Ccc Ka Previous Paper 15 June 2023 In Hindi & English | CCC Previous Paper

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 15 June 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Ka Previous Paper 15 June 2023 In Hindi & English | CCC Previous Paper | Ccc Model Paper In Hindi In Pdf | Ccc Ka Previous Paper Online Test In Hindi | Ccc Model Paper In Hindi Online

Ccc Ka Previous Paper 15 June 2023 In Hindi & English, Ccc Model Paper In Hindi In Pdf, Ccc Ka Previous Paper Online Test In Hindi, Ccc Model Paper In Hindi Online

CCC Today Exam Paper 15 June 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 15 June 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 15 June 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 15 June 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 15 June 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से कौनसा कंप्यूटर की सुरक्षा का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of computer security?
A) Detection
B) Determination
C) Prevent
D) Response

Ans: B)   (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 2. निम्नलिखित में से कौनसा MyGov ऐप नागरिकों की भागीदारी के लिए एक अभिनव है?
Which of the following MyGov app is an innovation for citizen participation?
A) election
B) politics
C) governance
D) banks
 
Ans: C) 
 
 
Q. 3. निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल लिब्रे ऑफिस कैल्क में नई cell के लिए किया जाता है?
Which of the following shortcut key is used for new cell in LibreOffice Calc?
A) Ctrl + -
B) Ctrl + N
C) Ctrl + +
D) None
 
Ans: C) 
  
 
Q. 4. निम्नलिखित में से दो टोपोलॉजी को एक साथ मिलाकर क्या कहा जाता है?
What is the combination of two of the following topologies called?
A) bus
B) star
C) hybrid
D) ring
 
Ans: C) 
  
 
Q. 5. निम्नलिखित में से कौनसी भाषा बिज़नस उदेश्य के लिए होती है?
Which of the following language is for business purpose?
A) FORTRAN
B) BASIC
C) JAVA
D) PASCAL
 
Ans: A) 
  
 
Q. 6. निम्नलिखित में से विंडोज 10 द्वारा प्रदान किया गया नवीनतम ब्राउज़र कौनसा है?
Which of the following is the latest browser provided by Windows 10?
A) Google
B) Microsoft xp
C) Microsoft edge
D) Google Chrome
 
Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 7. निम्नलिखित में से किस सिंबल का इस्तेमाल लिब्रे ऑफिस कैल्क में फार्मूला शुरू करते है?
Which of the following symbols is used to start a formula in LibreOffice Calc?
A) %
B) &
C) =
D) #
 
Ans: C) 
  
 
Q. 8. निम्नलिखित में से UMANG ऐप को किस के माध्यम से एक्सेस नहीं किया जा सकता है?
UMANG app cannot be accessed through which of the following?
A) landline
B) ios
C) android
D) Windows
 
Ans: A) 
  
 
Q. 9. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में कुल कितने कॉलम होते है?
Which of the following are the total number of columns in LibreOffice Calc?
A) 183
B) 255
C) 1024
D) None
 
Ans: C) 
  

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 



Q. 10. निम्नलिखित में से आईवीआर का मतलब क्या होता है? 
Which of the following is meant by IVR?
A) Interactive Video Response
B) Interactive Voice Record
C) Interactive Voice Response
D) Interactive visual Record
 
Ans: C) 
  
 
Q. 11. निम्नलिखित में से AEPS के लिए कौनसा आवश्यक होता है?
Which of the following is necessary for AEPS?
A) UPI
B) IFSC
C) Aadhaar
D) None
 
Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 12. निम्नलिखित में से IFSC कोड के कितने अंक बैंकों के वास्तविक उपयोग के होते हैं?
How many of the following digits of the IFSC code are actually used by the banks?
A) 3
B) 2
C) 4
D) 6
 
Ans: D) 
  
 
Q. 13. निम्नलिखित में से LAN नेटवर्क किस प्रकार का नेटवर्क है?
Which of the following is a LAN network?
A) एक भौगोलिक क्षेत्र के लिए
B) एक देश के लिए
C) एक बिल्डिंग के लिए
D) कोई नहीं
 
Ans: C) 
  
 
Q. 14. निम्नलिखित में से AEPS निकासी के लिए अद्वितीय I'd और ______ की आवश्यकता होती है?
Which of the following requires unique I'd and ______ for AEPS withdrawal?
A) password
B) account number
C) IFSC
D) biometric
 
Ans: D) 
  
 
Q. 15. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में हेल्प की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for Help in LibreOffice?
A) F1
B) F3
C) F2
D) F5
 
Ans: A) 
  
 
Q. 16. निम्नलिखित में से मैक एड्रेस में किस प्रकार की संख्या मौजूद होती है?
Which of the following types of numbers are present in MAC address?
A) hexadecimal
B) decimal
C) binary
D) octal
 
Ans: A) 
  
 
Q. 17. निम्नलिखित में से ऑटो टेक्स्ट की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for AutoText?
A) Ctrl+F2
B) Ctrl+F5
C) Ctrl+F3
D) None
 
Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 18. निम्नलिखित में से MQTT प्रोटोकॉल किसके लिए आदर्श होता है?
For which of the following is the MQTT protocol ideal?
A) internet of things
B) machine to machine and internet of things
C) Machine to machine
D) none
 
Ans: C) 
  
 
Q. 19. निम्नलिखित में से Whatsapp पर किसी को मेंशन करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
Which of the following is used to mention someone on Whatsapp?
A) #
B) $
C) @
D) &
 
Ans: C) 
  
 
Q. 20. निम्नलिखित में से लिनक्स में दिनांक और समय प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following command is used to display the date and time in Linux?
A) date and time
B) time
C) who
D) date
 
Ans: D) 
  
 
Q. 21. निम्नलिखित में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी के माध्यम से हम Function wizard ओपन कर सकते है?
Through which of the following shortcut key we can open Function wizard?
A) Ctrl+F3
B) Ctrl+F1
C) Ctrl+F2
D) Ctrl+F5
 
Ans: C) 
  
 
Q. 22. निम्नलिखित में से कौनसे व्हाइट और ब्लैक हैट हैकर्स दोनों का संयोजन है?
Which of the following is a combination of both white and black hat hackers?
A) Blue Hat Hackers
B) Green Hat hackers
C) Grey Hat hackers
D) Red Hat Hackers
 
Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 23. निम्नलिखित में से IoT का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of IoT?
A) Internet of Thought
B) Internet of Things
C) Information of Things
D) None of these
 
Ans: B) 
  
 
Q. 24. निम्नलिखित में से DOS में CD कमांड का क्या उपयोग होता है?
Which of the following is the use of the CD command in DOS?
A) Change Directory
B) Make Files
C) Delete Directory 
D) Make Directory
 
Ans: A) 
  
 
Q. 25. निम्नलिखित में से 500 के नए नोट का साइज़ क्या होता है?
Which of the following is the size of the new 500 note?
A) 50 mm x 150 mm
B) 60 mm x 100 mm
C) 66 mm x 150 mm
D) None
 
Ans: C) 
  
 
Q. 26. लिब्रेऑफिस राइटर में रूलर बार डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद होता है।
The ruler bar is present by default in LibreOffice Writer.
A) true
B) false
 
Ans: A) 
  
 
Q. 27. लिब्रेऑफिस कैल्क में पंक्तियों और स्तंभों को छुपा या दिखाना संभव हैं।
It is possible to hide or show rows and columns in LibreOffice Calc.
A) True
B) False
 
Ans: A)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 28. कुछ मोबाइल ऐप्स को कैमरा, स्टोरेज, लोकेशन जैसी अनुमतियों की अनुमति देना सुरक्षित है। 
It is safe to allow permissions like camera, storage, location to some mobile apps.
A) True
B) False
 
Ans: B) 
  
 
Q. 29. Ctrl+A के साथ सभी ऑब्जेक्ट्स का चयन करना संभव है। 
It is possible to select all objects with Ctrl+A.
A) True
B) False
 
Ans: A) 
  
 
Q. 30. ईमेल के साथ भेजी गई प्रत्येक फाइल का उल्लेख करना आवश्यक होता है। 
It is necessary to mention every file sent with email.
A) True
B) File
 
Ans: A) 
  
 
Q. 31. लिब्रे ऑफिस में एक्सपोर्ट PDF की शॉर्टकट कुंजी Ctrl+F9 होती है। 
The shortcut key for Export PDF in LibreOffice is Ctrl+F9.
A) True
B) False
 
Ans: B) 
  
 
Q. 32. डिलीट कुंजी से वही कार्य होता है जो डिलीट बटन से होता है। 
The Delete key has the same function as the Delete button.
A) True
B) False
 
Ans: A) 
  
 
Q. 33. IFSC एक 11 अंको का कोड होता है। 
IFSC is an 11 digit code.
A) True
B) False
 
Ans: A) 
  
 
Q. 34. RAM में डाटा परमानेंट रूप में स्टोर हो सकता है। 
Data can be stored in RAM in permanent form.
A) True
B) False
 
Ans: B)  (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 35. ईमेल को बिना सब्जेक्ट के भेजना संभव है। 
Is it possible to send email without subject.
A) True
B) False
 
Ans: A) 
  
 
Q. 36. डेबिट कार्ड अनपढ़ व्यक्ति को अवश्य जारी किया जाना चाहिए। 
Debit card must be issued to illiterate person.
A) True
B) False

Ans: B) 

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 15 June 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari