Ccc Practical Exam Old Paper 12 July 2023 Hindi and English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 12 July 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

CCC Exam Paper Pdf 12 July 2023 | Ccc Practical Exam Old Paper 12 July 2023 | Ccc Exam Paper 2023.

CCC Exam Paper Pdf 12 July 2023 | Ccc Practical Exam Old Paper 12 July 2023 | Ccc Exam Paper 2023.

CCC Today Exam Paper 12 July 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 12 July 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 12 July 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 12 July 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 12 July 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से प्रेजेंटेशन को बीच से शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key to start the presentation from the middle?
A) shift+f5
B) ctrl+shift+f5
C) ctrl+f5
D) f5

Ans: A)

 
Q. 2. निम्नलिखित में से कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में _______?
Which of the following is in the third generation of computers?
A) वितरण डाटा प्रोसेसिंग पहले लोकप्रिय हुआ / distribution data processing first became popular.
B) ऑनलाइन रियल टाइम सिस्टम पहले लोकप्रिय हुआ / online real time system first became popular.
C) पहली बार उच्चस्तरीय प्रक्रियात्मक भाषा का उपयोग किया गया था / high level Procedural language was used for the first time.
D) पहली बार एक ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया था / the first time an Operating system was developed.

Ans: B) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 3. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल की मिनिमम हाइट क्या होती है?
Which of the following is the minimum height of a cell in libreoffice calc?
A) 0.1 inch
B) 0.11 cm
C) 0.01 cm
D) 1.01 cm

Ans: C)

 
Q. 4. निम्नलिखित में से कंप्यूटर का प्रथम प्रतिरूप किसके द्वारा डिज़ाइन किया गया था?
Who among the following designed the first model of computer?
A) bill gates
B) alan turing
C) john vincent atanasoff
D) charles babbage

Ans: D)


रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 5. निम्नलिखित में से पेज मार्जिन को किस मेनू द्वारा सेट किया जा सकता है?
By which of the following menu page margin can be set?
A) insert
B) view
C) format
D) edit

Ans: C)

 
Q. 6. निम्नलिखित में से किसी विशेष स्लाइड पर जाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
Which of the following is the shortcut key used to go to a particular slide?
A) ctrl+space bar
B) ctrl+enter
C) shift+slide number
D) slide number+enter

Ans: D)

 
Q. 7. निम्नलिखित में से सिफर टेक्स्ट क्या होता है?
Which of the following is a cipher text?
A) normal text
B) formatted text
C) encrypted text
D) उपरोक्त सभी

Ans: C)

 
Q. 8. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल की अधिकतम चौड़ाई क्या होती है?
Which of the following is the maximum width of a cell in libreoffice calc?
A) 100 inch
B) 200 cm
C) 39.37 cm
D) 39.37 inch

Ans: D) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 9. निम्नलिखित में से otp क्या होता है?
Which of the following is otp?
A) stable
B) fixed
C) dynamic
D) static

Ans: C)

 
Q. 10. निम्नलिखित में से escan किससे संबंधित है?
With which of the following is escan related?
A) microsoft
B) antivirus
C) windows
D) android

Ans: B)

 
Q. 11. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क के स्प्रेडशीट को pdf के रूप में भेजने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following option is used to send the spreadsheet of libreoffice calc as pdf?
A) email as pdf
B) send as pdf
C) export as pdf
D) none of the above

Ans: B)

 
Q. 12. निम्नलिखित में से किस को प्रथम ब्राउज़र की श्रेणी में रखा गया है?
Which of the following is classified as the first browser?
A) mosaic
B) netscape navigator
C) internet explorer
D) nexus

Ans: A)

 
Q. 13. निम्नलिखित में से '=ceiling(-96,7)' का मान क्या होता है?
Which of the following is the value of '=ceiling(-96,7)'?
A) -91
B) -96
C) 98
D) -98

Ans: A)

 
Q. 14. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क फाइल का extension क्या होता है?
Which of the following is the extension of libreoffice calc file?
A) .Ods
B) .Odp
C) .Odt
D) .Ott

Ans: A) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 15. निम्नलिखित में से duck-duck-go क्या है?
Which of the following is duck-duck-go?
A) operating system
B) search engine
C) web browser
D) none

Ans: B)

 
Q. 16. निम्नलिखित में से कौनसी सुविधा वर्तमान में aeps मौजूद नहीं है?
Which of the following feature is not present in aeps at present?
A) balance enquiry
B) cash deposit
C) virtual card creation
D) cash withdrawal

Ans: C)

 
Q. 17. निम्नलिखित में से device को switch से जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Which of the following is used to connect the device to the switch?
A) coaxial cable
B) lan cable
C) opticle fibre
D) all of the option

Ans: B)

 
Q. 18. निम्नलिखित में से कौनसा एक उपकरण जो एक डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता है?
Which one of the following is a device that converts a digital signal into an analog signal?
A) adc
B) p2m
C) dac
D) pwm

Ans: C)

 
Q. 19. निम्नलिखित में से neft की शुरुआत कब हुई थी?
When among the following was neft started?
A) 2004
B) 2005
C) 2009
D) 2015

Ans: B)

 
Q. 20. निम्नलिखित में से एन्क्रिप्टेड फ़ाइल को किस रूप में प्रस्तुत किया गया है?
In which of the following the encrypted file is presented as?
A) data
B) code
C) cypher
D) none

Ans: C) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 21. निम्नलिखित में से हेडर फूटर किस पृष्ठ पर डिफ़ॉल्ट रूप से मुद्रित होता है?
Which of the following page header footer is printed by default?
A) first page
B) last page
C) every page
D) home page

Ans: C)

 
Q. 22. निम्नलिखित में से किस कमांड के द्वारा user id प्रदर्शित होती है?
User id is displayed by which of the following command?
A) uid
B) gid
C) id
D) user

Ans: C)

 
Q. 23. निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीय पीढ़ी में इस्तेमाल होने वाली भाषा का उदाहरण है?
Which of the following is an example of a language used in the second generation?
A) java
B) prolog
C) low level machine language
D) assembly language

Ans: D)

 
Q. 24. निम्नलिखित में से तीसरी पीढ़ी में किसका इस्तेमाल हुआ था?
Which of the following was used in the third generation?
A) integrated circuits
B) microprocessor
C) vaccum tube
D) transistor

Ans: A)

 
Q. 25. निम्नलिखित में से सोशल नेटवर्किंग में डेटा का आदान प्रदान होता है?
Which of the following is the exchange of data in social networking
A) computer to computer
B) computer to internet
C) machine to machine
D) person to person

Ans: D)

 
Q. 26. निम्नलिखित में से देखने और छापने के लिए आयताकार पृष्ठ की दिशा कहलाती क्या है?
What is the rectangular page direction for viewing and printing called?
A) print layout
B) preview
C) orientation
D) direction

Ans: C) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 27. निम्नलिखित में से =round(1768,-2) का मान क्या होगा?
Which of the following will be the value of =round(1768,-2)?
A) 1800
B) 1768
C) 1600
D) 1700

Ans: A)

 
Q. 28. निम्नलिखित में से कौन सा pos का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of pos?
A) tablet-based pos
B) reception desk pos
C) restaurant pos
D) atm pos

Ans: C)

 
Q. 29. यदि सामान्य चिन्ह जैसा कोई ऑपरेटर सूत्र से गायब है तो प्रदर्शित त्रुटि संदेश क्या होगा?
What will be the error message displayed if an operator like common symbol is missing from the formula?
A) 404
B) 505
C) 540
D) 509

Ans: A)

 
Q. 30. निम्नलिखित में से कौन सी भंडारण डिवाइस है?
Which of the following is a storage device?
A) hard drive
B) mouse
C) light pen
D) joystick

Ans: A)

 
Q. 31. निम्नलिखित में से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले चित्र को क्या कहते हैं?
Which of the following is the name of the picture seen on the computer screen?
A) icon
B) image
C) screensaver
D) wallpaper

Ans: A)

 
Q. 32. निम्नलिखित में से किस कमांड का उपयोग सॉर्टिंग के लिए किया जाता है?
Which of the following command is used for sorting?
A) sort
B) sort ascending
C) sort descending
D) all of the option

Ans: D) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 33. निम्नलिखित में से कौन ubuntu में डिफॉल्ट मीडिया प्लेयर है?
Which of the following is the default media player in ubuntu?
A) vlc
B) shot-well
C) rhythm box
D) plc

Ans: A)

 
Q. 34. निम्नलिखित में से ईडीआई की प्राथमिक आवश्यकता क्या है?
What is primary need of edi (electronic data interchange)?
A) internet
B) requires a corporate
C) requires value added network
D) requires an external

Ans: C)

 
Q. 35. निम्नलिखित में से नेविगेटर की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for navigator?
A) f5
B) f6
C) f11
D) none

Ans: A)

 
Q. 36. भारत में डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएँ ई बैंकिंग के अंतर्गत आती हैं।
Doorstep banking services come under e-banking in india.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 37. कैश मेमोरी कंप्यूटर की गति को बेहतर बनाने में मदद करती है।
Cache memory helps to improve the speed of the computer.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 38. क्रेडिट कार्ड से डॉलर में भी भुगतान करना संभव है।
It is also possible to pay in dollars by credit card.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 39. लिब्रे ऑफिस राइटर में shift+pageup पेज में चुनिंदा लाइनों के साथ स्क्रॉल करता है।
Shift+pageup in libreoffice writer scrolls along the selected lines in the page.
A) true
B) false

Ans: A) (ccconlinetyari.com)

 
Q. 40. सीपीयू कंप्यूटर के कंट्रोल रूम का हिस्सा होता है।
The cpu is part of the computer's control room.
A) true
B) false

Ans: A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 12 July 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari