NIELIT Ccc old question paper 27 May 2023 in Hindi and English

जिसमें आपसे CCC Exam 27 May 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

Ccc previous year paper pdf in hindi | Ccc old question papers in pdf | Ccc question paper online test.

Ccc old question papers in pdf,Ccc question paper online test,Ccc previous year paper pdf in hindi,

CCC Today Exam Paper 27 May 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 27 May 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 27 May 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 27 May 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libre office Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 27 May 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. किसी विंडो को मैक्सिमाइज करने पर कौन सा बटन दिखाई देता है?
Which button appears when a window is maximized?
A) minimise
B) close
C) open
D) none

Ans: A)

  
Q. 2. Al की प्रथम भाषा कौनसी है?
What is al's first language?
A) cobol
B) fortan
C) c++
D) lisp

Ans: D)

  
Q. 3. निम्नलिखित में से प्रथम मैसेज किसके द्वारा भेजा गया था?
By whom among the following was the first message sent?
A) arpanet
B) facebook
C) internet
D) telegram

Ans: A)

  
Q. 4. निम्नलिखित में से एक सप्ताह में एनईएफटी के कितने दैनिक निपटान बैच होते हैं?
Which of the following has how many daily neft settlement batches in a week?
A) 300
B) 336
C) 360
D) 48

Ans: B)

  
Q. 5. निम्नलिखित में से कौनसा lan का ही एक घटक है?
Which of the following is a component of lan itself?
A) nic
B) router
C) modem
D) gateway

Ans: A)

  
Q. 6. निम्नलिखित में से सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन के लिए क्या इस्तेमाल होता है?
What is the fastest internet connection used for?
A) Optical fibre cable
B) Coaxial cable
C) Twisted pair
D) None

Ans: A)

  
Q. 7. निम्नलिखित में से सभी का उपयोग करके नया प्रेजेंटेशन बनाया जा सकता है, सिवाय?
A new presentation can be created using all of the following, except?
A) ctrl + n
B) click on new icon
C) ctrl + o
D) file menu -> new presentation

Ans: C)


रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


  
Q. 8. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में नई स्लाईड इंसर्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा?
Which of the following is the shortcut key used to insert a new slide in libreoffice impress?
A) ctrl + m
B) ctrl + p
C) ctrl + s
D) ctrl + I

Ans: A)

  
Q. 9. निम्नलिखित में से पावरप्वाइंट के _______ मेनू के अन्तर्गत स्लाइड शार्टर कमांड मौजूद होता है?
Which of the following is the slide shorter command present under the _______ menu of power point?
A) insert
B) view
C) slide
D) file

Ans: B)

  
Q. 10. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल वर्तमान स्लाईड से स्लाईड शो प्रारंभ करने के लिए किया जाता है?
Which of the following shortcut keys in libreoffice impress is used to start the slide show from the current slide?
A) shift + f5
B) ctrl + f5
C) shift + f7
D) ctrl + f7

Ans: A)

  
Q. 11. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में हेल्प की का शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for the help key in libreoffice?
A) f7
B) f12
C) f1
D) f5

Ans: C)

  
Q. 12. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में _______ शार्टकट कुंजी की का प्रयोग प्रेजेन्टेशन को समाप्त करने के लिए किया जाता है?
Which of the following shortcut keys in libreoffice impress is used to end the presentation?
A) esc
B) escape
C) enter
D) end

Ans: A)

  
Q. 13. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जूम का न्यूनतम साइज क्या होता है?
Which of the following is the minimum size of the zoom in libreoffice impress?
A) 5%
B) 10%
C) 6%
D) 9%

Ans: A)

  
Q. 14. निम्नलिखित में से किस शार्टकट कुंजी का प्रयोग हम प्रेजेंटेशन में फर्स्ट स्लाइड पर जाने के लिए करते हैं?
Which of the following shortcut key is used to go to the first slide in a presentation?
A) ctrl + page up
B) ctrl + home
C) ctrl + end
D) ctrl + p

Ans: B)

  
Q. 15. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में टेम्पलेट को ओपन करने के लिए _______ शार्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following shortcut key is used to open the template in libreoffice impress?
A) ctrl + shift + p
B) ctrl + shift + m
C) ctrl + shift + n
D) ctrl + shift + o

Ans: C)

  
Q. 16. निम्नलिखित में से कौन सा करैक्टर मुख्य करैक्टर आने पर फीका दिखाई देता है?
Which of the following characters fades out when the main character arrives?
A) italic
B) superscript
C) subscript
D) watermark

Ans: D)

