17 और 18 अक्टूबर 2020 को पूछे गए ट्रिपल सी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- CCCOnlineTyari.com

17 और 18 अक्टूबर 2020 को पूछे गए ट्रिपल सी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
17 और 18 अक्टूबर 2020 को पूछे गए ट्रिपल सी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Ccc Question Paper 17 & 18 October 2020 With Answer Hindi Me | CCC Back Paper of 17 & 18 Oct. 2020 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 17 & 18 Oct. 2020 For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 17 & 18 October 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 17 & 18 October 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 17 & 18 October 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 17, 18 अक्टूबर 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Q. 1. स्लाइड शो करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) F2
b) F3
c) F4
d) F5

Ans: d)

Q. 2. निम्नलिखित में से नए डायरेक्टरी बनाने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Mv
b) Rmdir
c) Mkdir
d) None

Ans: c)

Q. 3. डिजिलॉकर से क्या लाभ है?
a) भौतिक दस्तावेजों से छुटकारा 
b) दस्तावेज हमेशा उपलब्ध रहते हैं 
c) भौतिक दस्तावेजों का उपयोग कम से कम होता है 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 4. Libreoffice Calc को फुल स्क्रीन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + J
b) Ctrl + Shift + G
c) Ctrl + Alt + G
d) None

Ans: a)

Q. 5. लिब्रे ऑफिस राइटर में फाइल मैन्यू में कौन सा ऑप्शन नहीं होता है?
a) अंडू
b) न्यू
c) सेव
d) सेव एज

Ans: a)

Q. 6. लिब्रे ऑफिस कालक में रौ की कुल संख्या कितनी होती है?
a) 1048575
b) 1048576
c) 1048577
d) 1048578

Ans: b)

Q. 7. Justify की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + A
b) Ctrl + D
c) Ctrl + T
d) Ctrl + J

Ans: d)

Q. 8. डीजी लॉकर में उपयोगकर्ता को कितना Storage Space दिया जाता है?
a) 1GB
b) 2GB
c) 5GB
d) 3GB 

Ans: a)

Q. 9. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में टास्कबार को कहां पर नहीं सेट किया जा सकता?
a) दाएं
b) बाएं
c) ऊपर
d) बीच में

Ans: d)

Q. 10. निम्नलिखित में से सही ईमेल पते को पहचानिए?
a) Sample@@.gmail
c) Sample.gmail.com

Ans: d)

Q. 11. लिब्रे ऑफिस Calc में सेल को फॉर्मेट करने वाला डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाएगा?
a) Alt + 1
b) Ctrl + 1
c) Alt + Shift + 1
d) None

Ans: b)

Q. 12. डेबिट कार्ड पर यह मेंशन नहीं होता है?
a) Card number
b) CVV
c) Expiry date
d) Pin

Ans: d)

Q. 13. किस मैन्यू में Notes View होता है?
a) स्लाइड शो
b) स्लाइड
c) सोर्टर
d) व्यू

Ans: d)

Q. 14. फेसबुक के फाउंडर कौन है?
a) बिल गेट्स
b) टीम बर्नर्स ली
c) मार्क जुकरबर्ग
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)

Q. 15. Auto Text कमांड किस मैन्यू में होता है?
a) फाइल
b) एडिटर
c) फॉर्मेट
d) टूल्स

Ans: d)

Q. 16. लिब्रे ऑफिस स्प्रेडशीट में Save as करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + Alt + S
b) Ctrl + S
c) Ctrl + Shift + S
d) None

Ans: c)

Q. 17. इंटरनेट पर दो सर्वर का एक समान नाम हो सकता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 18. SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 19. शीर्षक, एक वेब पेज का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 20. आगे वाली स्लाइड पर जाने के लिए डाउन एरो कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 21. Libreoffice Calc में किसी एक सिलेक्ट की हुई रो की चौड़ाई बढ़ा सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 22. प्राथमिक मेमोरी रैम और रोम होती है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 23. बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं? 
a) True
b) False

Ans: a)

Important Full Forms:

IFSC- Indian Financial System Code
IMEI- International Mobile Equipment Identity
DVD-Digital versatile disc
IMPS- Immediate Payment Service
VR- Virtual Reality
BIOS- Basic Input/Output System
BCC- Blind carbon copy
SIM- Subscriber identification module
DOT- Dotes Per Inch
FDM- Frequency Division Multiplexing
OTP- One Time Password
OCR- Optical Character Recognition
QR Code- Quick Response Code
EPFO- Employees' Provident Fund Organisation

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 17 & 18 October 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari