Ccc Question Paper 5 October 2020 With Answer Key | CCC Last Month Paper | CCC Online Tyari Site

Ccc Question Paper 5 October 2020 With Answer Key | CCC Online Tyari Site
Ccc Question Paper 5 October 2020 With Answer Key | CCC Online Tyari Site

Ccc Question Paper 5 October 2020 With Answer Key | CCC Online Tyari Site :

CCC Old Question Paper For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 5 October 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 5 October 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 5 October 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

Q. 1. SMTP किससे संबंधित है?
a) माइक्रोसॉफ्ट से 
b) गूगल से 
c) ईमेल से 
d) उपरोक्त सभी से

Ans: c)

Q. 2. व्हाट्सएप में किसी को मेंशन करने के लिए कौन से सिंबल का इस्तेमाल किया जाता है?
a) #
b) @
c) $
d) &

Ans: b)

Q. 3. IRCTC का पूरा नाम क्या है?
a) Indian Railway Catering and Team Corporation
b) Indian Railway Car and Tourism Corporation
c) Indian Railway Catering and Tourism Computer
d) Indian Railway Catering and Tourism Corporation

Ans: d)

Q. 4. इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से एक फाइल को स्थानीय कंप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
a) FTP
b) Uploading
c) Downloading
d) Searching

Ans: c)

Q. 5. DDG क्या है?
a) सर्च इंजन 
b) सोशल नेटवर्किंग साइट
c) web ब्राउज़र
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 6. कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करने पर वह अस्थाई रूप से कहां पर Store होता है?
a) रिसाइकल बिन में 
b) माय कंप्यूटर पर 
c) डिलीट फोल्डर में 
d) डिलीट फाइल फोल्डर में

Ans: a)

Q. 7. पेन ड्राइव क्या है?
a) इनपुट डिवाइस
b) आउटपुट डिवाइस
c) स्टोरेज डिवाइस
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 8. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल सुरक्षित है?
a) Http
b) Https
c) उपरोक्त दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 9. WWW के निर्माता कौन हैं?
a) बिल गेट्स 
b) जैफ बेजॉस
c) मार्क जुकरबर्ग
d) टीम बर्न्स ली 

Ans: d)

Q. 10. अमेजॉन किस प्रकार की वेबसाइट का उदाहरण है?
a) ई-वॉलेट 
b) ई-कॉमर्स
c) एंटरटेनमेंट 
d) ई-गवर्नेंस

Ans: b)

Q. 11. TCP/IP किस प्रकार का प्रोटोकॉल है?
a) इंटरनेट प्रोटोकोल
b) मेल प्रोटोकॉल
c) आई एम प्रोटोकोल
d) वेबसाइट प्रोटोकॉल

Ans: a)

Q. 12. एप्लीकेशन विंडो में टाइटल बार के बिल्कुल नीचे कौन सी बार होती है?
a) स्क्रोल बार
b) रूलर बार
c) मैन्यु बार
d) उपरोक्त सभी

Ans: c)

Q. 13. लिब्रे ऑफिस में हेडिंग 3 लगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + 3
b) Alt + 3
c) Shift + 3
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 14. PSP का पूरा नाम क्या है?
a) पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर
b) प्ले सर्विस प्रोवाइडर 
c) पे स्पीड प्रोसेस
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 15. लिब्रे ऑफिस काल्क की वर्क बुक में डिफ़ॉल्ट रूप से कितनी सीट होती हैं?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: a)

Q. 16. निम्नलिखित में से कौन-सा सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग के अंतर्गत आता है?
a) इंस्टाग्राम
b) टि्वटर
c) फेसबुक
d) टेलीग्राम

Ans: b)

Q. 17. मनरेगा किससे संबंधित है?
a) पैसा कमाना 
b) स्वास्थ्य 
c) रोजगार 
d) पैसे को सही तरीके से खर्च करना 

Ans: c)

Q. 18. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एवरेज निकालने का सही फार्मूला है?
a) =Average()
b) =Averg()
c) =Averagee()
d) None

Ans: a)

Q. 19. विंडोज 10 में सर्च बटन, स्टार्ट बटन के किस तरफ होता है?
a) ऊपर
b) नीचे
c) दाएं
d) बाएं 

Ans: c)

Q. 20. POS में किस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है?
a) थर्मल प्रिंटर
b) लेजर प्रिंटर
c) इंकजेट प्रिंटर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 21. कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + Shift + Remove
b) Ctrl + Shift + Enter
c) Ctrl + Shift + Delete 
d) Ctrl + Alt + Del

Ans: d)

Q. 22. NEFT की शुरुआत कब हुई?
a) 2006
b) 2005
c) 2007
d) 2010

Ans: b)

Q. 23. निम्न में से कौन सी मेमोरी नॉन वोलेटाइल मेमोरी है?
a) ROM
b) RAM
c) DRAM
d) SRAM

Ans: a)

Q. 24. ओटीपी कितने डिजिट का कोड होता है?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8

Ans: c)

Q. 25. ऐसी कौन सी हाई लेवल लैंग्वेज है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के लिए उपयोग में ली जाती है?
a) Adk
b) Lisp
c) C++
d) Java

Ans: b)

Q. 26. अतुल्य ऐप का मकसद क्या है?
a) ई-गवर्नेंस
b) एंप्लॉयमेंट
c) डिजिटल इंडिया 
d) पर्यटन

Ans: d)

Q. 27. लिब्रे ऑफिस काल्क में ### का क्या मतलब होता है?
a) सेल का साइज छोटा है
b) फार्मूले में त्रुटि है
c) सेल का साइज बड़ा है
d) कॉलम की हाइट ज्यादा है

Ans: a)

Q. 28. लिब्रे ऑफिस काल्क आगे वाली सीट पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + Tab
b) Ctrl + Tab
c) Ctrl + Shift + Tab
d) Alt + Tab

Ans: b)

Q. 29. ORS का पूरा नाम क्या है?
a) Online registration speed
b) Online rail system
c) Online registration system
d) None

Ans: c)

Q. 30. निम्न में से कौन सी मेमोरी सीपीयू के अंदर होती है?
a) कैश मेमोरी
b) रजिस्टर मेमोरी
c) इनमें से कोई नहीं
d) Floppy disk

Ans: b)

Q. 31. लिब्रे ऑफिस में हैडर डालने के लिए सही ऑप्शन है?
a) Format - header
b) Edit - header
c) Insert - header
d) View - header

Ans: c)

Q. 32. निम्न में से ऐसी मेमोरी जिसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है?
a) DRAM
b) SRAM
c) PROM
d) ROM

Ans: b)

Q. 33. आधार सीडिंग क्या है?
a) आधार को गैस कनेक्शन से लिंक करना 
b) आधार को सिम से लिंक करना
c) आधार को बैंक से लिंक करना
d) आधार को बाइक के लाइसेंस से लिंक करना

Ans: c)

Q. 34. लिब्रे ऑफिस काल्क में अधिकतम ज़ूम कितना होता है?
a) 400%
b) 500%
c) 600%
d) 700%

Ans: a)

Q. 35. OCR का पूरा नाम क्या है?
a) Optical character recorder
b) Optical code recognition
c) Optical character recognition
d) None

Ans: c)

Q. 36. लिब्रे ऑफिस में Base Data का फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .odb
b) .ods
c) .odf
d) None

Ans: a)

Q. 37. HTML का पूरा नाम क्या है?
a) Hight Markup Language
b) Hypertext Markup Lan
c) Hypertext Markup Language
d) Hypertext Market Language

Ans: c)

Q. 38. लिब्रे ऑफिस में फाइंड एंड रिप्लेस का ऑप्शन किस मैन्यू में होता है?
a) फाइल
b) एडिटिव
c) व्यू
d) विंडो

Ans: b)

Q. 39. डेस्कटॉप पर लगा हुआ बैकग्राउंड इमेज क्या कहलाता है?
a) वॉलस्क्रीन
b) वॉलपेपर
c) स्क्रीनसेवर
d) डेस्कटॉप इमेज

Ans: b)

Q. 40. लिब्रा ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + O
b) Ctrl + Shift + N
c) Alt + Shift + A
d) Ctrl + Alt + P

Ans: a)

Q. 41. DFS का पूरा नाम क्या है?
a) Distributed Folder System
b) Distributed File Signal
c) Distributed File System
d) Distributed Film System

Ans: c)

Q. 42. कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी में कौन सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट उपयोग किया जाता था?
a) IC 
b) VLSI 
c) ट्रांजिस्टर
d) वेक्यूम ट्यूब

Ans: d)

Q. 43. क्यूआर कोड क्या करता है?
a) नया लिंक ओपन करता है
b) टाइम खराब करता है
c) इसका इस्तेमाल सही नहीं है
d) इसमें वायरस होता है

Ans: a)

Q. 44. अमेरिकन CVV कितने डिजिट का होता है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6

Ans: b)

Q. 45. रोबोट के Arm को क्या कहते हैं?
a) Manupulater
b) Coded Machine
c) Actuator
d) Disriptor

Ans: a)

Q. 46. PMJJY में प्रीमियम राशि कितनी होती है?
a) ₹12
b) ₹250
c) ₹430
d) ₹330

Ans: d)
PMJJY- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

Q. 47. IPv6 कितने बिट का होता है?
a) 32
b) 64
c) 128
d) 256

Ans: c)

Q. 48. इंस्टाग्राम में अपलोड होने वाली वीडियो की लिमिट होती है?
a) 3 से 60 सेकंड
b) 6 से 60 सेकंड
c) 10 से 60 सेकंड
d) कोई सीमा नहीं

Ans: a)

Q. 49. आप अपनी मनपसंद की वेबसाइट कहां से सर्च कर सकते हैं?
a) मोबाइल ऐप से
b) सर्च इंजन से
c) वेब ब्राउज़र से
d) ऑपरेटिंग सिस्टम से

Ans: b)

Q. 50. F12 फंक्शन कुंजी का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
a) Save
b) Save as
c) Refres
d) Shout down

Ans: b)

Q. 51. आई पी क्या है?
a) कनेक्शन लेस प्रोटोकोल
b) कनेक्शन ओरिएंटेड प्रोटोकॉल
c) दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 52. निम्न में से विषम का चयन करें?
a) इंटरप्रेटर
b) कंपाइलर
c) असेंबलर
d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans: d)

Q. 53. ऑपरेशन रोबोट का कहां पर इस्तेमाल नहीं कर सकते?
a) Private home 
b) Warehouse
c) Industry
d) Factory

Ans: a)

Q. 54. Netiquette का पूरा नाम है?
a) Net Etiquette
b) Internet Etiquette
c) Both
d) None

Ans: c)

Q. 55. इंटरनेट पर सर्च करने को क्या कहते हैं?
a) वेब सर्चिंग
b) सर्फिंग 
c) ब्राउजिंग 
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 56. टेक्स्ट को इटैलिक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + I
b) Ctrl + J
c) Ctrl + N
d) Ctrl + Z

Ans: a)

Q. 57. निम्न में से किस टोपोलॉजी में सभी सभी कंप्यूटर अन्य कंप्यूटर से जुड़े हुए होते हैं?
a) रिंग टोपोलॉजी 
b) मेश टोपोलॉजी 
c) बस टोपोलॉजी 
d) स्टार टोपोलॉजी

Ans: b)

Q. 58. बैंक में ओटीपी कितने डिजिट का होता है?
a) 8
b) 5
c) 10
d) 11

Ans: a)

Q. 59. निम्न में से कौन सा सर्च इंजन चाइना में मशहूर है?
a) Ask
b) Bing
c) Altavista 
d) Baidu 

Ans: d)

Q. 60. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन डिजिटल बैंकिंग से संबंधित नहीं है?
a) UTR
b) NEFT
c) RTGS
d) Cheque

Ans: d)

Q. 61. न्यू स्लाइड लेने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + T
d) None

Ans: a)

Q. 62. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
a) Palm
b) Android
c) iOS
d) None

Ans: a)

Q. 63. निम्न में से कौन सा डिवाइस USB के माध्यम से कनेक्ट नहीं होता है?
a) Mouse
b) Hard disk
c) Monitor
d) Keyboard

Ans: c)

Q. 64. इंस्टाग्राम किस की श्रेणी में आता है?
a) एजुकेशन
b) सोशल मीडिया
c) ई-कॉमर्स
d) जॉब सर्च

Ans: b)

Q. 65. Botnets का इस्तेमाल करके डाटा को चोरी किया जा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 66. Ctrl + O का इस्तेमाल नई फाइल को ओपन करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: b)
पहले से बनाई गई फाइल को इसके माध्यम से ओपन किया जाता है ना की नई फाइल को

Q. 67. AEPS के माध्यम से खाते में रुपए जमा किए जा सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a) 

Q. 68. एंक्रिप्शन में Normal Text, Chiper Text में बदल जाते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 69. सभी यूआरएल में, पहले एचटीटीपी प्रोटोकॉल होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 70. AI में सबसे अधिक Python का प्रयोग होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 71. ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो वेब इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 72. फाइबर ऑप्टिकल में प्रकाश का प्रयोग डाटा ट्रांसफर के लिए करते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 73. GNU का पूरा नाम GNU's Not Unix होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 74. अगर ब्लॉगर ज्यादा Blog लिखता है तो वह अधिक पैसा कमा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 75. FTP में F का मतलब File होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 76. उमंग एप में 100 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 77. AEPS सेवा का उपयोग नगद जमा करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 78. किसी भी फाइल के एक्सटेंशन में अधिकतम तीन अल्फाबेट होते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 79. सरकार सरकारी छुट्टियों को छोड़कर RTGS और NEFT पूरे साल में कार्य करते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 80. Ctrl + Shift + Arrow UP शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग वर्तमान सेल से प्रथम सेल तक कॉलम का चयन करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 81. क्लाउड कंप्यूटिंग की कोई भी हानियां नहीं है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 82. COMBOL का पूरा नाम कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 83. WMS का पूरा नाम Warehouse management system होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 84. UNIVAC चतुर्थ पीढ़ी का कंप्यूटर था?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 85. उमंग एप को MeitY द्वारा 2017 में लांच किया गया था?
a) True
b) False

Ans: a)
MeitY- Ministry of Electronics and Information Technology

Q. 86. आप वेब आधारित ईमेल से केवल संदेश भेज सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 87. उबंटू, लाइनेक्स प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 89. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता Dennis Ritchie हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 90. वैक्यूम ट्यूब का निर्माण John Ambrose Fleming द्वारा किया गया था?
a) True
b) Fales

Ans: a)

Q. 91. RPA का पूरा नाम Robotic Process Automation होता है?
a) False
b) True

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 5 October 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari