Previous Paper Of Ccc Exam 23 September 2023 | CCC Previous Papers

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 September 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Previous Paper Of Ccc Exam 23 September 2023 | Question Paper Of Ccc Exam 23 September 2023 Pdf | Question Paper Of Ccc Exam 23 September 2023.

Previous Paper Of Ccc Exam 23 September 2023, Question Paper Of Ccc Exam 23 September 2023 Pdf, Question Paper Of Ccc Exam 23 September 2023,

CCC Today Exam Paper 23 September 2023 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 September 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 23 September 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 23 September 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 23 September 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से किसी शब्द के अंत में आगे बढ़ने के लिए vi-संपादक के साथ किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following commands is used with vi-editor to advance to the end of a word?
A) d
B) e
C) c
D) b

Ans: B) 

 

Q. 2. निम्नलिखित में से ब्लूटूथ किसका उदहारण है?
Bluetooth is an example of which of the following?
A) Wan
B) Lan
C) Wireless
D) Pin code

Ans: C) 

 

Q. 3. निम्नलिखित में से टेंपलेट्स के प्रबंधन की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for managing templates?
A) ctrl+n
B) shift+n
C) ctrl+shift+n
D) shift +ctrl+m

Ans: C) 

 

Q. 4. निम्नलिखित में से univac का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of univac?
A) Universal automatic computer
B) Unified automatic calculator
C) Universal automatic code
D) All of these

Ans: A) 

 

Q. 5. निम्नलिखित में से आप एक लिब्रेऑफिस इंप्रेस में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने की अनुमति देते हैं?
Which of the following allows you to select more than one slide in libreoffice impress?
A) प्रत्येक स्लाइड को खींचे / drag each slide
B) shift +प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें /shift + click on each slide
C) प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें / click on each slide
D) ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें /ctrl + click on each slide

Ans: D) 

 

Q. 6. निम्नलिखित में से rtgs का रखरखाव कौन करता है?
Who among the following maintains rtgs?
A) Npci
B) Bob
C) Sbi
D) Rbi

Ans: D) 

 

Q. 7. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर में किस बार में वर्ड काउंट आप्शन उपलब्ध होता है?
In which of the following times is the word count option available in libreoffice writer?
A) standard bar
B) side bar
C) status bar
D) scroll bar

Ans: C) 

 

Q. 8. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में वर्ड काउंट कमांड में कौन से आप्शन मौजूद होते है?
Which of the following options are present in the word count command in libreoffice?
A) Word
B) Character including space
C) Character excluding space
D) All of these

Ans: D) 

 

Q. 9. निम्नलिखित में से a1 से a4 सेल की maximum वैल्यू काउंट करने के लिए किस फॉर्मूले का इस्तेमाल करेंगे?
Which of the following formulas will you use to calculate the maximum value of cells a1 to a4?
A) =max(a1;a4)
B) =max(a1:a4)
C) =max(a1,a4)
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: B) 

 

Q. 10. निम्नलिखित में से लिनक्स किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Which of the following type of operating system is linux?
A) Propriety
B) Open source
C) Both
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: B) 


रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. निम्नलिखित में से otp क्या है?
Which of the following is otp?
A) stable
B) fixed
C) dynamic
D) static

Ans: C) 

 

Q. 12. निम्नलिखित में से प्रेजेंटेशन में मौजूद प्रथम स्लाइड को किस नाम से जाना जाता हैं?
By which of the following names is the first slide present in a presentation known?
A) home slide
B) main slide
C) title slide
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: C) 

 

Q. 13. निम्नलिखित में से "Jump to last edited slide" की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for "Jump to last edited slide"?
A) alt+shift+f1
B) alt+shift+f5
C) alt+shift+f2
D) alt+shift+f3

Ans: B) 

 

Q. 14. निम्नलिखित में से प्रोसेसर यूज करते समय डेटा और प्रोग्राम कहा स्टोर होते हैं?
Where among the following are data and programs stored while using the processor?
A) disk memory
B) programme memory
C) main memory
D) secondary memory

Ans: C) 

 

Q. 15. निम्नलिखित में से मेल भेजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
Which of the following is used to send mail?
A) Smtp
B) Pop3
C) Ftp
D) Imap

Ans: A) 

 

Q. 16. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल्स में टेक्स्ट के हॉरिजॉन्टल अलाइनमेंट के लिए कौन सा मान्य विकल्प नहीं है?
Which of the following is not a valid option for horizontal alignment of text in cells in libreoffice calc?
A) justified
B) left
C) bottom
D) right

Ans: C) 

 

Q. 17. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर डॉक्यूमेंट में फुटर लगाने के लिए आवश्यक चरणों का सही क्रम क्या होता है?
Which of the following is the correct sequence of steps required to place a footer in a libreoffice writer document?
A) insert>header and footer>footer>default style
B) insert>header and footer>footer
C) insert>footer>default style
D) insert>footer

Ans: A) 

 

Q. 18. निम्नलिखित में से एक ही समय में किसी संदेश को कई लोगों को भेजना हो तो किस विकल्प का चयन करेंगे?
Which of the following options would you choose if you want to send a message to many people at the same time?
A) macro
B) mail merge
C) macro and mail merge
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: B) 

 

Q. 19. निम्नलिखित में से कौन सा चार्ट एक से अधिक प्रक्रियाओं के बीच संबंध बनाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है?
Which of the following charts is most suitable for making relationships between more than one process?
A) scatter diagram
B) stem and leaf plot
C) pareto chart
D) defect concentration diagram

Ans: A) 

 

Q. 20. निम्नलिखित में से ctrl+h शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
For which of the following ctrl+h shortcut key is used?
A) find
B) heading
C) find & replace
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: C) 

 

Q. 21. निम्नलिखित में से फाइलों की तुलना करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following commands is used to compare files?
A) cmp
B) cp
C) du
D) comp

Ans: A) 

 

Q. 22. लिबरेऑफिस राइटर में फॉन्ट साइज के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में निम्नलिखित में से कौन सा फॉन्ट साइज विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?
Which of the following font size options is not available in the font size drop-down menu in libreoffice writer?
A) 24
B) 13
C) 10
D) 19

Ans: D) 

 

Q. 23. निम्नलिखित में से कौन सी लिब्रे ऑफिस इंप्रेस की विशेषता नहीं है?
Which of the following is not a feature of libreoffice impress?
A) पेंसिल ड्राइंग करना / pencil drawing
B) मुद्रण पारदर्शिता / printing transparency
C) स्लॉइड इमेज के साथ स्पीकर के नोटों को प्रिंट करना / print speaker notes with slide images
D) एक स्लाइड संक्रमण को लेजर प्वाइंटर से जोड़ना / connecting a slide transition to a laser pointer

Ans: D) 

 

Q. 24. लिब्रेऑफिस कैल्क में सेल को हटाते समय क्या उपलब्ध नहीं होता?
What is not available when deleting a cell in libreoffice calc?
A) shift cell left
B) shift cell up
C) shift cell down
D) इनमें से कोई नहीं

Ans: C) 

 

Q. 25. निम्नलिखित में से फार्मूला =quotient (509.8,7) का परिणाम क्या होगा?
What will be the result of the following formula =quotient (509.8,7)?
A) 72
B) 70
C) 77
D) 75

Ans: A) 

 

Q. 26. पालतू जानवर के नाम से अपना पासवर्ड रखना सही है।
It makes sense to have your password named after your pet.
A) True
B) False

Ans: B) 

 

Q. 27. Upi से पैसे का लेनदेन करना सही है।
It is right to transact money through upi.
A) true
B) falsa

Ans: A) 

 

Q. 28. एक ग्रैफिक्स टेबलेट फ्री हैंड से खींची गई इमेज को सीधे कंप्यूटर स्क्रीन पर अनुवादित करने में सक्षम बनाता है।
A graphics tablet enables freehand drawn images to be translated directly onto a computer screen.
A) false
B) true

Ans: B) 

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 23 September 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari