
(D) VLC Media Player
Right Answer: (D)
Q.32. Which key is used to delete a character to the left of the cursor?
कर्सर के बाईं ओर का अक्षर मिटाने के लिए कौन सी कुंजी प्रयोग होती है?
(A) Delete
(B) Backspace
(C) Shift
(D) Esc
Right Answer: (B)
Q.33. Firewall is used for –
Firewall का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) Data Backup
(B) Virus Detection
(C) Network Security
(D) File Compression
Right Answer: (C)
Q.34. In LibreOffice Calc, formula always starts with –
LibreOffice Calc में Formula हमेशा किससे शुरू होता है?
(A) +
(B) =
(C) –
(D) *
Right Answer: (B)
Q.35. CPU stands for –
CPU का पूरा नाम क्या है?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Programming Unit
(C) Control Process Utility
(D) Central Peripheral Unit
Right Answer: (A)
Q.36. Which of these is an example of an output device?
इनमें से कौन-सा एक आउटपुट उपकरण है?
(A) Scanner
(B) Keyboard
(C) Monitor
(D) Mouse
Right Answer: (C)
Q.37. Which option is used to insert a table in LibreOffice Writer?
LibreOffice Writer में टेबल जोड़ने के लिए कौन-सा विकल्प प्रयोग किया जाता है?
(A) Format → Table
(B) Insert → Table
(C) Tools → Table
(D) View → Table
Right Answer: (B)
Q.38. Spam emails are –
Spam ईमेल क्या होते हैं?
(A) Official mails
(B) Unwanted or junk mails
(C) Government mails
(D) Encrypted mails
Right Answer: (B)
Q.39. Which is an example of AI application?
AI एप्लिकेशन का एक उदाहरण कौन-सा है?
(A) ChatGPT
(B) VLC Player
(C) MS Paint
(D) Notepad
Right Answer: (A)
Q.40. The shortcut key for printing a document is –
किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + P
(D) Ctrl + O
Right Answer: (C)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 19 November 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
👉 CCC New Online Test
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Model Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
👉 Admit Card of CCC
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment