Ccc Sample Question 14 October 2020 Paper With Answers In Hindi | Ccc Fundamental Questions In Hindi

Ccc Sample Question 14 October 2020 Paper With Answers In Hindi, Ccc Model Test Paper 14 October 2020 With Answers, Ccc Question Paper 14 October 2020
Ccc Sample Question 14 October 2020 Paper With Answers In Hindi, Ccc Model Test Paper 14 October 2020 With Answers, Ccc Question Paper 14 October 2020 With Answer Video
Ccc Sample Question 14 October 2020 Paper With Answers In Hindi | Ccc Fundamental Questions In Hindi:

CCC Old Question Paper 14 Oct. 2020 For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 14 October 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 14 October 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 14 October 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 14 अक्टूबर 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Q. 1. अच्छी क्वालिटी के ग्राफिक्स के लिए किस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है?
a) इंकजेट प्रिंटर
b) लेजर प्रिंटर 
c) उपरोक्त दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 2. एक यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर में अधिकतम कैरेक्टर सीमा कितनी होती है?
a) 80
b) 30
c) 64
d) 255

Ans: d)

Q. 3. Fortran हैं?
a) फाइलें ट्रांसलेशन 
b) फार्मूला ट्रांसलेशन 
c) फ्लॉपी डिस्क ट्रांसलेशन 
d) फॉर्मेट ट्रांसलेशन

Ans: b)

Q. 4. टेलनेट का पूरा नाम क्या होता है?
a) Temtype network
b) Teletype network
c) Both
d) None

Ans: b)

Q. 5. IMEI कितने डिजिट का होता है?
a) 14
b) 15
c) 16
d) 17

Ans: b)

Q. 6. ASCII कितने बिट का होता है?
a) 4 बिट
b) 5 बिट
c) 7 बिट
d) 8 बिट

Ans: d)

Q. 7. निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में Computer एक हब से जुड़ा होता है?
a) स्टार टोपोलॉजी 
b) रिंग टोपोलॉजी
c) ट्री टोपोलॉजी 
d) मेश टोपोलॉजी

Ans: a)

Q. 8. इंटरनेट ऑफ थिंग्स का प्रयोग कौन-कौन से क्षेत्र में हो रहा है?
a) एग्रीकल्चर 
b) ट्रांसपोर्टेशन 
c) मैन्युफैक्चरिंग 
d) उपयुक्त सभी

Ans: d)

Q. 9. निम्नलिखित में से कौन-सा सोशल मीडिया का उदाहरण नहीं है?
a) टि्वटर
b) लिंकडइन
c) इंस्टाग्राम
d) अमेजॉन

Ans: d)

Q. 10. प्रोसेसर के नजदीक कौन सी मेमोरी होती है?
a) रजिस्टर मेमोरी 
b) कैश मेमोरी 
c) सेकेंडरी मेमोरी 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 11. लिब्रे ऑफिस राइटर में पेज जोड़ने का ऑप्शन किस मैन्यू में होता है?
a) फाइल 
b) एडिट
c) फॉर्मेट
d) इन्सर्ट

Ans: d)

Q. 12. Skype किसका उदाहरण है?
a) इंटरनेट टेलीफोनी
b) टोपोलॉजी 
c) प्रोटोकॉल 
d) वेब सर्वर

Ans: a)

Q. 13. एक स्मार्टफोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है?
a) लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम 
b) मैक ऑपरेटिंग सिस्टम 
c) एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 14. हेडिंग1 इस्तेमाल करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होगी?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 3
d) Ctrl + 4

Ans: a)

Q. 15. डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + L
b) Ctrl + D
c) Ctrl + Shift + D
d) None

Ans: b)

Q. 16. एक वर्ड डॉक्यूमेंट में सामान्यतः मार्जिन क्या होती है?
a) 0.5
b) -1.5
c) 0
d) 1

Ans: d)

Q. 17. निम्नलिखित में से किसके द्वारा इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकते?
a) ब्लूटूथ
b) टैथरिंग
c) वाईफाई
d) हब  

Ans: d)

Q. 18. इंटरनेट का मूलभूत प्रोटोकोल कौन सा है?
a) FTP
b) SMTP
c) TCP/IP
d) HTTP

Ans: c)

Q. 19. IMPS द्वारा ट्रांजैक्शन में अधिकतम में कटौती दर कितनी है?
a) ₹5
b) ₹15
c) ₹25
d) निशुल्क

Ans: c)

Q. 20. परम ............. हैं?
a) माइक्रो कंप्यूटर
b) मेनफ्रेम कंप्यूटर
c) मिनी कंप्यूटर
d) सुपर कंप्यूटर

Ans: d)

Q. 21. एक ही समय में कई विंडोज को ओपन कर सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 22. कुछ ब्लॉक करने वाले खुद को जर्नलिस्ट समझते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 23. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से चेक बुक मंगवा सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 24. टेलनेट का उपयोग फाइल साझा करने के लिए किया जा सकता है?
a) True
b) False

Ans: b

Q. 25. NEFT और RTGS छुट्टियों को छोड़कर 24*7 कार्य करते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 26. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में अधिकतम जूम 300% होता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 27. बिंग एक लिब्रे ऑफिस का उत्पाद है?
a) True
b) False

Ans: b) 

Q. 28. हॉटमेल और याहू मेल से जीमेल पर बनी ईमेल पर मेल भेजा जा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 29. लिब्रे ऑफिस राइटर में बनाए गए डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव पर डायरेक्ट सेव कर सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 30. ट्विटर के CEO- Jack Dorsay है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 31. POS का पूरा नाम पॉइंट ऑफ सेल होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 32. सेकेंडरी मेमोरी में बिजली बंद होने के बाद भी डाटा सुरक्षित रहता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 14 October 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari