Ccc Computer Course Exam Paper 3 March 2021 in English and Hindi by CCCOnlineTyari.com

Ccc Computer Course Exam Paper 3 march 2021 Hindi, Ccc Computer Course Model Paper 3 march 2021
Ccc Computer Course Model Paper 3 march 2021,Ccc Computer Course Exam Paper 3 march 2021 Hindi,
Ccc Computer Course Exam Paper 3 March 2021 in English and Hindi | CCC Back Paper of 3 March 2021 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 3 March 2021 For Next CCC Exam


www.CccOnlineTyari.com

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 3 March 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 3 March 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 3 March 2021 को हुआ था, उसे हल करें!

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 3 March 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. बुकमार्क का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? (Why are bookmarks used?)
a) पेज को याद रखने के लिए 
b) पेज को डिलीट करने के लिए 
c) बुक बनाने के लिए 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 2. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी होती है? (LibreOffice Calc has a shortcut key to add cells?)
a) Ctrl + &
b) Ctrl + +
c) Ctrl + -
d) None 

Ans: b)

Q. 3. क्लाउड कंप्यूटिंग की कौन सी विशेषता उपयोगकर्ता के आवश्यकता को पूरा करने के लिए सेवा और आकार या मात्रा में बदलने की अनुमति देता है? (Which feature of cloud computing allows the service to change in size and quantity to meet the user's requirement?)
a) सुरक्षा  (ccconlinetyari.com)
b) पैसे की बचत 
c) अनुमापकता
d) कोई नहीं

Ans: c)

Q. 4. TCP/IP में कुल कितनी लेयर होती हैं? (How many layers are there in TCP / IP?)
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8

Ans: b)

Q. 5. NOSQL Stand For ......? 
a) Negative Sql 
b) None Opend Sql 
c) Not only SQL 
d) None

Ans: c)

Q. 6. स्टैटिक वेब पेज बनाने के लिए ................. का उपयोग किया जाता है? (................. is used to create a static web page?)
a) JSP 
b) ASP 
c) COBOL 
d) HTML

Ans: d)

Q. 7. एप्पल कंपनी के कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला चिप कौन सा है? (What is the chip used in computer of Apple company?)
a) इंटेल 
b) मोटोरोला 
c) a और b दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 8. निम्नलिखित में से कौन सा NIS क्लाइंट, NIS डोमेन और सर्वर के बारे में जानकारी खोजता और संग्रहित करता है? (Which of the following NIS clients discovers and stores information about NIS domains and servers?)
a) ypwhich 
b) ypcat 
c) ypbind 
d) none

Ans: c)

Q. 9. कंप्यूटर में लगाया जाने वाला आंतरिक कार्ड कहां पर लगता है? (Where is the internal card installed in the computer?)
a) यूएसबी में 
b) सर्वर में 
c) मदर बोर्ड में 
d) मॉनिटर में

Ans: c) 

Q. 10. कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी में मेमोरी के तौर पर निम्न में से किसका प्रयोग किया गया था? (Which of the following was used as memory in the first generation of computers?)
a) मैग्नेटिक ड्रम 
b) फ्लॉपी डिस्क 
c) हार्ड डिस्क 
d) मेमोरी कार्ड

Ans: a)

Q. 11. गूगल के सीईओ का नाम क्या है? (What is the name of Google CEO?)
a) Chris Beard 
b) Jack Dorsey 
c) Sunder Pichai 
d) None (ccconlinetyari.com)

Ans: c)

Q. 12. AEPS का कार्य नहीं है? (AEPS not working?)
a) बैलेंस इंक्वायरी 
b) कैश डिपॉजिट 
c) कैश विथड्रावल 
d) वर्चुअल कार्ड

Ans: d)

Q. 13. क्रेडिट कार्ड की शुरुआत किस बैंक द्वारा की गई? (Which bank has introduced a credit card?)
a) SBI 
b) CBI 
c) ICICI 
d) None

Ans: b)

Q. 14. निम्नलिखित में से इंस्टाग्राम पर क्या होता है? (Which of the following happens on Instagram?)
a) फोटो 
b) डॉक्यूमेंट 
c) टेक्स्ट 
d) कोई नहीं

Ans: a)

Q. 15. लिंकेडीन का इस्तेमाल किया जाता है? (What is Linkedin Used for?)
a) सोशल मीडिया 
b) एजुकेशन 
c) जॉब एंड बिजनेस
d) कोई नहीं

Ans: c)

Q. 16. उमंग ऐप की शुरुआत हुई थी? (Umang App was launched?)
a) नवंबर 2018 
b) नवंबर 2017 
c) दिसंबर 2018 
d) दिसंबर 2016

Ans: b)

Q. 17. दुकानों का विवरण रखने के लिए निम्न में से कौन सा भारतीय लोकल सर्च इंजन कार्य कर रहा है? (Which of the following Indian local search engines is working to keep details of shops?)
a) Justdial.com
b) Google.com
c) Both
d) None

Ans: a)

Q. 18. '=SUM(A1,B1,C1,D1)' का क्या मान होगा, यदि A1, B1, C1, D1 के मान क्रमश: 1, 2, 3, 4 हो?  (What will be the value of '= SUM (A1, B1, C1, D1)' if the values of A1, B1, C1, D1 are 1, 2, 3, 4 respectively?)
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20

Ans: b)

Q. 19. एक उपकरण जो तारों के उपयोग के बिना नेटवर्क से जुड़ा होता है उसे क्या कहते हैं? (What is a device that connects to a network without the use of wires?)
a) वितरित 
b) केंद्रीकृत 
c) वायरलेस 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 20. लिब्रे ऑफिस राइटर में कितने सिलेक्शन मोड पाए जाते हैं? (How many selection modes are found in LibreOffice Writer?)
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: b)

Q. 21. एक स्टैटिक वेब पेज पर पोस्ट या लेख ............... पर दिखाई देती हैं? (Does a post or article appear on …………… on a static web page?)
a) Header 
b) Main content area 
c) Sidebar
d) None

Ans: b)

Q. 22. कितने PSP मॉडल हैं? (How many PSP models are there?)
a) 2
b) 4
c) 5 (ccconlinetyari.com) 
d) 7

Ans: c)

Q. 23. अगली स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to move to the next slide?)
a) Page up
b) Page down
c) Page right
d) Page left

Ans: b)

Q. 24. यदि हम टेंपलेट का उपयोग किसी दूसरे स्थान पर करना चाहते हैं तो हमें निम्न में से क्या करना होगा? (If we want to use the template at some other place, then which of the following do we have to do?)
a) Add 
b) Load 
c) Install 
d) None

Ans: c)

Q. 25. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल होता है? (Which of the following protocols is used to send email?)
a) SMTP 
b) POP3 
c) IMAP
d) None

Ans: a)

Q. 26. निम्नलिखित में से कौन सा ई वॉलेट नहीं है? (Which of the following is not an e-wallet?)
a) Lime 
b) Paytm 
c) Citrus 
d) Mypayment

Ans: d)

Q. 27. निम्न में से सबसे ज्यादा स्टोरेज किस में होता है? (Which of the following has the most storage?)
a) Hard disk 
b) Floppy disk 
c) DVD 
d) CD

Ans: a)

Q. 28. '=25/(32-16*2)' का मान क्या होगा? (What will be the value of '= 25 / (32-16 * 2)'?)
a) #DIV!
b) ERROR
c) 25
d) 0 (ccconlinetyari.com)

Ans: a)

Q. 29. अनाधिकृत पार्टियों को खुलासा होने से जानकारी की रक्षा निम्न में से कौन करता है? (Which of the following protects information from disclosure to unauthorized parties?)
a) सूचना प्रौद्योगिकी 
b) उपलब्धता 
c) गोपनीयता 
d) कोई नहीं

Ans: c)

Q. 30. निम्न में से कौन सा मनी मार्केट सिक्योरिटीज नहीं है? (Which of the following is not money market securities?)
a) जमा प्रमाण पत्र 
b) वाणिज्यिक पत्र 
c) ट्रेजरी बिल 
d) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र

Ans: d)

Q. 31. वेब क्रॉलर का दूसरा नाम क्या है? (What is another name for web crawler?)
a) वेब स्पाइडर 
b) सर्च ऑप्टिमाइजर 
c) वेब मैनेजर 
d) कोई नहीं

Ans: a)

Q. 32. अमेरिकन कार्ड में CVV कितने अंक का होता है? (How many digits does a CVV have in an American card?)
a) 2
b) 3
c) 4
d) 6

Ans: b)

Q. 33. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर का वर्गीकरण नहीं है? (Which of the following is not a classification of computers?)
a) मिनी कंप्यूटर 
b) मेनफ्रेम कंप्यूटर 
c) नोटपैड कंप्यूटर 
d) माइक्रो कंप्यूटर

Ans: c)

Q. 34. डिलीट किया गया ईमेल ट्रैश फोल्डर से कितने दिन में डिलीट होता है? (In how many days is the deleted email deleted from the trash folder?)
a) 16
b) 20
c) 30
d) 100 (ccconlinetyari.com)

Ans: c)

Q. 35. VI एडिटर में निम्न में से कौन सा कमांड किसी अन्य फाइल के कंटेंट को रीड करता है? (Which of the following commands in the editor reads the contents of another file?)
a) ex 
b) r 
c) rex 
d) read 

Ans: a)

Q. 36. =Floor(209,19) का क्या मान होगा? (What will be the value of '= Floor (209,19)'?)
a) 201
b) 208
c) 203
d) 209

Ans: d)

Q. 37. निम्न में से कौन सा औद्योगिक रोबोट का मुख्य उद्देश्य नहीं होता? (Which of the following is not the main objective of an industrial robot?)
a) उत्पादन मशीनों के जीवन को बढ़ाना 
b) उत्पादकता बढ़ाना 
c) श्रम आवश्यकता को कम करना
d) मनुष्यों की भलाई के लिए उपयोगी सेवाएं

Ans: a)

Q. 38. '=Count(2,3,R,F)' का मान कितना होगा? (What will be the value of '= Count (2,3, R, F)'?)
a) 1
b) 4
c) 2
d) 3

Ans: c)

Q. 39. निम्न में से पेज के मोड हैं? (Which of the following are page modes?)
a) पोट्रेट
b) लैंडस्केप 
c) a और b दोनों 
d) None

Ans: c)

Q. 40. निम्न में से कौन सी सुविधा विंडोज 10 में समर्थित नहीं हैं? (Which of the following features is not supported in Windows 10?)
a) Microsoft passport 
b) Trusted boot 
c) Windows hello 
d) Windows hi

Ans: c)

Q. 41. लिब्रे ऑफिस कैल्क में ABC एक सेल का वैध पता है? (Is ABC a valid cell address in LibreOffice Calc?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 42. राउटर एक उपकरण है जिसमें Ports होते है? (A router is a device that contains ports?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 43. वी आर का पूरा नाम वर्चुअल रियलिटी होता है? (VR is the full name of virtual reality?)
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: a)

Q. 44. लिनक्स multi-user ऑपरेटिंग सिस्टम है? (Linux is a multi-user operating system?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 45. ट्विटर के एक ट्वीट में अधिकतम 200 अक्षर हो सकते हैं? (A Twitter tweet can have a maximum of 200 characters?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 46. CMS का पूरा नाम कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम होता है? (CMS stands for Content Management System?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 47. एक क्यूआर कोड संपर्क रहित रूप में कार्य करता है? (Does a QR code act as a contactless?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 48. LAN का उपयोग देश और महाद्वीपों के लिए किया जाता है? (LAN is used for countries and continents?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 49. फोल्डर को डायरेक्टरी के नाम से भी जाना जाता है? (Folder is also known as directory?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 50. क्यूआर का पूरा नाम 'क्विट रिस्पांस सिस्टम ' होता है? (QR stands for 'Quite Response System'?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 51. डिजिटल कैमरा और सेल फोन में उपयोगी फ्लैश मेमोरी गैर स्थिर होती है? (Is flash memory useful in digital cameras and cell phones non-stationary?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 52. ओटीपी को सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह हर बार अलग होता है? (Is OTP considered safe because it is different every time?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 53. नेटवर्कों का नेटवर्क इंटरनेट है? (Is the network of networks Internet?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 54. क्यूआर कोड 3 डी है? (QR Code is 3D?)
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False

Ans: b)

Q. 55. क्लाउड कंप्यूटिंग कंप्यूटर पर्यटक यूजर के लिए आवश्यक है? (Cloud computing computer required for tourist user?)
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 3 March 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?

Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद!🙏