Question Paper Of Ccc Exam 23 February 2024 (Hindi & English)

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Question Paper Of Ccc | Old Paper Of Ccc | Question Paper Of Ccc Free | Question Paper Of Ccc Exam 23 February 2024.

Question Paper Of Ccc, Old Paper Of Ccc, Question Paper Of Ccc Free, Question Paper Of Ccc Exam 23 February 2024

CCC Today Exam Paper 23 February 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 23 February 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 23 February 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 23 February 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से neft की शुरुआत कब हुई थी?
When among the following was neft started?
A) 2006
B) 2004
C) 2005
D) 2007

Ans: C)

 
Q. 2. निम्नलिखित में से आयकर सेतु एप किससे सम्बंधित है?
Aaykar setu app is related to which of the following?
A) Income tax
B) Banking
C) Social network
D) All of these

Ans: A)


Q. 3. निम्नलिखित में से cpu का पूरा नाम क्या होता है?
Which of the following is the full name of cpu?
A) Central processing unit
B) Center processing unity
C) Central processing uniform
D) None

Ans: B)

 
Q. 4. निम्नलिखित में से किस मेनू से हम लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फ़ाइल से वीडियो सम्मिलित कर सकते हैं?
From which of the following menus we can insert video from file in libreoffice impress?
A) insert
B) home
C) slide
D) view

Ans: A)

 
Q. 5. निम्नलिखित में से smtp किससे संबंधित है?
Smtp is related to which of the following?
A) email
B) microsoft
C) google
D) none

Ans: A)

 
Q. 6. विंडोज 10 में सर्च बॉक्स, स्टार्ट बटन के किस तरफ होता है?
Which side of the start button is the search box in windows 10?
A) top
B) bottom
C) left
D) right

Ans: D)

 
Q. 7. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस राइटर में कॉलम की चौड़ाई को किस माध्यम से बढ़ा सकते है?
By which of the following means can the column width be increased in libre office writer?
A) alt + right arrow
B) ctrl + alt + right arrow
C) alt + left arrow
D) none

Ans: A)

 
Q. 8. निम्नलिखित में से bootstrapping को अन्य किस नाम से जानते है?
By which other name is bootstrapping known?
A) hot boot
B) cold boot
C) both a and b
D) none of the above

Ans: B)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 9. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?
Which of the following is not an operating system software?
A) windows 89
B) windows xp
C) ms-dos
D) unix

Ans: A)

 
Q. 10. निम्नलिखित में से कौनसा usb के द्वारा कनेक्ट नहीं किया जा सकता है?
Which of the following cannot be connected via usb?
A) hard disk drive
B) monitor
C) printer
D) mouse

Ans: A)

 
Q. 11. निम्नलिखित में से एक रोबोट भुजा क्या कहलाएगी?
What would one of the following robot arms be called?
A) arm
B) robotic manipulator
C) robotic arm
D) none

Ans: B)

 
Q. 12. निम्नलिखित में से डिलीट कुंजी दबाने से लिब्रेऑफिस राइटर में किस तरफ का अक्षर डिलीट होता है?
Pressing the delete key deletes which side of the character in libreoffice writer?
A) left
B) right
C) center
D) none

Ans: B)

 
Q. 13. निम्नलिखित में से कौनसी लिब्रेऑफिस राइटर में रूलर इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी है?
Which of the following is the shortcut key to insert a ruler in libreoffice writer?
A) ctr + shift + r
B) ctrl + r
C) alt + r
D) shift + r

Ans: A)

 
Q. 14. निम्नलिखित में से किस का उपयोग गणना करने के लिए किया जाता है?
Which of the following is used to calculate?
A) libre office writer
B) libre office calc
C) libreoffice impress
D) all of the above

Ans: B)

 
Q. 15. निम्नलिखित में फाइल विज़ार्ड में कितने चरण है?
How many steps are there in the following file wizard?
A) 6
B) 7
C) 4
D) 2

Ans: A)

 
Q. 16. निम्नलिखित में से फाइल विज़ार्ड में कितने चरण मौजूद होते है?
How many of the following steps are present in the file wizard?
A) 6
B) 7
C) 4
D) 2

Ans: A)

 
Q. 17. निम्नलिखित में से लिबरे ऑफिस इम्प्रेस में अधिकतम ज़ूम कितना % तक कर सकते है?
Which of the following is the maximum zoom % that can be done in libre office impress?
A) 3000%
B) 2000%
C) 500%
D) 6000%

Ans: A)

 
Q. 18. निम्नलिखित में से इमेल पर मेल कहाँ पर आती है?
Where among the following does mail arrive on email?
A) outbox
B) inbox
C) sent box
D) none

Ans: B)

 
Q. 19. निम्नलिखित में से फार्मूला =quotient(5,2) का क्या परिणाम होगा?
Which of the following will be the result of the formula =quotient(5,2)?
A) 2
B) 0
C) 1
D) 4

Ans: A)

 
Q. 20. निम्नलिखित में से जिस तरह एक किताब, पेजों का समूह होता है उसी तरह एक वेबसाइट किसका का समूह होती है?
Just as a book is a collection of pages, a website is a collection of which of the following?
A) web pages
B) applications
C) pages
D) none

Ans: A)

 
Q. 21. निम्नलिखित में से यदि कोई कंपनी एक मध्यवर्ती को माल देती है तो वह होता है?
Which of the following happens if a company supplies goods to an intermediary?
A) b2b
B) b2c
C) c2c
D) c2b

Ans: A)

 
Q. 22. निम्नलिखित में से कंप्यूटर स्टार्ट और रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
Starting and restarting the computer is called which of the following?
A) booting
B) bootstrapping
C) more options
D) none of these

Ans: A)

 
Q. 23. एंड्रॉइड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Android is an open source operating system.
A) False
B) True

Ans: B)

 
Q. 24. नगद निकासी के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है।
Credit card and debit card can be used for cash withdrawal.
A) True
B) False

Ans: A)

 
Q. 25. ट्विटर में किसी को व्यक्तिगत मैसेज करना संभव हैं।
Is it possible to send personal messages to someone on twitter.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 26. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग अनपढ़ व्यक्ति नहीं कर सकता।
Debit card or credit card cannot be used by an illiterate person.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 27. हम फॉण्ट कलर को केवल rgb से बदल सकते है।
We can change the font color only from rgb.
A) true
B) false

Ans: B)

 
Q. 28. लिब्रे ऑफिस राइटर में प्रथम मेनू फ़ाइल मेनू होता है।
The first menu in libreoffice writer is the file menu.
A) True
B) False

Ans: A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 23 February 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari