21 November 2024 CCC Exam Solved Question Paper: Bilingual Answer Key

Prepare effectively for the CCC exam with the 21 November 2024 question paper and solutions.

Prepare effectively for the CCC exam with the 21 November 2024 question paper and solutions. It offers valuable insights to enhance your understanding of important computer concepts.

Today CCC Exam Paper 21 November 2024 with Answer key

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 21 November 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 21 November 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 21 November 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 21 November 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. CMOS का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of CMOS?
a) Content Metal Oxide Semiconductor
b) complementary Metal Oxygen Semiconductor
c) Complementary Metal Oxide Semiconductor
d) Complementary Metal Oscillator

Ans: c)


Q. 2. LibreOffice Writer में अधिकतम Zoom कितना प्रतिशत तक कर सकते हैं?
What is the maximum Zoom in LibreOffice Writer?
a) 100%
b) 400%
c) 500%
d) 600%

Ans: d)


Q. 3. निम्न में कौन सा प्रोटोकॉल का उदाहरण नहीं है?
Which of the following protocols is not an example?
a) STMP
b) HTTP
c) FTP
d) TCP

Ans: a)


Q. 4. एक इलेक्ट्रॉनिक path जो कंप्यूटर के सिग्नल को एक पार्ट से दूसरे पार्ट में भेजता है?
An electronic path that sends computer signals from one part to another?
a) Modem
b) Logic gate
c) Bus
d) Serial Port

Ans: c)


Q. 5. निम्न में से BIOS किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
Which of the following BIOS is a storage device?
a) Primary
b) Secondary
c) Tertiary
d) None

Ans: a)


Q. 6. Alt + Page up शॉर्टकट कुंजी से क्या होता है?
What happens with 'Alt + Page up' shortcut key?
a) स्क्रीन को दाहिने तरफ करता है / Turns the screen to the right
b) स्क्रीन को बाएं तरफ करता है / turns the screen to the left
c) रो के पहले सेल में जाने के लिए / To go to the first cell of row
d) वर्कशीट के पहले सेल में जाने के / Go to the first cell of the worksheet

Ans: a)


Q. 7. PMJDY में रु10000 अधिविकर्ष (overdraft) सुविधा किसे उपलब्ध है?
Who has Rs 10000 overdraft facility available in PMJDY?
a) परिवार के सिर्फ खाता धारक को / Only the family account holder
b) 6 महीने तक खाता का संतोषजनक परिचालन / Satisfactory operation of the account for 6 months
c) 18 से 60 वर्ष के बीच आयु हो / Be aged between 18 and 60 years
d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans: b)


Q. 8. Insertion Point के दाएं ओर के शब्द को मिटाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जायेगा?
Which key will be used to erase the word to the right of Insertion Point?
a) Backspace
b) Delete Button
c) Ctrl + Backspace
d) Shift + Delete

Ans: b)


Q. 9. इनमे से कौन सा फंक्शन Math & Trig से संबंधित नहीं है?
Which of the following is not related to the function Math & Trig?
a) Rate ()
b) ABC ()
c) MOD ()
d) LOG ()

Ans: a)


Q. 10. WWW का आविष्कार किसने किया था?
Who invented WWW?
a) टीम बर्नर्स ली / Team Berners Lee
b) चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage
c) बिल गेट्स / Bill Gates
d) स्टीव जॉब्स / Steve Jobs

Ans: a)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. 'अटल पेंशन योजना' में भाग लेने के लिए अधिकतम कितनी उम्र होनी चाहिए?
What is the maximum age to participate in 'Atal Pension Yojana'?
a) 60
b) 40
c) 18
d) 50

Ans: b)


Q. 12. तीन बार क्लिक करने से क्या सिलेक्ट होता है?
What is selected by clicking three times?
a) Line
b) Word
c) Paragraph
d) Page

Ans: c)


Q. 13. .Net किस प्रकार का डोमेन है?
What type of domain is .Net?
a) नेशनल / National
b) संगठन / Organization
c) कंपनी / Company
d) नेटवर्क / Network

Ans: d)


Q. 14. LibreOffice के वर्ड डॉक्यूमेंट की डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
What is the default file extension of LibreOffice's Word document?
a) .odt
b) .odf
c) .doc
d) .docx

Ans: a)


Q. 15. LibreOffice calc मे अधिकतम कितने कॉलम होते हैं?
How many columns does LibreOffice calc have?
a) 1024
b) 16384
c) 1048576
d) None

Ans: b)


Q. 16. 1969 में इंटरनेट को किस नाम से जाना जाता था?
By what name was the Internet known in 1969?
a) ARPANET
b) UNIVAC
c) INTRANET
d) ETHERNET

Ans: a)


Q. 17. इनमें से कौन सा स्प्रेडशीट प्रोग्राम है?
Which of the following is a spreadsheet program?
a) Excel
b) Calc
c) Sheets
d) All of above

Ans: d)


Q. 18. URL का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of URL?
a) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन / Universal Resource Location
b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर / Uniform Resource Locator
c) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर / Universal Resource Locator
d) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन / Uniform Resource Location

Ans: b)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q. 19. निम्न में से एक ईमेल किस प्रकार का हो सकता है?
Which one of the following emails can be of type?
a) Only Private
b) Public and Private
c) Only Public
d) All of above

Ans: a)


Q. 20. चेक की राशि को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
How can I get the check amount?
a) ATM द्वारा / by ATM
b) खाते में जमा करके / Credit to an account
c) सीधे कैश काउंटर से / Directly from the cash counter
d) b और c दोनों / both b and c

Ans: d)


Q. 21. विंडोज 10 प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर है।
Windows 10 is proprietary software.
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 22. Libreoffice Calc में कॉलम की अलग-अलग चौड़ाई हो सकती है?
Can columns have different widths in Libreoffice Calc?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 23. 1KB = 1024 किलोबाइट्स होता है?
1KB = 1024 Kilobytes?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 24. बिना फाइल अटैचमेंट के ईमेल नहीं भेज सकते?
Can't send an email without a file attachment?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 25. लिब्रे ऑफिस में एक बार कोई टेक्स्ट लिखने के बाद दोबारा उसी टेक्स्ट को लिखने पर सिर्फ पहला वर्ड लिखने के बाद बाकी का टेक्स्ट अपने आप लिखा जाता है?
In Libre Office, after writing a text once, when the same text is written again, the rest of the text is written automatically after writing only the first word?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 26. क्रेडिट कार्ड में CVV नंबर मौजूद होता है?
Is CVV number present in credit card?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 21 November 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC Exam

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari