Ccc Model/Previous Paper 3 October 2020 With Answer In Hindi | CCC Old Paper Series by CCCOnlineTyari.com

Ccc Model/Previous Paper 3 October 2020 With Answer In Hindi | CCC Old Paper Series by CCCOnlineTyari.com
Ccc Model/Previous Paper 3 October 2020 With Answer In Hindi, Ccc Question Paper With Answer In Hindi 3 October 2020, Ccc 3 October 2020 Model Paper With Answer In Hindi Pdf, Ccc Question Paper With Answer In Hindi Pdf 3 October 2020, Ccc Previous Paper, Ccc Last Exam Question Paper 3 October In Hindi, Ccc Online Tyari.com, Ccc Online Tyari Site, Ccconlinetyari,

Ccc Model/Previous Paper 3 October 2020 With Answer In Hindi | CCC Old Paper Series by CCCOnlineTyari.com:

CCC Old Question Paper 3 Oct. 2020 For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 3 October 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 3 October 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 3 October 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

Q. 1. वेक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल कंप्यूटर की किस पीढ़ी में हुआ?
a) प्रथम पीढ़ी
b) द्वितीय पीढ़ी
c) तृतीय पीढ़ी
d) चतुर्थ पीढ़ी

Ans: a)

Q. 2. नीले अक्षर जिन पर क्लिक करके हम किसी अन्य पेज या फाइल पर पहुंच जाते हैं?
a) Links
b) Web Page
c) Hyperlink
d) Pai Chart

Ans: c)

Q. 3. कंप्यूटर को उसके कार्य बताने वाले निर्देशों के सेट को क्या कहा जाता है?
a) प्रोग्राम
b) इंस्ट्रक्शन 
c) कम्पाइलर
d) मॉनिटर

Ans: b)

Q. 5. SEO का पूरा नाम क्या है?
a) Search english optimization
b) Search engine open
c) Speed engine optimization
d) Search engine optimization

Ans: d)

Q. 6. निम्नलिखित में से कौन सा ओपन सोर्स की श्रेणी में नहीं आता है?
a) उबंटू
b) ओपन ऑफिस
c) लिनक्स 
d) विंडोज 10

Ans: d)

Q. 7. लिनक्स और उबंटू में बाय डिफॉल्ट कौन सा मीडिया प्लेयर होता है?
a) उबंटू मीडिया सेंटर
b) लिनक्स मीडिया सेंटर
c) विंडोज मीडिया
d) वीएलसी

Ans: d)

Q. 8. PNG का पूरा नाम क्या है?
a) Portable Network Graphics
b) Portable Nwork Graphics
c) Portable Net Graphics
d) None

Ans: a)

Q. 9. मनरेगा किससे संबंधित है?
a) पर्यटन
b) व्यापार 
c) रोजगार
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 10. IIN का पूरा नाम क्या है?
a) Issuer identity number
b) Issuer identification number
c) Issue identification number
d) None

Ans: b)

Q. 11. किसी विशेष सेवा के लिए व्यवसायिक संगठनों के मिलान को क्या कहते हैं?
a) B2B
b) C2C
c) B2C
d) C2B

Ans: a)

Q. 12. लिब्रे ऑफिस में किसी डॉक्यूमेंट से बाहर निकलने की शॉर्टकट कुंजी ......... होती है?
a) Ctrl + Q
b) Ctrl + W
c) Ctrl + M
d) Ctrl + E

Ans: b)

Q. 13. AEPS के संदर्भ में कौन सा नंबर प्रयोग किया जाता है?
a) Aadhar number
b) ATM number
c) Both 
d) None

Ans: a)
AEPS- Aadhaar Enabled Payment System

Q. 14. निम्नलिखित में से सबसे तेज मेमोरी कौन सी है?
a) CD
b) BD
c) HDD
d) SSD

Ans: d)

Q. 15. =SUM(5,2) का मान क्या होगा?
a) 3
b) 7
c) 12
d) 14

Ans: b)

Q. 16. TCP/IP में कितने स्तर होते हैं?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7

Ans: a)
TCP/IP- Transmission Control Protocol/Internet Protocol

Q. 17. उच्च स्तरीय भाषा का प्रयोग कंप्यूटर के किस पीढ़ी में हुआ?
a) प्रथम पीढ़ी
b) द्वितीय पीढ़ी
c) तृतीय पीढ़ी
d) चतुर्थ पीढ़ी

Ans: c)

Q. 18. फेसबुक में लाइक करने के लिए.......?
a) Thumb up
b) Hands up
c) Thumb down
d) None

Ans: a)

Q. 19. ओ एस आई मॉडल में कौनसी लेयर ज्यादा पॉपुलर होती है?
a) डाटा लिंक लेयर
b) एप्लीकेशन लेयर
c) ट्रांसपोर्ट लेयर
d) नेटवर्क लेयर

Ans: d)

Q. 20. विंडोज 10 में F3 कुंजी का क्या उपयोग है?
a) सर्च विंडो खोलने के लिए
b) Save as करने के लिए
c) एप्लीकेशन बंद करने के लिए
d) हेल्प के लिए

Ans: a)

Q. 21. IFSC का पूरा नाम क्या है?
a) Indian Financial Speed Code
b) Indian Financial System Code
c) Indian Final System Code
d) None 

Ans: b)

Q. 22. लिनक्स .............. है?
a) सिंगल यूजर, मल्टी टास्किंग
b) मल्टी यूजर, मल्टी टास्किंग 
c) सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 23. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट डिवाइस हैं?
a) मॉनिटर और सीपीयू 
b) सीपीयू और कीबोर्ड 
c) माउस और मॉनिटर 
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 24. NoSQL का पूरा नाम क्या है?
a) Not Open SQL
b) No One SQL
c) Not Only SQL
d) Name Only SQL

Ans: c)

Q. 25. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द Cursor से संबंधित है?
a) पिक्सेल
b) पॉइंटिंग
c) फाइल
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 26. लिब्रे ऑफिस में फुल स्क्रीन की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + J
b) Ctrl + Shift + L
c) Ctrl + Shift + K
d) None

Ans: a)

Q. 27. कार्ड को ............ से जोड़ते हैं?
a) मदर बोर्ड से
b) बिजली बोर्ड से
c) कीबोर्ड से
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)
NIC- network interface card

Q. 28. USB का प्रयोग इनमें से किसके लिए किया जाता है?
a) बिजली बनाने में
b) मोबाइल चार्ज करने में
c) डाटा ट्रांसफर करने में
d) A or C

Ans: d)

Q. 29. डेस्कटॉप पर स्थित आइकन को छुपाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
a) Hidden
b) Hide icon
c) Hide Shortcut
d) Desktop icon disappear

Ans: a)

Q. 30. UPI से किया जा रहा पेमेंट अगर फेल हो जाता है तो पैसे कितने समय में वापस आते हैं?
a) a Hours
b) 2 Working Day
c) 24 Hours
d) 72 Hours

Ans: a)

Q. 31. लिब्रे ऑफिस कालक में कॉलम की बाय डिफॉल्ट Width कितनी होती है?
a) .18
b) .89
c) 1.28
d) 1.05

Ans: b)

Q. 32. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट पर रियल टाइम टेक्स्ट ट्रांसमिशन के लिए इस्तेमाल होता है?
a) WAN
b) IM
c) Send
d) None

Ans: b)

Q. 33. EPFO का पूरा नाम क्या है?
a) Employee Provident Fund Organization
b) Employee Pro Fund Organization
c) Employee Provident Found Organization
d) Empty Provident Fund Organization

Ans: a)

Q. 34. =Floor(15257,-5) का मान क्या होगा?
a) 16000
b) 15000
c) Error
d) 16257

Ans: c)

Q. 35. USSD में किसका इस्तेमाल किया जाता है?
a) Email
b) MPIN
c) OTP
d) None

Ans: b)
USSD- Unstructured Supplementary Service Data

Q. 36. वर्तमान सेल को संपादित करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + F4
b) F3
c) F2
d) None

Ans: c)

Q. 37. निम्नलिखित में से नॉन इंपैक्ट प्रिंटर कौन सा है?
a) लाइन प्रिंटर
b) ड्रम प्रिंटर
c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
d) लेजर प्रिंटर

Ans: d)

Q. 38. PARAM एक ........... है?
a) व्यक्तिगत कंप्यूटर
b) सुपर कंप्यूटर
c) पीडीए
d) उपरोक्त सभी

Ans: b)

Q. 39. गणना करने के लिए निम्नलिखित में से किस का इस्तेमाल किया जाता है?
a) लिब्रे ऑफिस राइटर
b) लिब्रे ऑफिस काल्क
c) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस
d) उपरोक्त सभी

Ans: b)

Q. 40. कंप्यूटर के द्वारा कौन सी भाषा इस्तेमाल होती है?
a) मशीनी भाषा 
b) उच्च स्तरीय भाषा 
c) असेंबली भाषा 
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 41. माइक्रोप्रोसेसर कहां पर इस्तेमाल होता है?
a) मोबाइल में 
b) कंप्यूटर या लैपटॉप में 
c) टेबलेट में 
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)

Q. 42. Unix के फाउंडर कौन है?
a) Dennis Ritchie
b) Ken Thompson
c) a and b
d) Mark Shuttleworth

Ans: c)

Q. 43. IFSC Code का प्रयोग किन किन सुविधाओं के लिए किया जाता है?
a) RTGS
b) NEFT
c) ऑनलाइन फंड ट्रांसफर
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)

Q. 44. प्रिंट करने के लिए कौन से शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + M
c) Ctrl + N
d) None

Ans: a)

Q. 45. OLX किस पर आधारित है?
a) C2C
b) C2B
c) B2B
d) B2C

Ans: a)

Q. 46. अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + V
b) Ctrl + Shift + Alt + V
c) Ctrl + Alt + Shift + V
d) None

Ans: c)

Q. 47. लाइन प्रिंटर की गति किसमें मापी जाती है?
a) BCC
b) PPM
c) CPP
d) LPM

Ans: d)
LPM- lines per minute

Q. 48. पहली स्लाइड पर जाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Home
b) Ctrl + Home
c) Shift + Home
d) a and b

Ans: d)

Q. 49. निम्नलिखित में से कौन सा इमेज फाइल का एक्सटेंशन नहीं है?
a) .gif
b) .png
c) .bmp
d) .mp3

Ans: d)

Q. 50. उमंग एप कब लांच किया गया?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018

Ans: c)

Q. 51. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने प्रकार के यूजर बनाए जा सकते हैं?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 8 

Ans: b)

Q. 52. P2P का पूरा नाम क्या है?
a) Peer to peer
b) Pair to pair
c) Paid to paid
d) None

Ans: a)

Q. 53. व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?
a) इंस्टेंट Pay 
b) इंस्टेंट मैसेजिंग 
c) इंस्टेंट मैसेज 
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 54. BCR इनपुट डिवाइस है?
a) True
b) False

Ans: a)
BCR- Business Card Reader

Q. 55. MICR का पूरा नाम Magnetic ink character recognition होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 56. ATM कार्ड में, कार्ड की समाप्ति DD/MM से दिखती है?
a) True
b) False

Ans: b)
कार्ड की समाप्ति MM/YY से दिखती है?

Q. 57. IS कमांड का इस्तेमाल लिनक्स में सूची देखने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 58. क्विक रिस्पांस कोड (QR Code) का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन को आसान बनाना है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 59. रिमोट एक्सेस का उपयोग दूरस्थ स्थानों से उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटर से जुड़ने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 60. इंटरनेट के लिए मानक प्रोटोकॉल TCP/IP है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 61. डीजी लॉकर में PIN की संख्या 6 डिजिट होती है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 62. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में न्यूनतम Zoom 5% होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 63. अगर आपको 500 लोगों को ईमेल भेजना है तो BCC का उपयोग करना चाहिए?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 64. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अधिकतम Zoom 400 प्रतिशत होता है?
a) True
b) False

Ans: b)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अधिकतम Zoom 500% होता है

Q. 65. Baidu चाइना का सर्च इंजन है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 66. ट्विटर पर 140 सेकंड अर्थात 2 मिनट और 20 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया जा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 67. क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 68. रजिस्टर मेमोरी सबसे तेज और महंगी होती है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 69. एनालिटिकल इंजन का आविष्कार चार्ल्स बैबेज के द्वारा 1834 में किया गया था?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 70. क्या क्रेडिट कार्ड पेट्रोल पंप द्वारा नगद धनराशि के रूप में स्वीकृत हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 71. माइक्रो कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर से ज्यादा शक्तिशाली होता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 72. ईमेल और फैक्स एक समान होते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 73. एक लैपटॉप में एक से अधिक पेनड्राइव लगाई जा सकती है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 74. इंटरनेट बैंकिंग में दो प्रकार का पासवर्ड बनाया जा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)
लॉगइन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड

Q. 75. अगर हम फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो हम उसे डिलीट नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 76. फेसबुक पेज के एक से अधिक एडमिनिस्ट्रेटर हो सकते हैं?
a) True 
b) Fasle

Ans: a)

Q. 77. सभी बैंक ब्रांच का IFSC कोड यूनिक होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 78. एक वायरस कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं होता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 79. RTF का पूरा नाम Rich Text Format है? 
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 3 October 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari