Ccc Question Paper 22 November 2023 | Ccc Old Papers November 2023 | Ccc Exam Paper

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 22 November 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Previous Year Paper 2023 | Ccc Question Paper 2023 | Ccc Question Paper November 2023 | Ccc Solved Paper 2023.

Ccc Previous Year Paper 2023, Ccc Question Paper 2023, Ccc Question Paper November 2023, Ccc Solved Paper 2023

CCC Today Exam Paper 22 November 2023 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 22 November 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 22 November 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 22 November 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 22 November 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से अनुप्रयोग है जहां आरपीए का उपयोग नहीं किया जा सकता है?
Which Of The Following Is The Application Where Rpa Cannot Be Used?
A) पीओ और चालान का मैच करना (Match Po And Invoice)
B) मौसम का पूर्वानमान (Weather Prediction)
C) बारकोड स्कैनिंग (Barcode Scanning)
D) लेखांकन (Accounting)

Ans: B) 
 
Q. 2. निम्नलिखित में से डिजिलॉकर के संदर्भ में जारी-कर्ता की भूमिका क्या होती है?
Which Of The Following Is The Role Of The Issuer In The Context Of Digilocker?
A) सरकार को ई-दस्तावेज जारी करता है (Issues E-document To Government)
B) नागरिकों को रसीद जारी करना (Issue Receipt To Citizens)
C) नागरिकों को ई-दस्तावेज जारी करना (Issue E-documents To Citizens)
D) नागरिकों को मुद्रित दस्तावेज जारी करना (Issue Printed Documents To Citizens)

Ans: C) (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 3. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस कैल्क में अगर G7 सेल को सेलेक्ट किया जाता है तो होम टैब पर क्लिक करने से क्या होगा?
Which Of The Following Will Happen If G7 Cell Is Selected In Libreoffice Calc And Then Click On Home Tab?
A) Go To A1
B) Go To G1
C) Go To A7
D) No Change

Ans: C) 
 
Q. 4. निम्नलिखित में से Voip का पूरा नाम क्या है?
Which Of The Following Is The Full Name Of Voip?
A) Very Old Internet Protect
B) Voice Order Internet Protocol
C) Voice Over Internet Protocol
D) None

Ans: C) 
 
Q. 5. निम्नलिखित में से पी.ओ.एस. सिस्टम (Pos System) की सेवा के उपयोग के लिए किस की आवश्यकता नहीं होती है?
Which Of The Following P.o.s. What Is Not Required To Use The Service Of The System (Pos System)?
A) Account Number 
B) Pin
C) Internet
D) Debit/credit Card

Ans: A) 
 
Q. 6. निम्नलिखित में से कौन सा एक आईओटी डिवाइस नहीं है?
Which Of The Following Is Not An Iot Device?
A) Arduino
B) Tablet
C) Table
D) Laptop

Ans: C) (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 7. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता को वेब पेज पर मौजूद सामग्री के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाता है?
Which Of The Following Software Enables A User To Interact With The Content On A Web Page?
A) Http
B) Browser
C) Url
D) Www

Ans: B) 
 
Q. 8. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है?
Which Of The Following Is A Memory That Needs To Be Refreshed Frequently?
A) Dram
B) Sram
C) Prom
D) Rome

Ans: A) 

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 9. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस कैल्क में किसी रो को सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
Which Of The Following Shortcut Keys Is Used To Select A Row In Libreoffice Calc?
A) Ctrl+spacebar
B) Shift+spacebar
C) Alt+spacebar
D) None

Ans: B) 
 
Q. 10. निम्नलिखित में से Osi का पूरा नाम क्या होता है?
Which Of The Following Is The Full Name Of Osi?
A) Open Service Interconnection
B) Open System Internet
C) Open System Interconnection 
D) None

Ans: C) 
 
Q. 11. निम्नलिखित में से Http में Tt का क्या अर्थ होता है?
Which Of The Following Means Tt In Http?
A) Transfer Text
B) Text Transfer Protocol
C) Transfer Text Protocol
D) None

Ans: B) (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 12. निम्नलिखित में से पासपोर्ट किसके द्वारा जारी किया गया था?
By Whom Among The Following Was The Passport Issued?
A) Ministry Of Finance Affairs
B) Ministry Of Home Affairs
C) Ministry Of External Affairs
D) Reserve Bank Of India

Ans: C) 
 
Q. 13. निम्नलिखित में से कॉलम की अधिकतम चौड़ाई कितनी हो सकती है?
Which Of The Following Can Be The Maximum Width Of A Column?
A) 100
B) 200
C) 300
D) 400

Ans: A) 
 
Q. 14. निम्नलिखित में से स्लाइड में टेक्स्ट बॉक्स बनाने का सही प्रारुप क्या होता है?
Which Of The Following Is The Correct Format For Creating A Text Box In A Slide?
A) Insert > Text Box
B) Insert > Table > Textbox
C) Slide > Textbox
D) None

Ans: A) 
 
Q. 15. निम्नलिखित में से यूजर्स के लॉगइन Shell को प्रिंट करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which Of The Following Commands Is Used To Print The Login Shell Of Users?
A) Echo $login
B) Echo $shell
C) Echo $tshell
D) Echo $cshell

Ans: B) 
 
Q. 16. निम्नलिखित में से कौन सा कीवर्ड कमांड द्वारा समर्थित नहीं है?
Which Of The Following Keywords Is Not Supported By The Command?
A) Now
B) Evening
C) Tomorrow
D) Noon

Ans: B) 
 
Q. 17. निम्नलिखित में से दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर्स को किस भाषा के द्वारा प्रोग्राम किया जाता है?
In Which Of The Following Languages Are The Second Generation Computers Programmed?
A) उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language)
B) मशीन भाषा ( Machine Language)
C) सोर्स कोड (Source Code )
D) असेंबली भाषा (Assembly Language)

Ans: D) (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 18. निम्नलिखित में से आई.डी.एस. का पूरा नाम क्या है?
Which Of The Following Ids? What Is His Full Name?
A) Integrated Development System
B) Intimacy Detection Service
C) Intrusion Detection System
D) Infusion Development System

Ans: C) 
 
Q. 19. निम्नलिखित में से माउस प्वाइंटर की छवि को विंडोज 8 में निजीकरण सेटिंग्स के किस विकल्प का उपयोग करके बदला जा सकता है?
The Image Of The Mouse Pointer Can Be Changed Using Which Of The Following Options Of Personalization Settings In Windows 8?
A) Colors
B) Background
C) Start
D) Themes

Ans: D) 
 
Q. 20. निम्नलिखित में से लाइन-बय-लाइन अनुवाद किसके द्वारा किया जाता है?
Line-by-line Translation Is Done By Which Of The Following?
A) Compiler
B) Interpreter
C) Linker
D) Loader

Ans: B) 
 
Q. 21. निम्नलिखित में से फार्मूला "=count(5,0,0,0,5)" का आउटपुट क्या होगा?
Which Of The Following Will Be The Output Of The Formula "=count(5,0,0,0,5)"?
A) 10
B) 5 
C) 2
D) 3

Ans: B) 
 
Q. 22. निम्नलिखित में से इमेज का सही एक्सटेंशन क्या होता है?
Which Of The Following Is The Correct Extension Of The Image?
A) .jpg
B) Mp3
C) Mpeg
D) None

Ans: A) (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 23. मोडिफायर कुंजियों के साथ माउस का उपयोग कर सकते हैं।
Can Use Mouse With Modifier Keys.
A) True
B) False

Ans: A) 
 
Q. 24. डेबिट कार्ड में 10 नंबर होते है।
There Are 10 Numbers In Debit Card.
A) True
B) False

Ans: B) 
 
Q. 25. इंटरनेट में कंप्यूटर छोटे नेटवर्क से जुड़े होते हैं, जो आगे गेटवे द्वारा इंटरनेट बैंकबोन से जुड़े होते हैं।
The Internet Consists Of Computers Connected To Small Networks, Which Are Further Connected To The Internet Backbone By Gateways.
A) False
B) True

Ans: B) 
 
Q. 26. सेमीकंडक्टर मेमोरी का उपयोग द्वितीयक भंडारण के रूप में किया जाता है।
Semiconductor Memory Is Used As Secondary Storage.
A) True
B) False 

Ans: B) 
 
Q. 27. स्प्रेडशीट में फ़िल्टर केवल बेमेल मानदंड पंक्तियों को छिपा सकता है।
A Filter In A Spreadsheet Can Hide Only Rows That Do Not Match The Criteria.
A) True
B) False

Ans: A)  (CccOnlineTyari.com)
 
Q. 28. पिक्सेल कंप्यूटर डिस्प्ले की सबसे छोटी इकाई है।
Pixel Is The Smallest Unit Of Computer Display.
A) True
B) False

Ans: A) 
 
Q. 29. Url तीन, प्रोटोकॉल फील्ड, होस्ट फील्ड, पाथ नाम से बना होता है।
Url Is Composed Of Three Components: Protocol Field, Host Field, And Path Name.
A) True
B) False

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 22 November 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari