Ccc Previous Question Paper 25 February 2024 With Answer (Hindi & English)

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 25 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Previous Year Question Paper Of Ccc | Previous Year Paper Of Ccc | Previous Year Paper Of Ccc Pdf | Ccc Previous Question Paper 25 February 2024 With Answer.

Previous Year Question Paper Of Ccc, Previous Year Paper Of Ccc, Previous Year Paper Of Ccc Pdf, Ccc Previous Question Paper 25 February 2024 With Answer

CCC Today Exam Paper 25 February 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 25 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 25 February 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 25 February 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 25 February 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन upi की देख-रेख करता है?
Who among the following looks after upi?
A) Rbi
B) Npci
C) Bob
D) Sbi

Ans: B)

 
Q. 2. निम्नलिखित में से कौनसा लिब्रेऑफ़िस स्प्रेडशीट का एक्सटेंश नाम है?
Which of the following is the extension name of a libreoffice spreadsheet?
A) .Odt
B) .Otp
C) .Ods
D) .Odp

Ans: C)

 
Q. 3. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफ़िस राइटर के ड्रॉपडाउन मेनू में अधिकतम फ़ॉन्ट आकार कितना होता है?
Which of the following is the maximum font size in the dropdown menu of libreoffice writer?
A) 92
B) 94
C) 96
D) 98

Ans: C)

 
Q. 4. निम्नलिखित में से किसके द्वारा मुद्रित अक्षरों को पढ़ा जा सकता है?
By which of the following can printed letters be read?
A) micr
B) ocr
C) omr
D) none

Ans: B)

 
Q. 5. निम्नलिखित में से किस में न्यूनतम भौतिक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है और संग्रहीत दस्तावेज़ डिजिटल रूप से मान्य होते हैं?
In which of the following minimum physical documents are required and the stored documents are digitally validated?
A) umang
B) digilocker
C) omr
D) none

Ans: B)

 
Q. 6. विंडोज़ 10 में स्क्रीन के दायीं ओर का वह क्षेत्र जो विंडोज़ कुंजी को दबाने पर खुलता है क्या कहलाता है?
What is the area on the right side of the screen in windows 10 that opens when you press the windows key called?
A) wallpaper
B) tiles
C) screen saver
D) task bar

Ans: B)

 
Q. 7. निम्नलिखित में से कौनसा पोर्ट नंबर 21 का उपयोग करता है?
Which of the following uses port number 21?
A) smtp
B) pop
C) ftp
D) talnet

Ans: C)

 
Q. 8. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस में मैक्रो कमांड कहां मौजूद होता है?
Where among the following macro commands are present in libre office?
A) view
B) tools
C) format
D) insert

Ans: B)

 
Q. 9. निम्नलिखित में से सर्वर डाउन होने पर ईमेल अस्थायी रूप से कहां सहेजा जाता है?
Where among the following is email temporarily saved when the server is down?
A) Inbox
B) Outbox
C) Draft
D) Mailbox

Ans: B)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 10. निम्नलिखित में से कौनसी पीढ़ी में ai को लाया गया है?
In which of the following generations ai has been brought in?
A) first
B) fifth
C) fourth
D) second

Ans: B)

 
Q. 11. निम्नलिखित में से hotmail किससे सम्बंधित है?
Hotmail is related to which of the following?
A) Microsoft
B) Telegram
C) Yahoo mail
D) None

Ans: A)

 
Q. 12. निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग imei नंबर चेक करने के लिए किया जाता है?
Which of the following shortcut keys is used to check imei number?
A) *#06#
B) *#07#
C) *99#
D) None

Ans: A)

 
Q. 13. निम्नलिखित में से bitcoin किस प्रकार की मुद्रा है?
Which of the following type of currency is bitcoin?
A) Digital currency
B) Physical currency
C) Both
D) None

Ans: A)

 
Q. 14. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस राइटर में रूलर को किस शॉर्टकट कुंजी से छुपा सकते है?
Which of the following shortcut keys can hide the ruler in libre office writer?
A) Ctrl + shift + p
B) Ctrl + shift + r
C) Ctrl + shift + m
D) None

Ans: B)

 
Q. 15. निम्नलिखित में से seo की फुल फॉर्म क्या होती है?
Which of the following is the full form of seo?
A) Search engine optimization
B) Social engine optimization
C) Service engine operation
D) None of these

Ans: A)

 
Q. 16. Aeps में आधार की कॉपी बार-बार स्कैन करना होता है।
In aeps the copy of aadhaar has to be scanned again and again.
A) True
B) False

Ans: B)

 
Q. 17. क्यूआर कोड एक प्रकार का 3डी बार कोड होता है।
Qr code is a type of 3d bar code.
A) True
B) False

Ans: B)

 
Q. 18. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में हम डिलीट कुंजी दबाकर स्लाइड डिलीट कर सकते है।
In libre office impress we can delete a slide by pressing the delete key.
A) ture
B) false

Ans: A)

 
Q. 19. नेविगेटर को दिखाने पर छुपाने के लिए f5 कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है।
The f5 key is used to hide the navigator while showing it.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 20. इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए दो प्रकार के पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
To access internet banking, two types of passwords are required.
A) false
B) true

Ans: B)

 
Q. 21. कोई भी अपने डिजिलॉकर में ई-दस्तावेजों को साझा कर सकता है।
Anyone can share e-documents in their digilocker.
A) false
B) true

Ans: B)

 
Q. 22. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर, सिस्टम सॉफ्टवेर को चलने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है।
Application software provides the platform for system software to run.
A) true
B) false

Ans: B)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 25 February 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari