CCC 14 October 2025 Real Exam Paper | NIELIT CCC Practice Questions in Hindi

CCC 14 October 2025 real paper with NIELIT CCC exam questions in Hindi. Practice important CCC questions for upcoming exams.

इस पोस्ट में हमने CCC 14 October 2025 Real Exam Paper के memory-based प्रश्न शामिल किए हैं। ये प्रश्न आज के NIELIT CCC एग्जाम में पूछे गए हैं। जो विद्यार्थी CCC की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सवाल exam pattern समझने और तैयारी मजबूत करने के लिए बहुत उपयोगी हैं।

CCC NIELIT Paper 14 October 2025 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 October 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 14 October 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 14 October 2025 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 Libre office Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 14 October 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q1. Which of the following is an example of hardware?
निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर का उदाहरण है?
(A) MS Word
(B) Mouse
(C) Windows
(D) Antivirus
Right Answer: (B)

Q2. The brain of a computer is —
कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है —
(A) Monitor
(B) CPU
(C) RAM
(D) Keyboard
Right Answer: (B)
 
Q3. Operating system is a type of —
ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ़्टवेयर है?
(A) Application Software
(B) System Software
(C) Utility Software
(D) Custom Software
Right Answer: (B)
 
Q4. Which key is used to delete text on the right side of the cursor?
कर्सर के दाईं ओर के टेक्स्ट को हटाने के लिए कौन-सी कुंजी प्रयोग की जाती है?
(A) Backspace
(B) Delete
(C) Shift
(D) Ctrl
Right Answer: (B)
 
Q5. LibreOffice Writer file is saved with which extension?
LibreOffice Writer की फ़ाइल किस एक्सटेंशन में सेव होती है?
(A) .xls
(B) .odt
(C) .odp
(D) .ods
Right Answer: (B)
 
Q6. Shortcut key for Copy in LibreOffice Writer is —
LibreOffice Writer में कॉपी करने की शॉर्टकट कुंजी है —
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + V
(D) Ctrl + P
Right Answer: (A)
 
Q7. In LibreOffice Calc, rows are identified by —
LibreOffice Calc में rows को किससे पहचाना जाता है?
(A) Numbers
(B) Alphabets
(C) Symbols
(D) Colors
Right Answer: (A)
 
Q8. Which function is used to find the sum in Calc?
Calc में योग (Sum) निकालने के लिए कौन-सा फंक्शन प्रयोग होता है?
(A) =ADD()
(B) =SUM()
(C) =TOTAL()
(D) =PLUS()
Right Answer: (B)
 
Q9. In LibreOffice Impress, a new slide can be inserted by —
LibreOffice Impress में नई स्लाइड कैसे जोड़ी जाती है?
(A) Insert → Page
(B) Insert → Slide
(C) File → New
(D) Format → Slide
Right Answer: (B)
 
Q10. The full form of WWW is —
WWW का पूर्ण रूप क्या है?
(A) World Wide Web
(B) World Wide Word
(C) Wide Web World
(D) Web World Wide
Right Answer: (A)
 
Q11. URL stands for —
URL का पूर्ण रूप है —
(A) Universal Resource Locator
(B) Uniform Resource Locator
(C) Unique Resource Link
(D) User Related Locator
Right Answer: (A)
 
Q12. Which of the following is an example of a search engine?
निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन का उदाहरण है?
(A) Gmail
(B) Yahoo
(C) WhatsApp
(D) Facebook
Right Answer: (B)
 
Q13. Which protocol is used for email transmission?
ईमेल ट्रांसमिशन के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग होता है?
(A) FTP
(B) SMTP
(C) HTTP
(D) IP
Right Answer: (B)
 
Q14. Which of the following is a social networking site?
निम्नलिखित में से कौन-सी सोशल नेटवर्किंग साइट है?
(A) Amazon
(B) Facebook
(C) Flipkart
(D) eBay
Right Answer: (B)
 
Q15. What is e-Governance?
ई-गवर्नेंस क्या है?
(A) Online shopping
(B) Online delivery
(C) Electronic governance
(D) Computer games
Right Answer: (C)


रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q16. Which of the following is a digital payment app?
निम्नलिखित में से कौन-सा डिजिटल पेमेंट ऐप है?
(A) Paytm
(B) VLC
(C) Photoshop
(D) Notepad++
Right Answer: (A)
 
Q17. UPI stands for —
UPI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Unified Payment Interface
(B) Universal Payment Integration
(C) User Payment Internet
(D) Unique Pay Interface
Right Answer: (A)
 
Q18. Which of the following is NOT a digital financial tool?
निम्नलिखित में से कौन डिजिटल वित्तीय उपकरण नहीं है?
(A) BHIM
(B) Google Pay
(C) Cash
(D) PhonePe
Right Answer: (C)
 
Q19. What is the full form of ATM?
ATM का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Automated Teller Machine
(B) Auto Transaction Machine
(C) Automatic Teller Module
(D) None of these
Right Answer: (A)
 
Q20. Which of the following is a type of cyber attack?
निम्नलिखित में से कौन साइबर हमले का प्रकार है?
(A) Phishing
(B) Printing
(C) Browsing
(D) Typing
Right Answer: (A)
 
Q21. Strong password should contain —
मजबूत पासवर्ड में क्या शामिल होना चाहिए?
(A) Only letters
(B) Letters, numbers, and symbols
(C) Only numbers
(D) Only name
Right Answer: (B)
 
Q22. Antivirus software is used to —
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है —
(A) Delete files
(B) Detect and remove viruses
(C) Install OS
(D) Write documents
Right Answer: (B)
 
Q23. Which of the following is NOT an example of an Operating System?
निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
(A) Linux
(B) Windows
(C) MS Excel
(D) macOS
Right Answer: (C)
 
Q24. File Explorer is used for —
फ़ाइल एक्सप्लोरर का उपयोग किया जाता है —
(A) Writing emails
(B) Managing files and folders
(C) Editing videos
(D) Playing games
Right Answer: (B)
 
Q25. The smallest unit of data in a computer is —
कंप्यूटर में डाटा की सबसे छोटी इकाई है —
(A) Byte
(B) Bit
(C) KB
(D) MB
Right Answer: (B)
 
Q26. In Calc, which symbol is used before every formula?
Calc में हर formula के पहले कौन-सा symbol आता है?
(A) +
(B) =
(C) #
(D) $
Right Answer: (B)
 
Q27. The process of starting a computer is called —
कंप्यूटर को शुरू करने की प्रक्रिया कहलाती है —
(A) Booting
(B) Loading
(C) Saving
(D) Formatting
Right Answer: (A)
 
Q28. Cloud storage means —
क्लाउड स्टोरेज का मतलब है —
(A) Online data storage
(B) Local disk storage
(C) Pen drive
(D) Hard disk
Right Answer: (A)
 
Q29. Which app is used for online video meetings?
ऑनलाइन वीडियो मीटिंग के लिए कौन-सा ऐप प्रयोग होता है?
(A) Zoom
(B) VLC
(C) WinRAR
(D) MS Paint
Right Answer: (A)
 
Q30. LibreOffice Calc is similar to —
LibreOffice Calc किसके समान है?
(A) MS Word
(B) MS Excel
(C) PowerPoint
(D) Outlook
Right Answer: (B)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q31. Which key combination is used to paste text?
टेक्स्ट पेस्ट करने के लिए कौन-सी कुंजी प्रयोग की जाती है?
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + X
(D) Ctrl + Z
Right Answer: (B)
 
Q32. Slide Show in Impress can be started using —
Impress में Slide Show शुरू करने के लिए प्रयोग होता है —
(A) F5 key
(B) F2
(C) F10
(D) F12
Right Answer: (A)
 
Q33. Which of the following is an AI application?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक AI एप्लिकेशन है?
(A) ChatGPT
(B) Notepad
(C) Calculator
(D) VLC
Right Answer: (A)
 
Q34. Robotics is an example of —
रोबोटिक्स किसका उदाहरण है?
(A) AI and Automation
(B) Word Processing
(C) Spreadsheets
(D) Cyber Crime
Right Answer: (A)
 
Q35. Which is not a component of computer?
कंप्यूटर का घटक नहीं है —
(A) Input
(B) Output
(C) Compiler
(D) Processing
Right Answer: (C)
 
Q36. Gmail is an example of —
Gmail किसका उदाहरण है?
(A) Email Service
(B) Social Media
(C) Search Engine
(D) File Manager
Right Answer: (A)
 
Q37. Which of the following is used for presentation?
निम्नलिखित में से कौन प्रस्तुति (Presentation) के लिए प्रयोग होता है?
(A) LibreOffice Impress
(B) LibreOffice Writer
(C) LibreOffice Calc
(D) MS Paint
Right Answer: (A)
 
Q38. Which device is used to convert data into machine-readable form?
डाटा को मशीन-पठनीय रूप में बदलने वाला उपकरण है —
(A) Input Device
(B) Output Device
(C) Storage Device
(D) Processing Device
Right Answer: (A)
 
Q39. The full form of PDF is —
PDF का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Portable Document Format
(B) Program Data File
(C) Printed Data File
(D) None of these
Right Answer: (A)
 
Q40. AI stands for —
AI का पूर्ण रूप है —
(A) Artificial Intelligence
(B) Automated Information
(C) Advanced Integration
(D) Application Interface
Right Answer: (A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 14 October 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC New Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Model Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari