CCC Paper 11 July 2023 with Solution in Hindi & English | CCC Previous Paper

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 11 July 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

CCC Paper 11 July 2023 with Solution in Hindi & English | Ccc June Paper In Hindi Pdf Download | Ccc Sample Paper In Hindi Pdf Download | Ccc Model Paper 2023 In Hindi Pdf Download.

CCC Paper 11 july 2023 with Solution in Hindi & English | Ccc June Paper In Hindi Pdf Download | Ccc Sample Paper In Hindi Pdf Download | Ccc Model Paper 2023 In Hindi Pdf Download

CCC Today Exam Paper 11 July 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 11 July 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 11 July 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 11 July 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 11 July 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से बिना पेराग्राफ बदले लाइन ब्रेक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key To Break Line Without Changing Paragraph?
A) Ctrl+enter
B) Shift+enter
C) Ctrl+shift+enter
D) उपरोक्त सभी

Ans: A) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 2. निम्नलिखित में से स्लाइड को शो करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key To Show The Slide?
A) F2
B) F3
C) F4
D) F5

Ans: D)

 
Q. 3. निम्नलिखित में से यूपीआई के संदर्भ में पीएसपी में 'एस' का क्या मतलब है?
Which Of The Following Stands For 's' In Psp In The Context Of Upi?
A) System
B) Software
C) Service
D) Server

Ans: C)

 
Q. 4. निम्नलिखित में से बूलियन डेटा सेल में किस प्रकार के वैल्यूज की अनुमति होती है?
Which Of The Following Types Of Values Are Allowed In A Boolean Data Cell?
A) String
B) Log Data / लॉग डेटा
C) True Or False
D) Refrence Of Cell / रेफेरसिंग ऑफ़ सेल

Ans: C)

 
Q. 5. निम्नलिखित में से उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है जिसमें प्रत्येक सम्भावित नोड में द्विदिशीय (Bidirectional) लिंक होते हैं?
Which Of The Following Is The Name Of A Network Topology In Which Every Possible Node Has Bidirectional Links?
A) ट्री/tree
B) मैश/mesh
C) रिंग/ring
D) स्टार/star

Ans: B)

 
Q. 6. निम्नलिखित में से डेजी व्हील प्रिंटर किसका प्रकार है?
Which Of The Following Is A Type Of Daisy Wheel Printer?
A) Impact Printer
B) Manual Printer
C) Matrix Printer
D) Laser Printer

Ans: A) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 7. निम्नलिखित में से कौन सा संचार का सबसे आसान तरीका है?
Which Of The Following Is The Easiest Mode Of Communication?
A) E-mail / ईमेल
B) Fax / फैक्स
C) Letter / लेटर
D) None Of The Options / इनमे से कोई नहीं

Ans: A)

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 8. निम्नलिखित में से External Blogs का उपयोग नहीं होता ______?
Which Of The Following Is Not Used By External Blogs?
A) Products और Services पर कस्टमर के फीडबैक को सुविधाजनक बनाने के लिए / To Facilitate Customer Feedback On Products And Services.
B) किसी Organization के Personal, Informal Side को दिखाने के लिए / To Show The Personal, Informal Side Of An Organization.
C) Marketing 3 Public Relationalfa / To Increase Marketing And Public Relations.
D) कर्मचारियों के साथ प्रगति के बारे में विवरणों पर चर्चा करने के लिए / To Discuss Details About Progress With Employees.

Ans: B)

 
Q. 9. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस राइटर में कमेंट ऐड करने के लिए किस शॉर्टकट कंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key Used To Add A Comment In Libreoffice Writer?
A) Ctrl+m
B) Ctrl+k
C) Ctrl+c
D) Ctrl+alt+c

Ans: D)

 
Q. 10. लिब्रे ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट में कोशिकाओं A1, A2, A3, A4 और A5 की सामग्री क्रमशः 5, 4, 3, 2 और 5 है। सेल A6 में प्रदर्शित परिणाम क्या होगा यदि 6.4.32 And 5 है सेल A6 में काउंट फंक्शन को = Countif (A1: A5,">1") के रूप में लिखा जाता है?
The Contents Of Cells A1, A2, A3, A4, And A5 In A Libreoffice Calc Spreadsheet Are 5, 4, 3, 2, And 5, Respectively. What Will Be The Result Displayed In Cell A6 If 6.4.32 And 5 The Count Function In Cell A6 Is Written As =countif (A1:a5,">1")?
A) 3
B) 2
C) 4
D) 5

Ans: D)

 
Q. 11. निम्नलिखित में से ______ एक सेण्ट्रल कम्प्यूटर है जो बहुत से कम्प्यूटर को अन्य सभी कम्प्यूटर से जोड़ता है?
Which Of The Following Is A Central Computer That Connects Many Computers To All Other Computers?
A) लैपटॉप/laptop
B) सर्वर/server
C) सुपर कम्प्यूटर/supercomputer
D) मिनी कम्प्यूटर/mini Computer

Ans: B) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 12. निम्नलिखित में से मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (एमएमआईडी) एक _______ अंक की संख्या है?
Among The Following, Mobile Money Identifier (Mmid) Is A _______ Digit Number.
A) 5
B) 4
C) 7
D) 6

Ans: C)

 
Q. 13. निम्नलिखित में से कौनसा आंतरिक ब्लॉग का उद्देश्य नहीं है?
Which Of The Following Is Not The Purpose Of An Internal Blog?
A) Internal Training Materials.
B) Sharing Information For Public Access.
C) Common Messages For Team Members.
D) Performance Reviews.

Ans: B)

 
Q. 14. निम्नलिखित में से उन तीन विकल्पों को नाम दें जो इन्सर्ट टैब के मीडिया मेनू में उपलब्ध होते हैं?
Name The Three Options That Are Available In The Media Menu Of The Insert Tab?
A) Clipart, From File, Shapes / क्लिपआर्ट, फाइल से, शेप
B) Group / ग्रुप
C) Clipart, Pictures, Shapes / क्लिपआर्ट, इमेज, शेप
D) Gallery, Photo Album, Scan / गैलरी, फोटो एल्बम, स्कैन

Ans: D) 

 
Q. 15. निम्नलिखित में से स्वचालित रूप से सैलों की रेन्ज को जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Which Of The Following Is Used To Automatically Add A Range Of Cells?
A) Total
B) Auto Sum
C) Sum
D) उपरोक्त सभी

Ans: B)

 
Q. 16. आधार नंबर वाला प्रथम Rupay Atm कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया था?
Which Bank Launched The First Rupay Atm Card With Aadhaar Number?
A) Sbi / एसबीआई
B) Rbi / आरबीआई
C) Boi / बीओआई
D) Pnb / पीएनबी

Ans: A)

 
Q. 17. निम्नलिखित में से Sata का पूरा नाम क्या होता है?
Which Of The Following Is The Full Form Of Sata?
A) Serial Advanced Technology Attachment
B) Student Athletic Training Association
C) Simple Active Transport Algorithm
D) इनमें से कोई नहीं।

Ans: A) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 18. निम्नलिखित में से कौन सी टोपोलॉजी का उपयोग लोकल एरिया नेटवर्क के लिए नहीं किया जा सकता है?
Which Of The Following Topologies Cannot Be Used For Local Area Networks?
A) Star / स्टार
B) Ring / रिंग
C) None Of The Options / इनमे से कोई नहीं
D) Bus / बस

Ans: C)

 
Q. 19. निम्नलिखित में से हमारे रिश्तेदारों और दोस्तों से जुड़ने के लिए उपयोग की जाने वाली वेबसाइटों को क्या कहा जाता है?
Which Of The Following Are The Websites Used To Connect With Our Relatives And Friends?
A) Email Client
B) Social Networking
C) Blogging
D) इनमें से कोई नहीं।

Ans: B)

 
Q. 20. निम्नलिखित में से किस का उपयोग गणना करने के लिए किया जाता है?
Which Of The Following Is Used To Calculate?
A) Libre Office Writer
B) Libreoffice Calc
C) Libreoffice Impress
D) All Of The Above

Ans: A)

 
Q. 21. निम्नलिखित में से कौन सी फंक्शन कुंजी विंडोज 10 में बूट विकल्प में न्यू लांच करने के लिए प्रयुक्त होती है?
Which Of The Following Function Key Is Used To Launch New In Boot Options In Windows 10?
A) F5
B) F8
C) F9
D) F10

Ans: B)

 
Q. 22. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस में किसी डॉक्यूमेंट से बहार निकलने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key To Exit A Document In Libreoffice?
A) Ctrl+w
B) Ctrl+q
C) Ctrl+l
D) Ctrl+r

Ans: A)

 
Q. 23. निम्नलिखित में से कौनसा कथन Unix के बारे में गलत है?
Which Of The Following Statements Is Incorrect About Unix?
A) Unix Is A Multi-user Operating System
B) Unix Is A Multiprogramming Operating System
C) Unix Is A Multitasking Operating System
D) Unix Is An Open-source Software

Ans: D)

 
Q. 24. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर में रूलर इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key To Insert A Ruler In Libreoffice Writer?
A) Alt+r
B) Shift+r
C) Ctr+shift+r
D) Ctrl+r

Ans: C) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 25. निम्नलिखित में से किस ओएस को प्रथम ओएस कहा जाता है?
Which Of The Following Os Is Called The First Os?
A) Gm-naa I/o
B) Ibm 704
C) Windows 1
D) Dos

Ans: A)

 
Q. 26. निम्नलिखित में से Ussd में किसका उपयोग किया जाता है?
Which Of The Following Is Used In Ussd?
A) Email
B) Mpin
C) Otp
D) इनमे से कोई नहीं

Ans: B)

 
Q. 27. निम्नलिखित में से स्लाइड शो के दौरान स्लाइड के विभिन्न तत्त्वों का स्टाइल तथा साउण्ड के साथ प्रकट होना कहलाता है?
Which Of The Following Is The Appearance Of Various Elements Of A Slide With Style And Sound During A Slide Show?
A) स्लाइड ट्रांजीशन / Slide Transition
B) हैण्ड आउट / Handout.
C) एनीमेशन प्रभाव / Animation Effect
D) इनमे से कोई नहीं / None Of These

Ans: C)

 
Q. 28. निम्नलिखित में से किस स्लाइड के कन्टेन्ट, प्रेजेन्टेशन की प्रत्येक स्लाइड में शामिल किए जाते हैं?
The Content Of Which Of The Following Slides Is Included In Each Slide Of The Presentation?
A) हैण्डआउट / Handout
B) प्रेजेन्टेशन फाइल / Presentation File
C) मास्टर स्लाइड / Master Slide
D) इनमें से कोई नहीं / None Of These

Ans: C)

 
Q. 29. निम्नलिखित में से Linkedin किस लिए यूज़ की जाती है?
Linkedin Is Used For Which Of The Following?
A) Social Media
B) Email
C) Job & Business
D) उपरोक्त सभी

Ans: C) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 30. निम्नलिखित में से Pocket किस बैंक ने स्टार्ट किया था?
Which Of The Following Bank Started Pocket?
A) Hdfc
B) Pnb
C) Sbi
D) Icici

Ans: D)

 
Q. 31. निम्नलिखित में से छोटे से बड़े की ओर डाटा को सॉर्ट करने के लिए Data टैब की किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है?
Which Of The Following Command Of The Data Tab Is Used To Sort The Data From Smallest To Largest?
A) Sort Descending
B) Sort Ascending
C) A) और B) दोनों / Both A And B
D) इनमें से कोई नहीं / None Of These

Ans: B)

 
Q. 32. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है?
Which Of The Following Is Used To Write The Code Of A Web Page?
A) विनजिप/winzip
B) पर्ल/pearl
C) Url
D) हाइपरटैक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज / Hypertext Markup Language

Ans: D)

 
Q. 33. ______ उपयोगी जानकारी को सर्च करने के लिए डेटा के बड़े सेट को एकत्रित करने, व्यवस्थित करने और विश्लेषण करने की प्रक्रिया है?
______ Is The Process Of Collecting, Organizing, And Analyzing Large Sets Of Data In Order To Search For Useful Information.
A) Iot
B) क्लाउड कम्प्यूटिंग / Cloud Computing
C) बिग डाटा एनालिटिक्स / Big Data Analytics
D) ये सभी / All Of These

Ans: C)

 
Q. 34. निम्नलिखित में से फ़ॉर्मेटिंग मार्क्स की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which Of The Following Is The Shortcut Key For Formatting Marks?
A) Ctrl+f8
B) Ctrl+f10
C) Ctrl+f9
D) Ctrl+f5

Ans: B)

 
Q. 35. निम्नलिखित में से क्लाउड कम्प्यूटिंग में डाटा को कहाँ स्टोर किया जाता है?
Where In The Following Is The Data Stored In Cloud Computing?
A) नेटवर्क/network
B) क्लाउड / Cloud
C) इण्टरनेट / Internet
D) सर्वर / Server

Ans: D) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 36. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रेजेन्टेशन ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर नहीं है?
Which Of The Following Is Not A Presentation Graphics Software?
A) Libreoffice Impress
B) K-presenter
C) Ms-powerpoint
D) Adobe Reader

Ans: D)

 
Q. 37. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में Iot का प्रयोग किया जाता है?
In Which Of The Following Areas Iot Is Used?
A) स्मार्ट घर / Smart Home
B) स्मार्ट सिटी / Smart City
C) औदयोगिक इण्टरनेट / Industrial Internet
D) ये सभी / All Of These

Ans: D)

 
Q. 38. लिब्रेऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट के किसी सेल के कॉलम लेटर और रो नम्बर का काम्बिनेशन ______ कहलाता है?
The Combination Of Column Letter And Row Number Of A Cell In A Libreoffice Calc Spreadsheet Is Called ______?
A) Cell Across / सेल एक्रॉस
B) Cell Identification Number / सेल आइडेंटिफिकशन नम्बर
C) Cell Reference / सेल रिफरेन्स
D) Cell Identify / सेल आईडेन्टिफाई

Ans: C)

 
Q. 39. हम इम्प्रेस से प्रीलोडेड टेम्प्लेट हटा सकते हैं।
We Can Remove Preloaded Templates From Impress.
A) True
B) False

Ans: A)

 
Q. 40. Url में डोमेन नाम प्रोटोकॉल को संदर्भित करता है।
The Domain Name In The Url Refers To The Protocol.
A) True
B) False

Ans: B)

 
Q. 41. मोडेम आप के कंप्यूटर का सहायक उपकरण है जो आपको टेलीफोन लाइन के माध्यम से अन्य कंप्यूटर से जुड़ने और संपर्क बनाने की अनुमति देता है।
A Modem Is An Accessory To Your Computer That Allows You To Connect And Communicate With Other Computers Through A Telephone Line.
A) False
B) True

Ans: B)

 
Q. 42. यूएसबी में डिवाइस एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते है।
In Usb The Devices Can Communicate With Each Other.
A) False
B) True

Ans: B) (CCCONLINETYARI.COM)

 
Q. 43. Upi की स्थापना Npci के द्वारा की गयी थी।
Upi Was Established By Npci.
A) True
B) False

Ans: A)

 
Q. 44. खोजी गई फ़ाइलों को एक अस्थायी फ़ाइल में रखा जाता है।
Searched Files Are Placed In A Temporary File.
A) True
B) False

Ans: A)

 
Q. 45. Rupay Classic Card के साथ रूपये 5 लाख तक के व्यापक बीमा कवर का लाभ मिलता है।
The Rupay Classic Card Comes With The Benefit Of A Comprehensive Insurance Cover Of Up To Rs.5 Lakh.
A) True
B) False

Ans: B)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 11 July 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari