Ccc Previous Month Question Paper 10 December 2019 In Hindi

Ccc Previous Month Question Paper 10 December 2019 In Hindi: Ccc Question Paper 10 December 2019 In Hindi Test | Ccc Question Paper 10 December 2019 In Hindi Video | Ccc Paper 10 December 2019 In Hindi With Answer (10 December 201
Ccc Previous Month Question Paper 10 December 2019 In Hindi: Ccc Question Paper 10 December 2019 In Hindi Test | Ccc Question Paper 10 December 2019 In Hindi Video | Ccc Paper 10 December 2019 In Hindi With Answer (10 December 2019).

CCC Old Question Paper 10 Dec. 2019 For Next CCC Exam

हेलो दोस्त !!
कैसे हो ?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की Best Website "CCCOnlineTyari.com" पर एक बार फिर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं!😍

तो यहां पर आपके लिए CCC Exam 10 December 2019 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेके आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, 

यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 10 December 2019 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं ??

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 10 December 2019 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं।  
तो आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 
केवल पढ़ें नहीं, समझना भी जरूरी हैं।

Q. 1. गलती से डिलीट हुए ईमेल को पुन प्राप्त करने के लिए Trashका उपयोग करते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 2. Listproc को 1986 में लिखा गया ?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 3. राउटर नेटवर्क लेयर पर काम करता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 4. लाइन पर एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 5. नागरिक ई-गवर्नेंस का उपयोग नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 6. इंटरनेट से लेनदेन की प्रक्रिया को E-commerce कहते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 7. वनड्राइव माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 8. ऑक्टल नंबर में 0 से 8 तक संख्याएं होती है?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 9. क्या कोई भी अपने एटीएम पिन की संख्या निर्धारित कर सकता है?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 10. हम जी-मेल में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 11. Slide show view में जाने के लिए f5 दबाते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 12. Character/page डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की गति मापने की इकाई है। 
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 13. ई-मेल अटैचमेंट के साथ संदिग्ध लिंक को डाउनलोड करने पर आपके कंप्यूटर पर वायरस आ सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 14. किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर दर्ज 16 अंकों में से पहले 6 अंक बैंक की पहचान कराता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 15. OTP  को two factor या multi-factor ऑथेंटिकेशन के रूप में जाना जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 16. Move command मिटाने और कॉपी करने के लिए होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 17. Internet circuit switched network पर आधारित TCP/IP प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 18. आप अपने कंप्यूटर में जितने ईमेल क्लाइंट प्रोग्राम इंस्टॉल करना चाहते हैं कर सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 20. डाटा का अपना कोई अर्थ नहीं होता?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 21. पासपोर्ट आपातकाल में बन सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 22. पूरे वर्कशीट को एक बार में सिलेक्ट नहीं किया जा सकता?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 23. उबंटू प्रोग्रामर के लिए सबसे अच्छा लिनक्स डिस्ट्रोस है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 24. Yendex क्या है?
a) Web ब्राउजर
b) सर्च इंजन
c) सोशल नेटवर्किंग साइट
d) ईमेल

Ans: a)


Q. 25. Libreoffice Calc में A1 प्लस A2 का मान कितना होता है?
a) 5
b) 1
c) 0
d) ###

Ans: b)


Q. 26. मेल बॉक्स में मेल लाने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग उपयोग किया जाता है?
a) POP2
b) POP3
c) IMAP
d) None

Ans: b)


Q. 27. EITS का पूरा नाम क्या होता है? 
a) Electric information transfer system
b) Electronic information transfer system
c) Electronic information transfer service
d) Electronic identity transfer system

Ans: b)


Q. 28. डिजिटल लॉकर में अधिकतम कितना स्पेस होता है?
a) 1mb
b) 10 gb
c) 1 gb
d) 1000 Mb

Ans: c)


Q. 29. G2C का पूरा नाम क्या है? 
a) Government to citizen
b) Government to consumer
c) Government to city
d) a and b both

Ans: d)


Q. 30. Print Preview की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + Shift + P
d) Ctrl + F3

Ans: b)


Q. 31. =mod(25,6) का मान क्या होगा?
a) 31
b) 150
c) 1
d) 19

Ans: c)


Q. 32. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दो तरीके हैं?
a) Point to point
b) मल्टी पाइंट
c) a और b दोनों
d) कोई नहीं।

Ans: c)


Q. 33. Viber क्या है?
a) Social networking sites
b) Browser
c) Search
d) Email

Ans: a)


Q. 34. भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे आरक्षण का कार्य किसे सौंपा गया है?
a) IRCTC
b) BHEL
c) CONIC
d) None

Ans: a)


Q. 35. NEGP पूरा नाम क्या है?
a) National e governance plan
b) National Governance plan
c) Nation governance payment
d) None

Ans: a)


Q. 36. यदि कोई इंटरनेट के माध्यम से कोई सर्विस प्रदान करता है तो उसे कहते हैं?
a) denial-of-service
b) क्लाउड कंप्यूटिंग
c) एक्सेस कोड
d) कोई नहीं


Ans: b)


Q. 37. साइबर लॉ की शब्दावली में डी.ओ.एस. (DOS) का अर्थ है?
a) Denial-of-service
b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
c) डिस्टेंट ऑपरेटर सर्विस
d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans: a)


Q. 38. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
a) अपनी सोच कंप्यूटर में रखना।
b) मशीन को बुद्धिमान बनाना
c) अपनी बुद्धिमानी से की गई प्रोग्रामिंग
d) कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 39. अमेजॉन किस Segment के अंतर्गत आता है?
a) b2b
b) c2b
c) b2c
d) b2g

Ans: c)


Q. 40. E-गवर्नमेंट योजना की शुरुआत कब हुई?
a) 2006
b) 2007
c) 2010
d) 2009

Ans: a)


Q. 41. उमंग एप कब लांच किया गया?
a) 23 nov 2016
b) 30 dec 2016
c) 23 nov 2017
d) None

Ans: c)


Q. 42. पेमेंट भुगतान एप्लीकेशन पेटीएम ने इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के माध्यम से कौन सा उत्पाद लांच किया है?
a) Silver
b) Platinum
c) Gold
d) Bronze

Ans: c)


Q. 43. फेसबुक कब लांच किया गया? 
a) 2002
b) 2004
c) 2005
d) 2006

Ans: b)


Q. 44. चाइना का पॉपुलर सर्च इंजन?
a) Google
b) Baidu
c) Yandex
d) Duck duck go

Ans: b)


Q. 45. ओ.सी.आर. का पूर्ण रूप क्या है?
a) Optical character reader
b) Optical character recognition
c) Original character recognition
d) None

Ans: b)


Q. 46. Libreoffice Calc में Cell को हटाते समय क्या उपलब्ध नहीं होता?
a) Shift cell left
b) Shift cell up
c) Shift cell down
d) None

Ans: c)


Q. 47. कंप्यूटर का कौन सा आउटपुट डिवाइस प्रशिक्षण प्रस्तुतियों के लिए उपयोग किया जाता है?
a) Monitor
b) inkjet printer
c) Floppy disk
d) Operating system


Ans: a)


Q. 48. लिब्रे ऑफिस राइटर में उपलब्ध टेक्स्ट का आकार?
a) 96
b) 90
c) 86
d) 100

Ans:


Q. 49. ASCII कितने Bits का होता है? 
a) 7 bits code
b) 8 bits code
c) 9 bits code
d) 10 bits code

Ans: b)


Q. 50. सर्च इंजन का उपयोग खोजने के लिए किया जाता है?
a) इमेज
b) ऑडियो
c) वीडियो
d) सभी

Ans: d)


Q. 51. मनुष्य द्वारा निर्मित जो व्यावहारिक रूप से कार्य करता है?
a) रोबोट
b) मोबाइल
c) कंप्यूटर
d) All

Ans: d)


Q. 52. How many runlevel in linux?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8

Ans: c)


Q. 53. निम्नलिखित में से क्या एक Blog की तरह हैं?
a) सॉफ्टवेयर
b) वेबसाइट
c) मशीन
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 54. ईमेल के जनक?
a) Shiva ayyadurai
b) Paul buchhiet
c) Both
d) None

Ans: a)


Q. 55. निम्नलिखित में से कौन सी यूनिट स्थाई रूप से डाटा को रखती है?
a) इनपुट यूनिट
b) सेकेंडरी स्टोरेज
c) आउटपुट यूनिट
d) प्राइमरी मेमोरी यूनिट

Ans: b)


Q. 56. सीपीयू मेमोरी किसे कहते हैं? 
a) कैश मेमोरी
b) रजिस्टर
c) Ram
b) Rom

Ans: a)


Q. 57. पावर पॉइंट में स्पीकर कमेंट जोड़ने के लिए किस View का उपयोग करते हैं? 
a) Slide Show
b) Slide shorter
c) Normal View
d) Notes pages view

Ans: d)


Q. 58. XSS (Cross-site scription) क्या है?
a) Attack
b) Virus
c) Antivirus
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 59. SED (stream editor) क्या है?
a) Unix command
b) Unix utility
c) Mobile application
d) Windows application

Ans: b)


Q. 60. अगर आप किसी कंपनी से सामान खरीदते हो और उसे उसी के लोगों में बेचते हो तो उसे क्या कहेंगे?
a) C2B
b) B2B
c) B2C
d) C2C

Ans: b)


Q. 61. ज्यादातर पहली पीढ़ी के कंप्यूटर थे?
a) विशेष प्रयोजन कंप्यूटर
b) सामान्य प्रयोजन कंप्यूटर
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 62. हार्ड डिस्क को दोनों साइड में किस्से कोट किया जाता है?
a) चुंबकीय धातु ऑक्साइड
b) प्रकाशीय धातु ऑक्साइड
c) कार्बन की परत
d) उपर के सभी

Ans: a)


Q. 63. किसी पंक्ति और स्तंभ की मापक इकाई क्या है?
a) सेंटीमीटर
b) inch
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 64. POS में कौन सा प्रिंटर प्रयोग होता है?
a) Thermal
b) Dot matrix
c) ink jet
d) ऊपर के सभी।

Ans: d)


Q. 65. भारत में ₹10 का सिक्का कब चल में आया? 
a) 2000
b) 2005
c) 2009
d) 2011

Ans: b)


Q. 66. एंड्राइड मोबाइल में कौन सा लॉक नहीं हो सकता?
a) Swipe
b) Pattern
c) Pin
d) Encryption

Ans: d)


Q. 67. ECB का पूर्ण रूप क्या है? 
a) External commercial borrowing
b) External company borrowing
c) External commercial banking
d) External company banking

Ans: a)


Q. 68. हार्डवेयर में संक्षिप्त होता है?
a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) Firmware

Ans: d)


Q. 69. सीडी का आकार कितने इंच का होता है? 
a) 3.1 inch
b) 4.7 inch
c) 3.7 inch
d) a and b

Ans: d)


Q. 70. Ctrl + Alt + V शॉर्टकट कुंजी का क्या उपयोग है? 
a) Paste unformatted text
b) Paste special
c) Format text
d) Format paragraph

Ans: a)


Q. 71. LibreOffice Calc______ का पावर फुल टूल है?
a) Spreadsheet
b) Word processing
c) Presentation
d) Data processing

Ans: a)


Q. 72. पेज नंबर किस पर डाल सकते हैं?
a) केवल Header
b) केवल Footer
c) हैडर और फुटर दोनों पर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)


Q. 73. कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई?
a) English
b) Latin
c) Chinese
d) German

Ans: b)


Q. 74. VRS क्या है?

Ans: Voluntary retirement scheme (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना)


Q. 75. नेम बॉक्स कहां दिखाई देता है? 

Ans: फार्मूला बार के बाएं


Q. 76. स्क्रोल बटन से पेज दाएं बाएं चलता है?

Ans: ऊर्ध्वाधर


Q. 77. NEFT की टाइमिंग क्या है?

Ans: 24 Hours


Q. 78. AEPS में E का पूर्ण रूप क्या है?

Ans: Enabled (Addhar enabled payment system)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 10 December 2019 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे, Next CCC Old Question Paper में।

आइयेगा जरूर !! मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं ! 
आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 Next Exam Practice Test Set
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 A to Z CCC Previous Papers
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card
🙋 Read: 👉 CCC Exam Paper (New Syllabus)

नोट : यहाँ नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। ताकि आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

और हाँ।
एक बात बताऊँ ??
चलो बता देता हूँ!! नीचे दिए गए लिंक्स के भी नीचे, हमने Emoji Reaction Buttons का इस्तेमाल किया गया हैं।
तो, आपसे गुजारिश हैं।
अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें !😊

😊👉 CCC Study Material 👈😊






😊👉 CCC Important Links 👈😊




➥ CCC Online Tyari 😍

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया
उम्मीद करतें हैं की,
आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमे आपकी टिप्पणीयां बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों ? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari