Ccc Last Exam Question Paper 9 February 2021 With Answer (Hindi + English) by CCCOnlineTyari.com

Ccc Last Exam Question Paper 9 February 2021 With Answer, 9 February 2021 Ccc Exam Paper With Answer In English, Ccc Old Paper 9 February 2021
Ccc Last Exam Question Paper 9 February 2021 With Answer,  9 February 2021 Ccc Exam Paper With Answer In English,  Ccc Old Paper 9 February 2021 With Answer In Hindi, ccc previous paper, ccc last exam question paper, today ccc exam paper, aaj ka ccc paper, ccc online tyari.com, ccc online tyari site, ccconlinetyari,
Ccc Last Exam Question Paper 9 February 2021 With Answer (Hindi + English) | CCC Back Paper of 9 February 2021 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 9 February 2021 For Next CCC Exam


www.CccOnlineTyari.com

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 9 February 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 9 February 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 9 February 2021 को हुआ था, उसे हल करें!

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 9 February 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन सा 'लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम' का हृदय कहलाता है? (Which of the following is called the heart of the Linux operating system?)
a) CPU 
b) Kernel 
c) Windows 
d) Linus Torvalds

Ans: b)


Q. 2. कौन सी फाइनेंस कंपनी नहीं है? (Which is not a finance company?)
a) हायर परचेस वित्त कंपनी (ccconlinetyari.com)
b) IRDA
c) म्यूचुअल बेनेफिट फाइनेंस कंपनियां
d) ऋण कंपनी

Ans: b)


Q. 3. मान लीजिए कि कोई क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है तब एक पेज लिंक नहीं होने पर उसे ........... कहा जाता है? (Suppose a crawler crawls a website when there is no page link called ……….)
a) डोरवे पेज
b) डेड एंड पेज
c) होम पेज
d) अब्सोलुटे पेज

Ans: b)


Q. 4. 'Ctrl+J' शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है? (What is the 'Ctrl + J' shortcut key used for?)
a) जस्टिफाई 
b) राइट एलाइनमेंट 
c) लेफ्ट एलाइनमेंट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 5. लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट कॉलम की संख्या कितनी होती है? (What is the number of by default columns in LibreOffice Writer?)
a) 1
b) 2
c) 3 (ccconlinetyari.com)
d) 4

Ans: a)


Q. 6. HTTP में TT का फुल नाम क्या होता है? (What is the full name of TT in HTTP?)
a) ट्रांसफर टेक्स्ट 
b) टेक्स्ट ट्रांसफर 
c) टेक्स्ट ट्रांजिस्टर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 7. निम्नलिखित में से लिंक्डइन की पैरंट कंपनी कौन सी है? (Which of the following is LinkedIn's parent company?) 
a) गूगल 
b) एप्पल 
c) माइक्रोसॉफ्ट 
d) फायरफॉक्स 

Ans: c)


Q. 8. निम्नलिखित में से कौन सा मनी मार्केट सिक्योरिटी नहीं है? (Which of the following is not money market security?)
a) राजकोष चालान
b) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
c) जमा प्रमाणपत्र
d) वाणिज्यिक पत्र

Ans: b)


Q. 9. डेटा के सेट जो सामग्री, उद्देश्य, प्रारूप, संगठन और एनोटेशन के संबंध में भिन्न होते है, उन्हें ........... कहा जाता है? (The sets of data that differ in relation to content, purpose, format, organization, and annotation are called ...........?)
a) स्ट्रक्चर्ड डेटा
b) होमोजेनियस डेटा
c) हेट्रोजेनियस डाटा
d) अनस्ट्रक्टरड डेटा

Ans: c)


Q. 10. क्या दो दोस्तों का एक ही 'ईमेल पता' हो सकता है? (Can two friends have the same 'email address'?)
a) हाँ
b) नहीं
c) कभी नहीं
d) शायद

Ans: c)


Q. 11. लिब्रे ऑफिस केल्क में नेविगेटर की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key of a navigator in LibreOffice Calc?)
a) Shift + F5 
b) F5 
c) Ctrl + F5 
d) Ctrl + Shift + F5

Ans: b)


Q. 12. लिब्रे ऑफिस राइटर का बाय डिफॉल्ट एलाइनमेंट क्या होता है? (What is the By default alignment of LibreOffice Writer?)
a) दाएं 
b) बाएं 
c) सेंटर 
d) जस्टिफाई (ccconlinetyari.com)

Ans: b)


Q. 13. इनमें से कौन सा रोजगार से संबंधित है? (Which of the following is related to employment?) 
a) अमेजॉन 
b) लिंकडइन 
c) फेसबुक 
d) पेटीएम 

Ans: b)


Q. 14. ............. कंप्यूटर गिनती के द्वारा अनिवार्य रूप से संचालित होता है? (............. is the computer essentially powered by counting?)
a) पोर्टेबल कंप्यूटर
b) हाइब्रिड कंप्यूटर
c) एनालॉग कंप्यूटर
d) डिजिटल कम्प्यूटर

Ans: d)


Q. 15. FTP का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full name of FTP?)
a) फाइल ट्रांसमिशन प्रोटोकोल 
b) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल
c) फाइल टेक्स्ट प्रोटोकॉल 
d) फाइल टेस्ट प्रोटोकॉल

Ans: b)


Q. 16. निम्नलिखित में से प्रथम ग्राफिकल पर ब्राउजर कौन सा है? (Which of the following is the first graphical browser?)
a) गूगल 
b) मोज़ेक 
c) सफारी
d) फायरफॉक्स

Ans: b)


Q. 17. =256/Min(1,0,5) का मान क्या प्रदर्शित होगा? (What will the value of =256/Min(1,0,5)be displayed?)
a) #Div! 
b) 10
c) 0
d) None

Ans: a)


Q. 18. मान लें कि आप NEFT के माध्यम से एक राशि स्थानांतरित कर रहे हैं, इस प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सा कदम आवश्यक नहीं है? (Assuming you are transferring an amount through NEFT, which of the following steps is not necessary in this process?)
a) बैंक का नाम
b) हितग्राही का नाम
c) IFSC कोड
d) एनईएफटी का उद्देश्य

Ans: d)


Q. 19. क्लाउड कंप्यूटिंग में संसाधनों की पूलिंग और साझा करने की अवधारणा ......... से संबंधित है? (The concept of pooling and sharing of resources in cloud computing is related to ………?)
a) वर्चुअलाइजेशन
b) बहुरूपता
c) वास्तविकता
d) अमूर्तता

Ans: a)


Q. 20. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में अगली स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to move to the next slide in LibreOffice Impress?)
a) Ctrl + Down (ccconlinetyari.com)
b) Page Down 
c) Page Up 
d) Down

Ans: b)


Q. 21. लिब्रे ऑफिस केल्क का फाइल एक्सटेंशन नेम क्या होता है? (What is the file extension name of LibreOffice Calc?)
a) .Ods 
b) .Odp 
c) .Odt 
d) None

Ans: a)


Q. 22. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नई स्लाइड जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to add a new slide in LibreOffice Impress?)
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Ctrl + E
d) Ctrl + T

Ans: b)


Q. 23. लिब्रे ऑफिस में सुपरस्क्रिप्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to superscript in LibreOffice?)
a) Ctrl + Shift + O
b) Ctrl + Shift + J
c) Ctrl + Shift + B
d) Ctrl + Shift + P

Ans: d)


Q. 24. टेबल टूलबार में कितने सेक्शन होते हैं? (How many sections are in the table toolbar?)
a) 5
b) 7
c) 6
d) 8

Ans: a)


Q. 25. =Power(5,2) का मान क्या प्रदर्शित होगा? (What will the value of =Power(5,2) be displayed?)
a) 10
b) 15
c) 20
d) 25

Ans: d)


Q. 26. आईई का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of IE?)
a) इंफॉर्मेशन इंटरनेट
b) इंटरनेट एक्सप्लोरर 
c) उपरोक्त दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 27. लिनक्स में फोल्डर / फाइल को कॉपी करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है? (Which command is used to copy folders / files in Linux?)
a) copy
b) cp
c) mv
d) move

Ans: b)


Q. 28. निम्नलिखित में से कौन सा 'सर्च इंजन' चीन के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following 'search engines' is used by China?)
a) Google
b) Bing
c) Baidu
d) Firefox

Ans: c)


Q. 29. लिब्रे ऑफिस कैल्क में 'नेम बॉक्स' किस तरफ प्रदर्शित होता है? (Which name box is displayed in LibreOffice Calc?)
a) फार्मूला बार के बाएं तरफ 
b) फार्मूला बार के दाएं तरफ 
c) फार्मूला बार के नीचे 
d) फार्मूला बार के ऊपर

Ans: a)


Q. 30. थिकनेट ईथरनेट पर होस्ट को जोड़ने से नेटवर्क में खराबी आ जाती है? (Does connecting to the host over ThickNet Ethernet cause a network malfunction?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 31. नेटवर्क टोपोलॉजी का चयन करते समय जिन महत्वपूर्ण कारको पर विचार होता है उनमे लागत, लचीलापन और विश्वसनीयता शामिल हैं? (Important factors to consider when choosing a network topology include cost, flexibility and reliability?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 32. लिब्रे ऑफिस राइटर में Shift + F12 शैली बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है? (LibreOffice Writer has shortcut key to style Shift + F12?)
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: b)

Q. 33. आवर्ती जमा एक विशेष प्रकार का सावधि जमा है जो बैंकों द्वारा दिया जाता है? (Recurring deposit is a special type of fixed deposit offered by banks?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 34. लिंक्डइन वीडियो चैट की अनुमति देता है? (Does LinkedIn allow video chat?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 35. '*' एक वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर है? ('*' is a wildcard character?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 36. 'वन टाइम पासवर्ड' किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं? (Can you share 'one time password' with anyone?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 37. AI के फाउंडर 'John McCarthy' हैं? (AI founder is 'John McCarthy'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 38. विंडोज 10 में अलार्म सेट करने का फीचर होता है? (Windows 10 has an alarm setting feature?) 
a) True 
b) False 

Ans: a) 


Q. 39. सर्वप्रथम वेब ब्राउज़र 'टीम बर्नर्स-ली' के द्वारा बनाया गया था? (First web browser was created by 'Team Berners-Lee'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 40. POP का पूरा नाम 'पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल' होता है? (The full name of POP is 'Post Office Protocol'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 41. BIOS का पूरा नाम 'बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम' होता है? (The full name of BIOS is 'Basic Input Output System'?)
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 42. वेबसाइट का प्रथम पेज होमपेज कहलाता है? (The first page of the website is called Homepage?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 43. प्राप्त होने वाला ईमेल, इनबॉक्स में स्टोर होता है? (Email received is stored in the inbox?)
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 9 February 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC ka Old Paper 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?

Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद!🙏