Ccc Exam Paper With Answer In English and Hindi 7 February 2021 by CCCOnlineTyari.com

Ccc Exam Paper With Answer In English 7 February 2021, Ccc Question Paper With Answer 7 February 2021 Pdf In Hindi, Ccc Question Paper
Ccc Exam Paper With Answer In English 7 February 2021,  Ccc Question Paper With Answer 7 February 2021 Pdf In Hindi,  Ccc Question Paper With Answer 7 February 2021 Pdf In English
Ccc Exam Paper With Answer In English and Hindi 7 February 2021 | CCC Back Paper of 7 February 2021 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 7 February 2021 For Next CCC Exam


www.CccOnlineTyari.com

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 7 February 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 7 February 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 7 February 2021 को हुआ था, उसे हल करें!

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 7 February 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. लिनक्स में प्रिंट करने क लिए कौन सी कमांड का उपयोग करते है? (What command do I use to print in Linux?)
a) Lpr
b) Lp
c) Lprs
d) None

Ans: a)


Q. 2. कंप्यूटर के ............ में प्रोग्राम या निर्देश शामिल हैं? (Computer's ............ contains programs or instructions?)
a) हार्डवेयर (ccconlinetyari.com)
b) आइकॉन
c) जानकारी
d) सॉफ्टवेयर

Ans: d)


Q. 3. इंटरनेट से जुड़े अन्य कंप्यूटर से एक फाइल तक पहुंचने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है? (Which of the following is used to access a file from other computers connected to the Internet?)
a) Http
b) Ftp
c) Ram
d) None

Ans: b)


Q. 4. मार्जिन और पैराग्राफ की शुरुआत के बीच के स्थान को क्या कहा जाता है? (What is the space between the margin and the beginning of a paragraph called?)
a) गटर
b) लाइन
c) दोनों
d) इंडेंटेशन

Ans: d)


Q. 5. मैक ऐड्रेस के लिए निम्न में से किस प्रकार की नंबरिंग प्रणाली का उपयोग किया जाता है? (Which of the following numbering systems is used for Mac addresses?)
a) हेक्साडेसिमल 
b) डेसिमल 
c) बायनरी 
d) कोई नहीं

Ans: a)


Q. 6. IM का उदाहरण नहीं? (Not an example of IM?)
a) Instagram
b) Telegram
c) WhatsApp
d) Facebook

Ans: d)


Q. 7. किसी कंपनी में कर्मचारी कार्य खत्म होने के बाद कंप्यूटर को शटडाउन कर देते हैं इस प्रक्रिया से क्या होता है? (What happens when employees in a company shut down the computer after the work is over?)
a) सुरक्षा
b) क्षमता
c) पहलू
d) कुछ नहीं (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 8. असेंबलर ............ प्रकार का सॉफ्टवेयर है? (Assembler is a ............ type of software?)
a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
b) सिस्टम सॉफ्टवेयर 
c) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
d) कोई नहीं

Ans: a)


Q. 9. 'फॉण्ट स्पेसिंग' में निम्न में से कौन सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता? (Which of the following options is not available in font spacing?)
a) Expanded 
b) Normal 
c) Loosely 
d) Condensed

Ans: c)


Q. 10. कंप्यूटर को 'कॉल्ड बूट' करने के लिए निम्न में से किस डिस्क का उपयोग किया जाता है? (Which of the following disks is used to 'cold boot' a computer?)
a) प्रोग्राम डिस्क 
b) सेटअप डिस्क 
c) सिस्टम डिस्क
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)


Q. 11. जानकारी को अनधिकृत पार्टियों से प्रकट होने से बचाना कहलाता है? (What is the information to be avoided from unauthorized parties?)
a) सूचान प्रौद्योगिकी
b) गोपनीयता
c) उपलब्धता
d) अखंडता

Ans: b)


Q. 12. निम्न में से किस मेनू में बैकग्राउंड होता है? (Which of the following menus has a background?)
a) Insert
b) View
c) Slide 
d) Slide Show

Ans: c)


Q. 13. बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में छक्कों के तेज निस्तारण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रयुक्त होता है? (Which of the following is used for faster disposal of more number of sixes in the banking sector?)
a) ओसीआर 
b) ओएमआर 
c) एमआईसीआर 
d) बारकोड रीडर

Ans: c)


Q. 14. किसी भी वेबसाइट के सुरक्षा प्रमाणपत्र (Security) को कैसे ढूंढा जा सकता है? (How can I find the security certificate of any website?)
a) पैडलॉक आइकन पर क्लिक करके  (ccconlinetyari.com)
b) ईमेल द्वारा उनसे संपर्क करके 
c) ऑनलाइन सर्च करके 
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)


Q. 15. सिमेट्रिक कुंजी क्रिप्टोग्राफी कुंजी में प्रेषक और रिसीवर द्वारा उपयोग किया जाता है? (In symmetric key cryptography keys used by sender and receiver?)
a) विभिन्न
b) कभी साझा नहीं किया
c) दो चाबियों का उपयोग किया जाता है
d) साझा

Ans: d)


Q. 16. पीओएस सिस्टम की सेवा तक पहुंचने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है? (Which of the following is not required to access the service of a POS system?)
a) इंटरनेट
b) पिन
c) डेबिट | क्रेडिट कार्ड
d) खाता संख्या

Ans: d)


Q. 17. विंडोज में प्रारंभ मेनू (Start Menu) खोलने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following keys is used to open the Start Menu in Windows?)
a) Start 
b) Enter 
c) Delete 
d) None

Ans: a)


Q. 18. 'बार चार्ट' में डिफ़ॉल्ट रूप से लीजेंड कहां पर प्रदर्शित होता है? (Where does the legend appear by default in the 'bar chart'?)
a) ऊपर
b) नीचे
c) दाएं
d) बाएं

Ans: c)


Q. 19. विंडो को व्यापक बनाने के लिए, आप पॉइंटर को तब तक घुमाएंगे, जब तक कि यह क्षैतिज आकार में बदल न जाए और फिर.......? (To make the window wider, you rotate the pointer until it changes to a horizontal shape and then .......?)
a) क्लिक करें
b) दाएँ क्लिक करें
c) खींचे
d) डबल क्लिक करें

Ans: c)


Q. 20. किसी सिस्टम को संक्रमित करने के लिए, ईमेल अटैचमेंट पर क्लिक करने पर अटैचमेंट अवश्य होना चाहिए? (To infect a system, must an attachment be clicked on an email attachment?)
a) निष्पादित
b) एक संपादक में खोलें
c) डीकंप्रेस
d) डिस्क पर सहेजा गया

Ans: a)


Q. 21. पारगमन समय और प्रतिक्रिया समय एक नेटवर्क के ........... को मापते हैं? (Transit time and response time measure ........... of a network?)
a) प्रदर्शन
b) विश्वसनीयता
c) सुरक्षा
d) दीर्घायु

Ans: a)


Q. 22. लिब्रे ऑफिस राइटर में शॉर्टकट की ctrl+[ का उपयोग फ़ॉन्ट आकार को कम करने के लिए किया जाता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, यदि हम शॉर्टकट कुंजी Ctrl+[ दबाते हैं तो फ़ॉन्ट का आकार कितना घट जाता है? (In LibreOffice Writer the shortcut key ctrl + [is used to reduce the font size. By default, how much does the font size decrease if we press the shortcut key Ctrl + [?)
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: b)


Q. 23. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम 'जीयूआई.' आधारित है? (Which of the following operating systems is 'GUI.' is based?)
a) DOS
b) Unix
c) Linux
d) b and c

Ans: d)


Q. 24. विंडोज कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को खोलने के लिए ............. को शॉर्टकट मेन्यू विकल्प द्वारा बनाया जा सकता है? (Can ............. be created with the shortcut menu option to open any file or folder in a Windows computer?)
a) Change shortcut (ccconlinetyari.com)
b) Make shortcut 
c) Create shortcut 
d) Manage shortcut

Ans: c)


Q. 25. क्विक रिस्पांस कोड मूल रूप से किसके लिए उपयोग में लिया जाता है? (What is the Quick Response Code originally used for?)
a) विज्ञापन 
b) परीक्षा 
c) मार्केटिंग
d) समय का सदुपयोग

Ans: d)


Q. 26. रीड ओनली मेमोरी कौन सी है? (What is read only memory?)
a) HDD
b) CD ROMI
c) Flopy Disk
d) None of the above

Ans: b)


Q. 27. 'स्वच्छ भारत मिशन' किस निगम से संबंधित है? ('Swachh Bharat Mission' is related to which corporation? 
a) Transport 
b) Government 
c) Municipal 
d) None 

Ans: c)


Q. 28. निम्न में से किसका संबंध यूपीआई से है? (Which of the following is related to UPI?)
a) SBI
b) RBI
c) Yono
d) NPCI

Ans: d)


Q. 29. लिब्रेऑफ़िस राइटर में कौन सी विशेषता पृष्ठों के बीच अतिरिक्त स्थान को हटा देती है? (Which feature removes extra space between pages in LibreOffice Writer?)
a) Edit-> Hide White Space
b) View-> Hide White Space
c) Files-> Hide White Space
d) Tools-> Hide White Space

Ans: b)


Q. 30. कंप्यूटर के माध्यम से गाने चलाए जा रहे हैं यह निम्न में से किसका प्रतीक है? (Which of the following symbolizes the songs being played through the computer?)
a) सॉफ्टवेयर 
b) हार्डवेयर 
c) आउटपुट 
d) इनपुट 

Ans: c)


Q. 31. यूपीआई में भाग लेने वाले बैंकों के लिए पात्र मानदंड यह है कि बैंक को मोबाइल बैंकिंग सेवा के लिए RBI से अनुमोदन प्राप्त होना चाहिए और ........ पर भी लाइव होना चाहिए? (The eligible criteria for banks participating in UPI is that the bank should get approval from RBI for mobile banking service and also live on …….?)
a) AEPS
b) BBPS
c) IMPS
d) CTS

Ans: b)


Q. 32. विंडोज 10 में जानकारी खोजने का विकल्प निम्न में से कहां पर दिया होता है? (Which of the following is the option to search for information in Windows 10?)
a) दाएं
b) बाएं 
c) बीच में 
d) कहीं नहीं

Ans: b)


Q. 33. एक एल्गोरिथ्म पूरा माना जाता है यदि............? (An algorithm is considered complete if ............?)
a) यह एक समाधान के साथ समाप्त होता है जब कोई मौजूद होता है
b) यह एक समाधान के साथ शुरू होता है
c) यह एक समाधान के साथ समाप्त नहीं होता है
d) इसमें एक लूप होता है

Ans: a)


Q. 34. विंडोज 10, 64 बिट कंप्यूटर के लिए अधिकतम रैम हो सकती है? (Windows 10 can be the maximum RAM for a 64 bit computer?)
a) 20 GB (ccconlinetyari.com)
b) 30 GB
c) 100 GB
d) 128 GB

Ans: d)


Q. 35. फ़िशिंग से बचाने के लिए, आपके वित्त पासवर्ड को बदलने के लिए क्या सिफारिशें हैं? (To prevent phishing, what are the recommendations for changing your finance password?)
a) बदलने की जरूरत नहीं
b) हर 2 महीने में
c) हर 6 महीने में
d) हर 12 महीने में

Ans: b)


Q. 36. एक प्रकार का मैलवेयर प्रोग्राम कौन सा है जो किसी सिस्टम को लॉक या नियंत्रित करता है? (What is a type of malware program that locks or controls a system?)
a) ट्रोजन हॉर्स
b) वाइरस
c) रैंसमवेयर
d) ज़ोंबी

Ans: c)


Q. 37. जब टेक्स्ट को 'ऑटोलेआउट टेक्स्ट बॉक्स' में डाला जाता है तो इससे पूर्व निर्धारित विशेषताओं में स्वरूपित किया जाता है जिसे ........ कहते हैं? (When the text is inserted into the 'autolayout text box' it is formatted with pre-defined attributes called ........?)
a) फॉर्मेट
b) लेआउट
c) विजुअल
d) स्टाइल

Ans: d)


Q. 38. निम्नलिखित में से कौन सा SMTP सर्वर इस प्रकार से कॉन्फ़िगर किया गया है ताकि इंटरनेट पर कोई भी इसके माध्यम से ईमेल भेज सके? (Which of the following SMTP servers is configured so that anyone on the Internet can send email through it?)
a) Send mail reception
b) Open mail relay
c) Wide mail reception
d) None

Ans: b)


Q. 39. निम्न स्तरीय भाषा है? (Which language is lower level?)
a) Prolog
b) Pascal
c) Basic
d) Assembly

Ans: d)


Q. 40. अर्थपूर्ण डेटा का संग्रह कहलाता है? (What is a collection of expressive data called?)
a) नॉलेज 
b) इंफॉर्मेशन 
c) दोनों
d) कोई नहीं

Ans: b)


Q. 41. लिनक्स में फाइल और फोल्डर को कॉपी करने के लिए निम्न में से किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following commands is used to copy files and folders in Linux?)
a) MV
b) Copy
c) Move
d) CP

Ans: d)


Q. 42. स्मार्टफोन पर ओटीपी को कभी भी सीधे ........... किया जा सकता है? (Can OTP ever be directly ........... on a smartphone?)
a) औथी
b) डुओ मोबाइल
c) सिम स्वैप
d) Google प्रमाणक

Ans: c)


Q. 43. लिब्रे ऑफिस राइटर के सभी खुले हुए दस्तावेजों को सहेजने के लिए निम्नलिखित में से कौन से विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following options is used to save all open documents of LibreOffice Writer?)
a) Save
b) Save as
c) Save file
d) Save all

Ans: d)


Q. 44. डेटा संचारित करने के लिए ISP द्वारा उपयोग किया जाने वाला माध्यम है? (Is the medium used by an ISP to transmit data?)
a) अल्ट्रा उच्च आवृति विकिरण
b) विद्युत चुम्बकीय पल्सेस
c) सैटेलाइट ब्रॉडबैंड
d) तांबे का तार (ccconlinetyari.com)

Ans: d)


Q. 45. लिब्रे ऑफिस कालका में मिनिमम जूम कितना % होता है? What is the minimum zoom % in LibreOffice Calc?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20

Ans: d)


Q. 46. 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया गया था, जो भारत में तीसरा द्विधातु सिक्का था? (The 10 rupee coin was released in 2009, which was the third bimetallic coin in India?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 47. माइक्रोवेव लिंक टर्मिनल और कंप्यूटर के बीच एक भौतिक लिंक प्रदान करता है? (Does the microwave link provide a physical link between the terminal and the computer?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 48. AI एक रोबोट है जो मनुष्य की तरह कार्य करता है? (AI is a robot that acts like a human?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 49. लिनक्स एक ओपन सोर्स एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है? (Linux is an open source application software?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 50. लोकल एरिया नेटवर्क की डाटा ट्रांसफर की दर MBPS (Megabits Per Second) होती है? (The rate of data transfer of local area network is MBPS (Megabits Per Second)?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 51. एक ईमेल पते में प्रेषक का पता हो सकता है? (Can an email address contain the sender's address?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 52. वेब पेज में बुकमार्क का उपयोग भविष्य में आसानी के लिए किया जाता है? (Are bookmarks used in the web page for future ease?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 53. ईमेल मैसेज के अंत में आपको केवल अपना नाम शामिल करना चाहिए? (Should you just include your name at the end of the email message?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 54. ₹200 के नोट का रंग 'स्टोन ग्रे' होता है? (The color of the ₹ 200 note is 'Stone Gray'?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 55. स्पैम ईमेल इनबॉक्स में स्टोर होती हैं? (Do spam emails get stored in the inbox?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 56. JPEG, GIF की तुलना में अधिक संकुचित और उच्च गुणवत्ता रखता है? (JPEG is more compressed and higher quality than GIF?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 57. इंस्टाग्राम के फाउंडर Mike Krieger और Kevin Systrom हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 58. प्रचार ईमेल में लिंक पर क्लिक करना, अटैचमेंट खोलना और व्यक्तिगत जानकारी साझा करना सुरक्षित है? (Is it safe to click on links in promotional emails, open attachments, and share personal information?)
a) True
b) False

Ans: b) 


Q. 59. मोटोरोला, हाथ में ले जाने वाले मोबाइल फोन बनाने वाली पहली टेलीफोन कंपनी थी? (Motorola was the first telephone company to make handheld mobile phones?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 60. फोंट कलर सेट करने के लिए HSB कलर कोडिंग योजना लिब्रे ऑफिस राइटर में उपलब्ध नहीं है? (The HSB color coding scheme for setting the font color is not available in LibreOffice Writer?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 61. कार्ड पर समाप्ति तिथि का प्रारूप DD/MM के रूप में प्रदर्शित किया हुआ होता है? (Is the expiration date displayed on the card as DD / MM?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 62. सर्वप्रथम पंच कार्ड 'हरमन होलेरिथ' द्वारा पेश किया गया था? (First punch card was introduced by 'Herman Hollerith'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 63. प्रोग्राम्स के शॉर्टकट नहीं हो सकते? (Programs cannot have shortcuts?)
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 7 February 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Old Exam Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?

Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद!🙏