  
Q. 17. पत्र बनाने और एक से अधिक व्यक्तियों को ई-मेल मैसेज द्वारा भेजने के लिए mail merge wizard विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
Mail merge wizard option is used to compose a letter and send it to more than one person in an e-mail message.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 18. डॉक्यूमेण्ट के शुरुआत में जाने के लिए home कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
The home key is used to go to the beginning of the document.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 19. लिब्रेऑफिस राइटर में सर्च, केस संवेदनशील (case sensitive) है।
Search in libreoffice writer is case sensitive.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 20. लिब्रेऑफिस राईटर में न्यूनतम जूम 20 प्रतिशत होता है।
The minimum zoom in libreoffice writer is 20 percent.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 21. शॉर्टकट कुंजी ctrl + 1 का इस्तेमाल सेलेक्टेड टेक्स्ट के हेडिंग 1 के लिए होता है।
The shortcut key ctrl + 1 is used for heading 1 of the selected text.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 22. लिबेऑफिस राईटर में फॉन्ट साइज को बदला नहीं जा सकता है।
The font size cannot be changed in libreoffice writer.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 23. लिब्रेऑफिस राईटर के स्टैंडर्ड टूलबार में बुलेट और नंबरिंग दिखाई देती है।
Bullets and numbering appear in libreoffice writer's standard toolbar.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 24. लिब्रेऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।
Libreoffice is an application software.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 25. Imps बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आईएफएससी और एमएमआईडी दोनों को स्वीकार करता है।
Imps is very important as it accepts both ifsc and mmid.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 26. फंक्शन इन्सर्ट करने के लिए ctrl + f2 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।
Ctrl + f2 shortcut key is used to insert the function.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 27. लिब्रेऑफिस राइटर में कुल 11 मेन्यू पाये जाते हैं।
A total of 11 menus are found in libreoffice writer.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 28. Shift + arrow right का उपयोग कर्सर को सेलेक्शन के साथ दाई तरफ मूव करने के लिए होता है।
Shift + arrow right is used to move the cursor along the selection to the right.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 29. लिब्रेऑफिस राइटर टैम्पलेट में स्टाइल फार्मेटिंग को सम्मिलित नहीं किया जाता है।
Style formatting is not included in the libreoffice writer template.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 30. किसी कार्यरत डॉक्यूमेण्ट में सभी टैक्स्ट तथा ग्राफिक्स को सिलेक्ट करने के लिए ctrl + a का प्रयोग किया जाता हैं।
Ctrl + a is used to select all the text and graphics in a working document.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 31. Selected text के नीचे लाइन लगाने के लिए ctrl + u शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
Ctrl + u shortcut key is used to put a line below the selected text.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 32. पैराग्राफ इंडेंटिंग दाएं और बाएं दोनों तरफ एक ही समय एक साथ हो सकती हैं।
Paragraph indenting can occur on both the right and left sides at the same time.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 33. Shift + left एरो कुंजी इस्तेमाल कर के प्रीवियस सेल में जा सकते है?
Shift + left arrow keys to go to the previous cell?
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 34. Rpa संज्ञानात्मक नहीं है लेकिन अपने अनुभव से सीखता है और उसके अनुसार काम करता है।
Rpa is not cognitive but learns from its experience and acts accordingly.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 35. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर की तुलना में बेहतर गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स देता है।
Dot matrix printer gives better quality graphics than inkjet printer.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 36. कोई भी कार्ड जो बैंक खाते तक पहुंच सकता है वह क्रेडिट कार्ड होता है।
Any card that can access a bank account is a credit card.
A) true
B) false

Ans: B)

  
Q. 37. शॉर्टकट कुंजी ctrl + alt + c का उपयोग लिब्रेऑफिस कैल्क में कमेंट इंसर्ट करने के लिए किया जाता है।
The shortcut key ctrl + alt + c is used to insert a comment in libreoffice calc.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 38. लिब्रेऑफिस कैल्क लगभग समान क्षमताओं के साथ माइक्रोसाफ्ट एक्सेल के समान है।
Libreoffice calc is very similar to microsoft excel with almost the same capabilities.
A) true
B) false
 
Ans: A)

  
Q. 39. होम कुंजी का उपयोग कर्सर को पहले सेल में ले जाने के लिए किया जाता है और एंड कुंजी को वर्तमान लाईन के अंतिम सेल को स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
The home key is used to move the cursor to the first cell and the end key is used to move to the last cell of the current line.
A) true
B) false

Ans: A)

  
Q. 40. आप अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
You can pay your credit card bills online.
A) true
B) false

Ans: A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 27 May 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Download CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari