31 August 2025 को आयोजित CCC परीक्षा का original paper नीचे दिया गया है। यहां आप CCC 31 August 2025 के सभी प्रश्नों को हल सहित PDF में प्राप्त कर सकते हैं। यह पेपर CCC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वही प्रश्न दिए गए हैं जो आज की परीक्षा में पूछे गए थे।
Today CCC Exam Paper 31 August 2025 with Answer key
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 31 August 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 31 August 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 31 August 2025 को हुआ था, उसे हल करें!
👉 CCC Libreoffice New Questions
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 31 August 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q. 1. LibreOffice Writer में Header और Footer जोड़ने का विकल्प कहाँ मिलता है?
A) File > Insert
B) View > Header and Footer
C) Insert > Header and Footer
D) Format > Page
Ans: C
Q. 2. NEFT का full form क्या है?
A) National Exchange for Funds Transfer
B) National Electronic Funds Transfer
C) New Easy Funds Transfer
D) National Essential Funds Transfer
Ans: B
Q. 3. LibreOffice Calc में =NOW() function का क्या कार्य है?
A) Current time दिखाना
B) Current date और time दिखाना
C) सिर्फ date दिखाना
D) Month का नाम दिखाना
Ans: B
Q. 4. “Phishing” किससे संबंधित है?
A) Programming
B) Email Fraud
C) Video Editing
D) Audio Compression
Ans: B
Q. 5. LibreOffice Impress में Slide Show शुरू करने के लिए shortcut key क्या है?
A) Ctrl + S
B) Shift + F5
C) F5
D) Ctrl + F5
Ans: C
Q. 6. IFSC code का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
A) Insurance भरने में
B) Bank Transactions में
C) Aadhaar verification में
D) PAN application में
Ans: B
Q. 7. LibreOffice Writer में Page Orientation बदलने के लिए कौन-सा menu use होता है?
A) File
B) View
C) Format
D) Page Style
Ans: D
Q. 8. कंप्यूटर में F1 key का सामान्य उपयोग क्या है?
A) Save
B) Undo
C) Help
D) Rename
Ans: C
Q. 9. WhatsApp में end-to-end encryption का मतलब क्या है?
A) Message encrypt होकर जाता है और decrypt receiver ही कर सकता है
B) Message plain text होता है
C) Message सिर्फ एक बार खुल सकता है
D) Chat history delete हो जाती है
Ans: A
Q. 10. LibreOffice Calc में कौन-सा function सबसे बड़ा मान देता है?
A) =MIN()
B) =LARGE()
C) =MAX()
D) =BIG()
Ans: C
Q. 11. Windows OS में recycle bin में डिलीट की गई फाइल कितनी देर तक रहती है?
A) 1 दिन
B) जब तक manually delete न करें
C) 30 दिन
D) 1 सप्ताह
Ans: B
  
  
रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 
अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 
Q. 12. LibreOffice Impress में master slide का उपयोग क्यों किया जाता है?
A) Slide delete करने के लिए
B) सभी slides का layout एक जैसा करने के लिए
C) Animation add करने के लिए
D) Picture insert करने के लिए
Ans: B
Q. 13. ATM का full form क्या है?
A) Automated Teller Machine
B) Auto Transaction Mechanism
C) All Time Money
D) Advanced Teller Module
Ans: A
Q. 14. LibreOffice Writer में Table में row insert करने का shortcut क्या है?
A) Ctrl + R
B) Alt + I + R
C) Shift + Enter
D) Ctrl + Shift + R
Ans: B
Q. 15. PAN card की full form क्या है?
A) Public Access Number
B) Personal Account Note
C) Permanent Account Number
D) Personal Aadhaar Number
Ans: C
Q. 16. Shortcut: Ctrl + Shift + L का use LibreOffice Calc में किस लिए होता है?
A) Text को Uppercase में बदलने
B) Filter लगाने
C) Table बनाने
D) Cell Delete करने
Ans: B
Q. 17. Cybercrime से संबंधित शिकायत कहाँ दर्ज की जाती है?
A) Local Panchayat
B) Cyber Police या Online Portal
C) Electricity Office
D) Mobile Shop
Ans: B
Q. 18. .ods file format का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Writer
B) Spreadsheet
C) Presentation
D) PDF
Ans: B
Q. 19. Ctrl + Home का प्रयोग क्या करता है?
A) Document के अंत में जाता है
B) Cursor को starting में लाता है
C) Page बंद करता है
D) Line break देता है
Ans: B
Q. 20. “Captcha” का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
A) Password reset करने के लिए
B) Human और bot के बीच पहचान के लिए
C) Audio सुनने के लिए
D) Video compress करने के लिए
Ans: B
Q. 21. Computer की RAM temporary storage होती है क्योंकि:
A) इसे power नहीं चाहिए
B) इसे internet से backup मिलता है
C) Power बंद होने पर data हट जाता है
D) ये hard disk से बड़ी होती है
Ans: C
Q. 22. LibreOffice Calc में chart बनाने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
A) Insert > Chart
B) Tools > Chart
C) View > Graph
D) File > Insert
Ans: A
Q. 23. PDF file को edit करने के लिए LibreOffice का कौन सा tool उपयोग होता है?
A) Writer
B) Impress
C) Draw
D) Calc
Ans: C
Q. 24. Aadhaar biometric lock feature किसके लिए होता है?
A) Photo hide करने के लिए
B) OTP disable करने के लिए
C) Fingerprint & Iris डेटा सुरक्षित रखने के लिए
D) Email बंद करने के लिए
Ans: C
Q. 25. LibreOffice Writer में Spell check की shortcut key क्या है?
A) F7
B) F2
C) Ctrl + Shift + C
D) Alt + S
Ans: A
Q. 26. इंटरनेट पर website address को क्या कहते हैं?
A) IP Address
B) URL
C) Folder Name
D) Server ID
Ans: B
Q. 27. LibreOffice में autosave enable करने का विकल्प कहाँ है?
A) Tools > AutoCorrect
B) Tools > Options > Load/Save
C) File > Save As
D) Edit > Preferences
Ans: B
Q. 28. IF function कितने outputs दे सकता है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) Infinite
Ans: B
यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। 
शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤
 Join Now!
Q. 29. Laptop और Desktop में difference क्या है?
A) Laptop portable होता है
B) Desktop keyboard नहीं होता
C) Laptop में mouse नहीं होता
D) दोनों एक ही हैं
Ans: A
Q. 30. LibreOffice Calc में सेल में hyperlink डालने का शॉर्टकट क्या है?
A) Ctrl + K
B) Ctrl + H
C) Alt + L
D) Shift + K
Ans: A
Q. 31. Computer में Data Processing का अंतिम चरण क्या होता है?
A) Input
B) Output
C) Processing
D) Storage
Ans: B
Q. 32. “HTTPS” में certificate को कौन verify करता है?
A) User
B) Government
C) Certificate Authority
D) Internet Provider
Ans: C
Q. 33. LibreOffice Impress में background music जोड़ने का तरीका क्या है?
A) Insert > Audio
B) Slide > Sound
C) Format > Music
D) Tools > Sound Manager
Ans: A
Q. 34. QR Code और Barcode में मुख्य अंतर क्या है?
A) Barcode दो-dimensional नहीं होता
B) QR code slow होता है
C) Barcode encrypted होता है
D) QR code सिर्फ grocery में use होता है
Ans: A
Q. 35. LibreOffice Calc में COUNT function क्या करता है?
A) Alphabets गिनता है
B) Numeric values गिनता है
C) Text गिनता है
D) Error check करता है
Ans: B
Q. 36. Digital payment में MDR का मतलब क्या होता है?
A) Monthly Debit Report
B) Merchant Discount Rate
C) Money Digital Receipt
D) Mobile Debit Recharge
Ans: B
Q. 37. Cyber Security में 2FA का अर्थ क्या है?
A) Two-Factor Authentication
B) Fast Access
C) Free Application
D) Fingerprint Access
Ans: A
Q. 38. LibreOffice Writer में margins सेट करने के लिए कहाँ जाते हैं?
A) Tools > Margins
B) Format > Page Style
C) Insert > Margins
D) File > Layout
Ans: B
Q. 39. WhatsApp, UPI, Google Pay — सभी का common feature क्या है?
A) केवल browser में चलते हैं
B) सिर्फ government use करती है
C) Mobile Number से linked होते हैं
D) Keyboard-based होते हैं
Ans: C
Q. 40. Ctrl + P का उपयोग क्या करता है?
A) Power Off
B) Paste
C) Print
D) Play
Ans: C
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 31 August 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
👉 CCC Online Test
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 
👉 Admit Card of CCC Exam
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
 
Post a Comment