NIELIT CCC 13 April 2024 Exam Paper with Answer Key in Hindi and English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 13 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 13 April 2024 With Answer Pdf In English & Hindi | Ccc Model Paper With Answer Pdf | Ccc Aptitude Questions With Answers Pdf Download | Ccc Questions With Answers Pdf Free Download | Ccc Question Paper With Answer Pdf In English

ccc old paper

CCC Today Exam Paper 13 April 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 13 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 13 April 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 13 April 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 13 April 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. यूआरएल के कितने भाग होते हैं?
How many parts are there in a URL?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: d)


Q. 2. निम्न में से .Odt किसका एक्सटेंशन है?

Which of the following is the extension of .Odt?
a) Calc
b) Writer
c) Impress
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 3. कार्यकारी परिवेश में रोबोट्स किसके संबंधित है?

What are robots related to in working environment?
a) प्राणियों से
b) सॉफ्टवेयर सेवाओं से
c) टूल्स से
d) एप्लीकेशन से

Ans: a)


Q. 4. आप किसी भी कंप्यूटर में रिमोट लॉगिन _____ द्वारा कर सकतें हैं?

You can remote login to any computer by _____?
a) Using telnet
b) Using FTP
c) Using HTTP
d) None of These

Ans: a)


Q. 5. लिब्रे ऑफिस Calc के में कौन सा Zoom नहीं होता है?

Which Zoom is not there in Libre Office Calc?
a) 100%
b) 300%
c) 400%
d) 500%

Ans: d)


Q. 6. IDS का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of IDS?
a) Internet Detection System
b) Intrusion Detection System
c) Intrusion Detection System
d) None

Ans: b)


Q. 7. लिब्रे ऑफिस राइटर का फाइल एक्सटेंशन नेम क्या होता है?

What is the file extension name of Libre Office Writer?
a) .ods
b) .odt
c) .odp
d) .docx

Ans: b)


Q. 8. ढेर सारी ओपन की गई फाइल को कैसे सेव कर सकते हैं?

How to save multiple opened files?
a) Save
b) Save As
c) Save All
d) All

Ans: c)


Q. 9. किसी फाइल में अधिकतर त्रुटियों को हल करने के लिए किस मेन्यु का प्रयोग करते हैं?

Which menu is used to solve most of the errors in a file?
a) Tool
b) Review
c) View
d) Edit

Ans: a)


Q. 10. VDU एक_____है?

VDU is a_____?
a) Output device
b) Input device
c) A or B
d) None

Ans: a)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट इनफॉरमेशन Server को कब लॉन्च किया गया?
When was Microsoft Internet Information Server launched?
a) 1992
b) 1996
c) 1993
d) 1995

Ans: b)


Q. 12. FSF के फाउंडर कौन हैं?

Who is the founder of FSF?
a) Jack kilvey
b) Richard stallman
c) Richard kilvey
d) Jac ma

Ans: b)


Q. 13. Orkut कब लांच किया गया था?

When was Orkut launched?
a) 24 jan. 2004
b) 20 jan. 2005
c) 21 jan. 2006
d) 28 jan. 2008

Ans: a)


Q. 14. HOTBOT क्या है?

What is HOTBOT?
a) Search engine
b) Web browser
c) Social networking
d) None

Ans: a)


Q. 15. मैक एड्रेस होता है?

What is MAC address?
a) 32 bit
b) 48 bit
c) 128 bit
d) None

Ans: b)


Q. 16. CAAS का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of CAAS?
a) Communications as a service
b) Commission as a service
c) Customer as a service
b) Consumer as a service

Ans: a)


Q. 17. Shortcut key Ctrl + - used for?

a) Delete row
b) Delete column
c) Delete sheet
d) Delete cell

Ans: d)


Q. 18. प्रेजेंटेशन में न्यू स्लाइड ऐड करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?

What is the shortcut key to add a new slide in a presentation?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + D
d) None

Ans: a)


Q. 19. एमएस वर्ड को क्लोज या बंद करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?

What is the shortcut key to close MS Word?
a) Alt + F4
b) Ctrl + W
c) Both
d) None

Ans: c)


Q. 20. Shortcut key of Date Insert?

a) Ctrl + ;
b) Ctrl + Shift + ;
c) Ctrl + D
d) Now function

Ans: a)


Q. 21. =Ceiling(120,22) का मान क्या होगा?

What will be the value of =Ceiling(120,22)?
a) 231
b) 121
c) 120
d) 111

Ans: b)


Q. 22. ब्लूटूथ की खोज किसने की थी?

Who discovered Bluetooth?
a) Ericons
b) Martin cooper
c) Steave jobs
d) Apple

Ans: a)


Q. 23. एक सॉफ्टवेयर रोबोट किसके समान होता है?

What is a software robot similar to?
a) एक कार्यकारी उपयोगकर्ता के
b) एक वर्चुअल वर्कर के
c) एक बिजनेस उपयोगकर्ता के
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 24. Aero का संबंध किससे है?

What is Aero related to?
What is Aero related to?
a) एयरपोर्ट क्षेत्र से
b) एयर फोर्स से
c) दोनों से
d) कोई नहीं।

Ans: a)


Q. 25. AEPS में P का क्या मतलब होता है?

What does P stand for in AEPS?
a) Pay
b) Payment
c) Previous
d) None

Ans: b)


Q. 26. क्या अभी तक मोबाइल फोन के लिए एंटीवायरस एप्लीकेशन नहीं है?

Don't have an antivirus application for mobile phones yet?
a) True
b) False

And: b)


Q. 27. RTGS अपने ग्राहकों के प्रति कोई जिम्मेदारी/ रिस्पांसिबिलिटी नहीं है?

RTGS has no responsibility towards its customers?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 28. Mail Address में Sender का एड्रेस लिखा जा सकता है?

Sender's address can be written in Mail Address?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 29. Web crawler एक Search engine है?

Web crawler is a search engine?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. अगर किसी की सिक्योरटी अच्छी नहीं है और उसकी कमियां देखकर उसका इस्तेमाल करना cyber-attack बोला जा सकता है?
If someone's security is not good and seeing its shortcomings, using it can be called a cyber-attack?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 13 April 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari