CCC Exam Previous Paper 16 March 2024 with Solution in English and Hindi

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 16 March 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 16 March 2024 With Answer Pdf In English & Hindi | Ccc Model Paper With Answer Pdf | Ccc Aptitude Questions With Answers Pdf Download | Ccc Questions With Answers Pdf Free Download | Ccc Question Paper With Answer Pdf In English

CCC Today Exam Paper 16 March 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 16 March 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 16 March 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 16 March 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 16 March 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. Non-numeric Libreoffice Calc किस Aliment में होता है?
Which Aliment contains Non-numeric Libreoffice Calc?
a) Right
b) Left
c) Center
d) Justified

Ans: b)


Q. 2. IFSC Code कितने Characters का होता है?
How many characters is IFSC Code?
a) 15
b) 7
c) 11
d) 12

Ans: c)


Q. 3. 100 और 200 के नोट में किस नोट का साइज अधिक बड़ा होता है?
Which note is bigger in size among Rs 100 and Rs 200 notes?
a) 100
b) 200
c) Equal
d) None

Ans: b)


Q. 4. जिस स्थान पर कॉलम और रो एक दूसरे को काटते हैं वहां पर क्या बनता है?
What is formed where a column and row intersect?
a) Cell
b) Formula
c) Column
d) None

Ans: a)


Q. 5. जस्टिफाई करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to justify?
a) Ctrl + J
b) Ctrl + C
c) Ctrl + A
d) None

Ans: a)

Q. 6. लिब्रे ऑफिस राइटर में फुल स्क्रीन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to go full screen in Libre Office Writer?
a) Ctrl + Shift + J
b) F11
c) Ctrl + J
d) Shift + J

Ans: a)


Q. 7. किसी ब्राउज़र में डाउनलोड की हुई सामग्री देखने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते हैं?
Which shortcut key is used to view downloaded content in a browser?
a) Ctrl + D
b) Ctrl + J
c) Ctrl + M
d) Ctrl + Q

Ans: b)


Q. 8. CD का आविष्कार किसने किया?
Who invented CD?
a) Tim berners lee
b) James T. russel
c) Marc anthony
d) None

Ans: b)


Q. 9. चेक की राशि को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
How can I get the check amount?
a) खाते में जमा करके
b) कैश काउंटर से
c) एटीएम द्वारा
d) a व b दोनों

Ans: d)


Q. 10. Re-फ्रेश करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to refresh?
a) F4
b) F5
c) F6
d) F7

Ans: b)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे नीचे, निम्न में से कौन सी बार होती है?
Which of the following bars is at the bottom of a Windows application?
a) Title bar
b) Menu bar
c) Status bar
d) Formatting bar

Ans: c)


Q. 12. Ubantu में मिनिमाइज, मैक्सिमाइज और क्लोज बटन कहां पर मिलते हैं?
Where are the Minimize, Maximize and Close buttons found in Ubuntu? 
a) Right
b) Left
c) Top
d) Buttom

Ans: b)


Q. 13. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में बाय डिफॉल्ट टाइटल नेम क्या होता है?
What is the by default title name in LibreOffice Impress? 
a) Untitle
b) Untitled1
c) Document1
d) Doc1

Ans: b)


Q. 14. City में कौन सा नेटवर्क इस्तेमाल किया जाता है?
Which network is used in City?
a) LAN
b) MAN
c) WAN
d) None

Ans: b)


Q. 15. Web Page किस भाषा में लिखे जाते हैं?
In which language are web pages written?
a) HTML
b) C
c) C++
d) Java

Ans: a)


Q. 16. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
Who is called the father of computer?
a) Charles babbage
b) Mark zukerberg
c) Tim berners lee
d) None

Ans: a)


Q. 17. अतुल्य ऐप किससे संबन्धित है?
What is Atulya App related to?
a) पर्यटन
b) व्यापार
c) नौकरी
d) Nota

Ans: a)


Q. 18. Full form of....CC?
....सीसी का पूर्ण रूप?
a) Carbon Code
b) Carbon Copy
c) Colour Copy
d) None

Ans: b)


Q. 19. PowerPoint में Ctrl+E कमांड का इस्तेमाल ........... के लिए होता है?
Ctrl+E command in PowerPoint is used for ..........?
a) Left Align
b) Right Align
c) Center Align
d) None

Ans: c)


Q. 20. सबसे ज्यादा केबल किस Topology में इस्तेमाल किया जाता है?
In which topology is the cable used the most?
a) स्टार टोपोलॉजी
b) बस टोपोलॉजी
c) मेष टोपोलॉजी
d) ट्री टोपोलॉजी

Ans: c)


Q. 21. नेट या ऑनलाइन बैंकिंग में क्या नहीं प्रयोग किया जाता?
What is not used in net or online banking?
a) यूजर आईडी।
b) पासवर्ड
c) ATM पिन
d) प्रोफाइल पासवर्ड

Ans: c)


Q. 22. MMID कितने डिजिट का होता है?
How many digits is MMID?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7

Ans: d)


Q. 23. बिटकॉइन के फाउंडर कौन है?
Who is the founder of Bitcoin? 
a) Satoshi nakamoto
b) Bill gates
c) Vitalik buterin
d) Hal finney

Ans: a)


Q. 24. कौन से प्रिंटर की क्वालिटी अच्छी होती है?
Which printer has good quality?
a) मैनुअल प्रिंटर
b) इंकजेट प्रिंटर
c) लेजर प्रिंटर
d) ड्रम प्रिंटर

Ans: b)


Q. 25. IPV6 कितने बिट का होता है?
How many bits is IPv6?
a) 128
b) 32
c) 16
d) 8

Ans: a)


Q. 26. Trigger क्या है?
What is Trigger?
a) Slide पर एक आइटम जो क्लिक करने पर एक क्रिया करता है।
b) एक कार्यवाही बटन जो अगली स्लाइड आगे बढ़ता है
c) एक गति पथ का नाम।
d) उपयुक्त सभी

Ans: a)


Q. 27. परम 8000 कंप्यूटर इंडिया में कहां पर विकसित हुआ था?
Where was the Param 8000 computer developed in India?
a) नोएडा
b) पुणे
c) दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 28. <B> Tag किस लिए इस्तेमाल किया जाता है?
What is <B> tag used for?
a) ब्रेक पैराग्राफ
b) ब्रेक लाइन
c) बोर्ड टेक्स्ट
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: c)


Q. 29. IRCTC से टिकट बुक करने के बाद ईमेल आता है?
Do you receive an email after booking a ticket from IRCTC?
a) हां हमेशा।
b) नहीं।
c) कभी नहीं
d) कभी-कभी

Ans: a)


Q. 30. Paytm QR पर आधारित पेमेंट सिस्टम हैं?
Paytm is a payment system based on QR?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. Windows 2000 OS is a server OS?
विंडोज़ 2000 ओएस एक सर्वर ओएस है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 32. ASCII का पूरा नाम American Standard Code for Information Interchange नहीं होता हैं?
The full name of ASCII is not American Standard Code for Information Interchange?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 33. Libreoffice Writer में समान्यतः लैडस्केप होता है?
Libreoffice Writer usually has landscape?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 34. PMJJBY की अधिकतम बिमा राशि 10 लाख है?
The maximum sum insured of PMJJBY is 10 lakhs?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 35. क्रेडिट कार्ड से डॉलर में पेमेंट कर सकते है?
Can you pay in dollars through credit card?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 16 March 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari